scorecardresearch

Budget 2022 Stock Market Closing: बजट डे पर बाजार मजबूत, सेंसेक्स 848 अंक चढ़ा, निफ्टी 17550 के पार बंद, IT-मेटल शेयरों में रैली

Stock Market Updates in Hindi: बजट के दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.है.

Stock Market Updates in Hindi: बजट के दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
/stock-market-live-blog-in-hindi-news-updates-on-budget-2022-day-bse-nse-what-investors-expect-from-fm-nirmala-sitharaman-fiscal-expenditure-to-tax-reforms

कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते बजट मंथ में बाजार कंसोलिडेशन के फेज में रहा.

Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: बजट के दिन आज शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव बना रहा. इंट्रा-डे में सेंसेक्स 59 हजार और निफ्टी 17600 के पार पहुंच गया.दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बजट पेश होने से पहले अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान था लेकिन बजट पेश होने के बाद पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा. मेटल, आईटी और निजी बैंक के शेयरों में खरीदारी के रूझान से बाजार को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स पर 23 और निफ्टी पर 35 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर सेंसेक्स आज 848.40 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 और निफ्टी 237.00 अंकों की तेजी के साथ 17,576.85 पर बंद हुआ है.

बजट से जुड़े हाइलाइट्स यहां पढ़ें

सेंसेक्स पर एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी

आज सेंसेक्स पर एसबीआई को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा. शुरुआती कारोबार में एसबीआई मजबूत हुआ था लेकिन बजट पेश होने के बाद इसमें बिकवाली शुरू हुई और यह एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. एक दिन इसके भाव ढाई फीसदी से अधिक मजबूती हुई थी. वहीं निफ्टी के ऑटो व पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी आज निफ्टी मेटल में रही और यह 4.49 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 1.40 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.58 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.75 की गिरावट रही.


Advertisment
  • 17:09 (IST) 01 Feb 2022
    सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री

    सेंसेक्स पर आज टाटा स्टील, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एमएंडएम, पॉवरग्रिड और एसबीआई सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 17:08 (IST) 01 Feb 2022
    निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली

    आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टाटा स्टील, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि बीपीसीएल, इंडियन ऑयल और टाटा मोटर्स सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.


  • 15:34 (IST) 01 Feb 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 848.40 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 और निफ्टी 237.00 अंकों की तेजी के साथ 17,576.85 पर बंद हुआ है.


  • 15:32 (IST) 01 Feb 2022
    बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    सेंसेक्स आज 848.40 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 और निफ्टी 237.00 अंकों की तेजी के साथ 17,576.85 पर बंद हुआ है.


  • 14:32 (IST) 01 Feb 2022
    Budget 2022: ब्याज देने में जाएगी सरकार की 20% कमाई, यहां जानें और कहां खर्च होगा देश का खजाना, कैसे होगी उसकी भरपाई

    Budget 2022: सरकार को कहां से कमाई होगी और इनका किन मदों पर खर्च किया जाएगा, इसकी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि विभिन्न योजनाओं के लिए और मंत्रालयों को सरकार ने कितना आवंटन किया है.

    budget2022

    https://hindi.financialexpress.com/budget/budget-2022-revenue-comes-expenditure-goes-union-finance-minsiter-nirmala-sitharaman-pm-narendra-modi-check-minisry-allocation-and-rupee-goes-to-comes-from/2422606/


  • 13:24 (IST) 01 Feb 2022
    बजट से बाजार नाखुश, सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 1000 अंक टूटा, निफ्टी 17400 के नीचे, ये हैं टॉप लूजर्स

    बजट के दिन आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी अब थम गई है. ऐलानों के बाद सेंसेक्स इंट्रा-डे की ऊंचाई से एक हजार अंक कमजोर हो गया तो निफ्टी भी 17400 के नीचे फिसल गया. बजट का ऐलान होने के बाद एसबीआई, मारुति, पॉवर ग्रिड, एमएंडएम और भारती एयरटेल सेंसेक्स पर टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी 50 पर भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, टाटा मोटर्स, एसबीआई और एसबीआई लाइफ में सबसे अधिक बिकवाली हो रही है.


