scorecardresearch

आधार हाउसिंग फाइनेंस : रिस्क ले सकते हैं तो लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसा, कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव और निगेटिव

Aadhar Housing Finance IPO : आधार हाउसिंग फाइनेंस को अपने कम आय वाले ग्राहकों की साख और एनपीए में बढ़ोतरी से जुड़े जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, कंपनी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाली इंडस्ट्री में काम करती है.

Aadhar Housing Finance IPO : आधार हाउसिंग फाइनेंस को अपने कम आय वाले ग्राहकों की साख और एनपीए में बढ़ोतरी से जुड़े जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, कंपनी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाली इंडस्ट्री में काम करती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Aadhar Housing Finance IPO Details

Aadhar Housing Price Band : कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

Aadhar Housing Finance IPO Open : ब्लैकस्टोन के समर्थन वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Aadhar Housing Finance) आज यानी 8 मई को खुल रहा है. इसे 10 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 3000 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. जबकि 2000 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. प्राइस बैंड के अपर इंड पर वैल्यूएशन 13,000 करोड़ रुपये से अधिक है.

Stocks Tips : चुनावी महीने में फटाफट कमाई का मौका, हर 1 लाख निवेश पर 18 हजार तक हो सकता है फायदा

Advertisment

क्या कहना है एक्सपर्ट और ब्रोकरेज का

Swastika Investmart की हेड आफ वेल्थ शिवानी न्याती का कहना है कि हाई रिस्क इन्वेस्टर्स इस इश्यू को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं. उनका कहना है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस को अपने कम आय वाले ग्राहकों की साख और एनपीए में बढ़ोतरी से जुड़े जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, कंपनी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाली इंडस्ट्री में काम करती है और ब्याज दर में अस्थिरता के प्रति संवेदनशील है. उधार लेने पर आधार हाउसिंग की बहुत ज्यादा निर्भरता के लिए सतर्क अप्रोच की आवश्यकता है. इसलिए, अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में एक्सपोजर चाहने वाले हाई रिस्क इन्वेस्टर्स को लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश करने की सलाह है. 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने भी इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी 2.85 के पी/बी के साथ 19.45x के पी/ई पर वैल्यूड है. इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैप 13,434.7 करोड़ रुपये होगा और नेट वर्थ पर रिटर्न 16.5 फीसदी है. कंपनी एक एचएफसी (Housing Finance Company) है जो भारत में कम आय वाले हाउसिंग सेग्मेंट पर केंद्रित है, जिसमें एक अनुभवी बिजनेस मॉडल के साथ अपने एनालाइज्ड पियर्स के बीच हाइएस्ट एयूएम और नेट वर्थ है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि आईपीओ की कीमत उचित है.

Gold Investment: इस अक्षय तृतीया गोल्‍ड में पैसा लगाना रहेगा मुनाफे का सौदा, कितना मिल सकता है रिटर्न, समझें स्‍ट्रैटेजी

Aadhar Housing Finance IPO GMP

आधार हाउसिंग फाइनेंस का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 22 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर 70 रुपये के प्रीमियम पर है यानी अपर प्राइस बैंड 315 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 385 रुपये है. 

किसके लिए कितना रिजर्व

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्स क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (qualified institutional buyers) के लिए रिजर्व है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (non-institutional investors) के लिए रिजर्व है, जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व है.

‘मई में बेचकर निकल जाएं’! देश में चल रहे हैं चुनाव, क्या स्टॉक मार्केट में अपनानी चाहिए ये रणनीति

कहां होगा फंड का इस्तेमाल 

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल लोन और सामान्य कार्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी कम आय वाले हाउसिंग सेगमेंट पर फोकस कर रही है, जिसका टिकट साइज 15 लाख रुपये से कम है. सितम्बर 2023 में बराबर की कंपनियों के साथ किए गए विश्लेषण के अनुसार कंपनी के पास सबसे ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट और नेट वर्थ है.

कंपनी के बारे में 

आधार हाउसिंग फाइनेंस भारत में कम आय वाले हाउसिंग सेग्मेंट, जिनका टिकट साइज़ 15 लाख रुपये से कम है, पर केंद्रित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. फाइनेंशियल ईयर 2021-23 में किए गए एनालिसिस के अनुसार पियर्स के मुकाबले इस कंपनी के पास हाईएस्ट एसेट अंडर मैनेजमेंट और नेट वर्थ है.

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 2043.52 करोड़, 1322.70 करोड़ और 544.76 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त् वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 1895.17 करोड़, 1194.19 करोड़ और 547.88 करोड़ रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Housing Finance Company Aadhar Housing Finance IPO GMP Aadhar Housing Finance IPO