scorecardresearch

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने किया निराश, लिस्टिंग पर न फायदा हुआ न नुकसान, क्‍या बेच दें शेयर

Aadhar Housing Finance Listing : कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 315 रुपये की तुलना में 314.30 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 70 पैसे का नुकसान हुआ है.

Aadhar Housing Finance Listing : कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 315 रुपये की तुलना में 314.30 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 70 पैसे का नुकसान हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Aadhar Housing Finance Listing Today

Aadhar Housing Outlook : आधार हाउसिंग फाइनेंस को अपने कम आय वाले ग्राहकों की साख और एनपीए में बढ़ोतरी से जुड़े जोखिमों का सामना करना पड़ता है. (Pixabay)

Aadhar Housing Finance Listing Today : ब्लैकस्टोन के समर्थन वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) के स्‍टॉक की आज लिस्टिंग सुस्‍त रही है. कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 315 रुपये की तुलना में 314.30 रुपये पर लिस्‍ट (Aadhar Housing Finance Stock Price) हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 70 पैसे का नुकसान हुआ है. लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में इसे लेकर ठीक ठाक क्रेज था. वहीं इसे निवेशकों की ओर से भी मजबूत रिस्‍पांस मिला था. लेकिन बाजार में जारी वोलेटिलिटी के चलते आधार हाउसिंग की लिस्‍टंग कमजोर रही. सवाल उठता है कि निवेशकों को क्‍या करना चाहिए. बता दें कि आईपीओ का साइज 3000 करोड़ रुपये था, जबकि प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर. 

TBO TEK की शेयर बाजार में दमदार एंट्री, निवेशकों को लिस्टिंग पर 50% मिल गया रिटर्न

Advertisment

Aadhar Housing IPO : 26.76 गुना हुआ था सब्सक्राइब

आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ ओवरआल 26.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 76.42 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 17.33 गुना भरा है. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 2.58 गुना भरा है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 6.88 गुना भरा है.

BJP के खिलाफ किसी लहर का संकेत या 2019 जैसा ही होगा रिजल्ट, वोलेटिलिटी इंडेक्स 1 महीने में 90% बढ़ा

कंपनी का कैसा है आउटलुक 

Swastika Investmart की हेड आफ वेल्थ शिवानी न्याती का कहना है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस को अपने कम आय वाले ग्राहकों की साख और एनपीए में बढ़ोतरी से जुड़े जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा, कंपनी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाली इंडस्ट्री में काम करती है और ब्याज दर में अस्थिरता के प्रति संवेदनशील है. उधार लेने पर आधार हाउसिंग की बहुत ज्यादा निर्भरता के लिए सतर्क अप्रोच की आवश्यकता है. इसलिए, अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में एक्सपोजर चाहने वाले हाई रिस्क इन्वेस्टर्स के लिए ही विकल्‍प सही है. 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी 2.85 के पी/बी के साथ 19.45x के पी/ई पर वैल्यूड है. इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैप 13,434.7 करोड़ रुपये होगा और नेट वर्थ पर रिटर्न 16.5 फीसदी है. कंपनी एक एचएफसी है जो भारत में कम आय वाले हाउसिंग सेग्मेंट पर केंद्रित है, जिसमें एक अनुभवी बिजनेस मॉडल के साथ अपने एनालाइज्ड पियर्स के बीच हाइएस्ट एयूएम और नेट वर्थ है.  

Zomato के शेयर में मिल सकता है 37% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, क्या है वजह

कहां होगा फंड का इस्तेमाल 

कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल लोन और सामान्य कार्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी कम आय वाले हाउसिंग सेगमेंट पर फोकस कर रही है, जिसका टिकट साइज 15 लाख रुपये से कम है. सितम्बर 2023 में बराबर की कंपनियों के साथ किए गए विश्लेषण के अनुसार कंपनी के पास सबसे ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट और नेट वर्थ है.

कंपनी के बारे में 

आधार हाउसिंग फाइनेंस भारत में कम आय वाले हाउसिंग सेग्मेंट, जिनका टिकट साइज़ 15 लाख रुपये से कम है, पर केंद्रित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. फाइनेंशियल ईयर 2021-23 में किए गए एनालिसिस के अनुसार पियर्स के मुकाबले इस कंपनी के पास हाईएस्ट एसेट अंडर मैनेजमेंट और नेट वर्थ है.वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 2043.52 करोड़, 1322.70 करोड़ और 544.76 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त् वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 1895.17 करोड़, 1194.19 करोड़ और 547.88 करोड़ रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Aadhar Housing Finance Stock Price Aadhar Housing Finance Listing