/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/b3rrJpmhH9DylscSBWLb.jpg)
Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)
Stock Tips for Short Term : थोड़े बहुत उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार हाई लेवल पर बना हुआ है. इस दौरान चुनावी माहौल भी बेहद गर्म है. देश में चल रहे आम चुनाव के नतीजे बाजार के लिए एक बड़ा सेंटीमेंट है. इससे आने वाले दिनों में बाजार के मूवमेंट पर बड़ा असर देखने को मिलेगा. ऐसे मे निवेशकों को सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाने चाहिए. बाजार का वैल्युएशन बढ़ा हुआ है और कोई भी पॉजिटिव या निगेटिव सेंटीमेंट का खासा असर देखने को मिल सकता है.
हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. उनके फंडामेंटल भी मजबूत बने हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में (Short Term Investment) यानी अप्रैल महीने में ही 12 से 17 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं.
Titan : टाइटन का शेयर 7% टूटा, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट, क्या इस मल्टीबैगर की फिकी पड़ रही चमक
Orient Electric
CMP: 230 रुपये
Buy Range: 226-222 रुपये
Stop loss: 216 रुपये
Upside: 7% – 12%
Orient Electric ने वीकली चार्ट पर 224 के लेवल के आस पास से मिड टर्म फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के सभी की मूविंग एवरेज के पार बना हुआ है, जो शॉर्ट टर्म और मिड टर्म में तेजी बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI पॉजिटिव मोमेंटम में है. स्टॉक 1 महीने के अंदर 240-250 का लेवल दिखा सकता है.
GMDC
CMP: 449 रुपये
Buy Range: 445-437 रुपये
Stop loss: 410 रुपये
Upside: 14% –17%
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने डेली चार्ट पर 423 के लेवल के आस पास से इन्वर्टेड हेड एंड सोल्जर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. स्टॉक 1 महीने के अंदर 503-515 का लेवल दिखा सकता है.
BASF India
CMP: 4100 रुपये
Buy Range: 4030-3950 रुपये
Stop loss: 3710 रुपये
Upside: 14% –17%
वीकली चार्ट पर BASF ने 3900 के लेवल के आस पास से राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बना रहा है, जबकि अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. यह स्टॉक में तेजी का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI पॉजिटिव मोमेंटम में है. स्टॉक 1 महीने के अंदर 4550-4650 का लेवल दिखा सकता है.
‘मई में बेचकर निकल जाएं’! देश में चल रहे हैं चुनाव, क्या स्टॉक मार्केट में अपनानी चाहिए ये रणनीति
Indiamart Intermesh
CMP: 2800 रुपये
Buy Range: 2780-2726 रुपये
Stop loss: 2598 रुपये
Upside: 11% –16%
डेली चार्ट पर INDIAMART ने 2700 के लेवल के आस पास से सिमेट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का मजबूत बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है. यह स्टॉक में तेजी आने का संकेत देता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. ब्रेकआउट के बाद स्टॉक में तेजी आई और इसने 2768 के लेवल पर 200 डे सिंपल मूविंग एवरेज को रीटेस्ट किया और इसे सपोर्ट लेवल हासिल किया. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. स्टॉक 1 महीने के अंदर 3060-3185 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)