  • 12:46 (IST) 01 Feb 2022
    Budget 2022 For Railways: रेलवे के लिए वित्त मंत्री ने किए अहम ऐलान, बजट में 'वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट' का जिक्र

    रेलवे को बजट से मिली ये सौगातें-

    budget2022 @nsitharaman @narendramodi

    https://hindi.financialexpress.com/budget/budget-2022-union-budget-2021-for-railways-finance-minsiter-nirmala-sitharaman-pm-narendra-modi-assembly-elections-2022/2421138/


  • 12:36 (IST) 01 Feb 2022
    Budget 2022 For Agriculture Sector: किसानों के लिए बजट में अहम एलान,खेती-किसानी में तकनीकी इस्तेमाल को मिलेगा प्रोत्साहन

  • 11:27 (IST) 01 Feb 2022
    SBI में मुनाफावसूली

    शुरुआती कारोबार में एसबीआई एक फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बीएसई पर 542.10 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था लेकिन अब मुनाफावसूली के चलते यह 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 535.70 रुपये के भाव तक फिसल गया.


  • 11:18 (IST) 01 Feb 2022
    हर साल 25000 किमी हाईवे बनाने का लक्ष्य

    हर साल 25000 किमी हाईवे बनाने का लक्ष्य है. इसके अलावा समावेशी विकास बजट में सरकार की प्राथमिकता होगी. देश में उत्पादकता बढ़ाना लक्ष्य होगा. वहीं एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन पर निवेश बढ़ेगा. हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ का खर्च किया जाएगा.: वित्त मंत्री


  • 11:17 (IST) 01 Feb 2022
    बजट के दौरान बाजार ऊपर की ओर

    संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं और शेयर बाजार को टॉनिक मिल रहा. सेंसेक्स 839.57 अंकों की तेजी के साथ 58,853.74 और निफ्टी 244 अंकों के उछाल के साथ 17,583.85 पर पहुंच गया है.


  • 11:09 (IST) 01 Feb 2022
    एलआईसी का आईपीओ जल्द आने की संभावना

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय एलआईसी का जिक्र किया कि इसका आईपीओ जल्द आ सकता है.


  • 10:54 (IST) 01 Feb 2022
    हवाई ईंधन रिकॉर्ड ऊंचाई पर

    अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम बढ़ने के चलते जेट फ्यूल आज 8.5 फीसदी की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) एक महीने में तीन बार बढ़ चुका है जबकि पेट्रोल व डीजल के भाव लगातार 88 दिनों से स्थिर है.


  • 10:32 (IST) 01 Feb 2022
    बाजार में बढ़ी तेजी

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा तेजी है. जबकि निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा तेजी है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी तो मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं.


  • 10:31 (IST) 01 Feb 2022
    बैंक शेयरों में तेजी

    निफ्टी पर बैंक शेयरों में जोरदार तेजी है. इंडेक्स 2 फीसदी या 766 अंक मजबूत हुआ है. इंडसइंड बैंक में 3 फीसदी, ICICI बैंक में करीब 3 फीसदी, कोटक बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. इंडेक्स पर सभी स्टॉक हरे निशान में हैं.


  • 10:27 (IST) 01 Feb 2022
    वित्त मंत्री, 11 बजे पेश करेंगी पेपरलेस बजट

    बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स हिंदी में पाने के लिए यहां जुड़ें-

    budget2022

    https://hindi.financialexpress.com/budget/indian-union-budget-2022-news-live-updates-in-hindi-today-1-february-fm-nirmala-sitharaman-announcements-for-tax-payers-to-farmers-gst-industry-msme-narendra-modi/2422028/


  • 09:18 (IST) 01 Feb 2022
    सेंसेक्स: सभी शेयरों में खरीदारी का रूझान


  • 09:17 (IST) 01 Feb 2022
    बढ़त के साथ हो रहा कारोबार

    सेंसेक्स इस समय 579.62 अंकों की बढ़त के साथ 58,593.79 और निफ्टी 189.60 अंकों की तेजी के साथ 17,529.45 पर है.


  • 09:10 (IST) 01 Feb 2022
    Stocks in Focus: बजट के दिन Adani Ports-Indian Oil समेत इन शेयरों पर फोकस, इंट्रा-डे में एक्सपर्ट्स इन स्टॉक्स पर लगा रहे दांव

    आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-

    stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/budget-2022-indian-oil-tata-motors-maruti-suzuki-adani-ports-auto-shares-tech-mahindra-stocks-in-focus-today-intra-day-suggestions-by-brokerage-firm/2421943/


  • 08:40 (IST) 01 Feb 2022
    कंजम्पशन बढ़ाने के लिए क्लीयर रोडमैप

    Swastika Investmart Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याती का कहना है कि पिछले साल जिस तरह से बजट ग्रोथ ओरिएंटेड था, इस बार भी सरकार से उसी तरह की उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि उम्मीद है कि सरकार अपने फिस्कल एक्सपेंडिचर को हाई बनाए रखेगी. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस रहने की उम्मीद है. उनका कहना है कि हाउसिंग लोन पर टैक्स बेनेफिट बढ़ाने की जरूरत है. वहीं कंजम्पशन को बढ़ाने के लिए क्लीयर रोडमैप की जरूरत है.

    एसेट मोनेटाइजेशन और विनिवेश जैसे मामलों पर बाजार सरकार से और ज्यादा क्लेरिटी की उम्मीद करता है. जहां तक टैक्स की बात है बजट में सरकार या तो STT को हटाए या इसे कम करे. LTCG और STT दोनों का होना निवेशकों के हित में नहीं है. सरकार रियल एस्टेट और ऑटो क्षेत्र के लिए बड़े एलान कर ज्यादा से ज्यादा जॉब देने पर फोकस कर सकती है.


  • 08:39 (IST) 01 Feb 2022
    इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली बनें भारतीय बाजार

    Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि यूनियन बजट अब पेश होने में कम ही दिन रह गया है, ऐसे में हर सेक्टर की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के एलानों पर लगी हैं. भारतीय शेयर बाजार का दायरा धीरे धीरे बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार को कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे निवेशकों के लिए बाजार और ज्यादा इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली बन सके. इसके लिए ट्रांजेक्शन कास्ट को घटाने पर ध्यान देना चाहिए, जो भारत में पहले से ही बहुत ज्यादा है. ट्रांजेक्शन कास्ट घटने पर ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेशक भी भारतीय बाजारों की ओर आकर्षित होंगे.

    एक तो ट्रांजेक्शन कास्ट ज्यादा है, दूसरा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) और सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) की वजह से निवेशकों का सेंटीमेंट और बिगड़ता है. इसलिए बजट में इनपर कुछ राहत की उम्मीद है. उनका कहना है कि आने वाले बजट में STT, स्टांप ड्यूटी और GST पर मिलने वाली राहत डिस्काउंट ब्रोकरेज इंडस्ट्री के लिए भी बड़ा बूस्टर साबित हो सकता है.


  • 08:16 (IST) 01 Feb 2022
    स्पेंडिंग बढ़ा सकती है सरकार

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि सरकार जीडीपी को बूस्ट देने के लिए स्पेंडिंग बढ़ा सकती है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22E के लिए फिस्कल डेफिसिटी GDP का 6.3 फीसदी रह सकता है. सरकार अगर कैपिटल एक्सपेंडिचर अलोकेशन हाई रहता है तो आगे हेल्दी टैक्स रेवेन्यू और विनिवेश में तेजी आने से फिस्कल डेफिसिटी में कमी आएगी.


  • 08:16 (IST) 01 Feb 2022
    बजट ग्रोथ सपोर्टिव होगा!

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी बजट ग्रोथ सपोर्टिव हो सकता है. बजट से ग्रोथ को नई दिशा मिल सकती है. हायर कैपेक्स अलोकेशन के जरिए सरकार ग्रोथ एजेंडा जारी रख सकती है. इससे इन्वेस्टमेंट साइकिल में जहां तेजी आएगी, ज्यादा से ज्यादा नौकरियां क्रिएट करने में भी मदद मिलेगी.


  • 08:16 (IST) 01 Feb 2022
    कब कब रही गिरावट

    2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. बजट वाले दिन सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी. 2018 में 1 फरवरी को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट रही थी. साल 2016 में 29 फरवरी को भी जेटली ने बजट पेश किया. बजट वाले दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ. 17 फरवरी 2014 को पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही. 28 फरवरी 2013 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट रही. 16 मार्च 2012 को पेश होने वाले बजट के दिन सेंसेक्स 1.19 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ.


  • 08:16 (IST) 01 Feb 2022
    बजट डे पर कब कब रही तेजी

    2019 में 1 फरवरी को तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 0.59 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था. 2017 में 1 फरवरी को अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. यह 2010 से 2019 के बीच सबसे ज्यादा था. 2015 में 28 फरवरी को जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी रही. 2011 में 28 फरवरी को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. 2010 में 26 फरवरी को बजट डे पर सेंसेक्स 1.08 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.


  • 08:16 (IST) 01 Feb 2022
    पिछले साल बजट डे पर हाल

    पिछले साल बजट 1 फरवरी को पेश हुआ था. बजट 2021 के दिन शेयर बाजार में तेजी रही है. 1 फरवरी को सेंसेक्स 2314 अंकों यानी 5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ तो निफ्टी में 647 अंकों यानी 4.75 फीसदी रही.


  • 08:13 (IST) 01 Feb 2022
    Union budget 2022 Live in Hindi: वित्त मंत्री आज पेश करेंगी 'बूस्टर' बजट, किस सेक्टर को क्या मिल सकती है सौगात

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करने जा रही हैं. इसे बूस्टर डोज माना जा रहा है क्योंकि वर्ष 2020 में बजट पेश होने के बाद अगले ही महीने कोरोना महामारी का प्रकोप फैल गया था और फिर अगले साल 2021 में भी इसके साये में बजट पेश हुआ और इस साल भी कोरोना महामारी के साये में इसे पेश किया जाएगा. बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स हिंदी में पाने के लिए .यहां जुड़ें-

    https://hindi.financialexpress.com/budget/union-budget-2022-live-news-updates-in-hindi-finance-minister-nirmala-sitharaman-naredra-modi-budget-for-next-financial-year/2420472/


  • 08:07 (IST) 01 Feb 2022
    इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

    आज टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स व स्पेशल इकोनॉमिक जोन, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, इंडियन होटल्स, जुबिलैंट इनग्रेविया, लक्ष्मी आर्गेनिक, मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, पीएंडजी हाइजीन एंड हेल्थकेयर और वीआईपी इंडस्ट्रीज समेत अन्य कंपनियों के नतीजे आएंगे.


  • 08:00 (IST) 01 Feb 2022
    बजट के एक दिन पहले बाजार मजबूत

    वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में शानदार तेजी रही. अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश होने के एक दिन पहले निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. आईटी, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल रही. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी पर 44 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) सेंसेक्स 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 और निफ्टी 237.90 अंकों की तेजी के साथ 17339.85 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-31-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-airtel-kotak-bank-dlf-ntpc-indian-oil-stocks-in-focus-adani-wilmar-ipo-ags-transect-allot/2420223/


  • 08:00 (IST) 01 Feb 2022
    अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स नास्डाक शानदार तेजी के साथ बंद

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) नास्डाक 3.41फीसदी यानी 469.31 अंकों की बढ़त के साथ 14239.88 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.99 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.48 फीसदी की तेजी रही.


  • 07:58 (IST) 01 Feb 2022
    अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स नास्डाक शानदार तेजी के साथ बंद

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) नास्डाक 3.41फीसदी यानी 469.31 अंकों की बढ़त के साथ 14239.88 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.99 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.48 फीसदी की तेजी रही.


  • 07:58 (IST) 01 Feb 2022
    अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स नास्डाक शानदार तेजी के साथ बंद

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) नास्डाक 3.41फीसदी यानी 469.31 अंकों की बढ़त के साथ 14239.88 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.99 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.48 फीसदी की तेजी रही.


  • 07:57 (IST) 01 Feb 2022
    बजट के एक दिन पहले बाजार मजबूत

    वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में शानदार तेजी रही. अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश होने के एक दिन पहले निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. आईटी, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल रही. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी पर 44 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) सेंसेक्स 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 और निफ्टी 237.90 अंकों की तेजी के साथ 17339.85 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-31-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-airtel-kotak-bank-dlf-ntpc-indian-oil-stocks-in-focus-adani-wilmar-ipo-ags-transect-allot/2420223/


  • 07:55 (IST) 01 Feb 2022
    अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स नास्डाक शानदार तेजी के साथ बंद

    अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) नास्डाक 3.41फीसदी यानी 469.31 अंकों की बढ़त के साथ 14239.88 पर बंद हुआ था. यूरोपीय मार्केट्स में एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.99 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 0.48 फीसदी की तेजी रही.


  • 07:55 (IST) 01 Feb 2022
    बजट के एक दिन पहले बाजार मजबूत

    वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में शानदार तेजी रही. अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश होने के एक दिन पहले निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. आईटी, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल रही. सेंसेक्स पर 27 और निफ्टी पर 44 शेयर मजबूत हुए. इसके दम पर एक कारोबारी दिन पहले (31 जनवरी) सेंसेक्स 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 और निफ्टी 237.90 अंकों की तेजी के साथ 17339.85 पर बंद हुआ.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/share-market-today-31-january-live-updates-in-hindi-bse-sensex-nse-nifty-50-rupee-vs-dollar-reliance-voda-idea-airtel-kotak-bank-dlf-ntpc-indian-oil-stocks-in-focus-adani-wilmar-ipo-ags-transect-allot/2420223/


Union Budget 2022 23 Budget 2022 Narendra Modi Stock Market Nirmala Sitharaman Stock Market Investment