scorecardresearch

TBO TEK की शेयर बाजार में दमदार एंट्री, निवेशकों को लिस्टिंग पर 50% मिल गया रिटर्न

TBO TEK Strong Listing : टीबीओ टेक का स्‍टॉक आज बीएसई पर अपने इश्‍यू प्राइस 875 रुपये की तुलना में 1380 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी का फायदा हुआ है.

TBO TEK Strong Listing : टीबीओ टेक का स्‍टॉक आज बीएसई पर अपने इश्‍यू प्राइस 875 रुपये की तुलना में 1380 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी का फायदा हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
TBO TEK Latest Stock Price Today

TBO TEK Stock Price : टीबीओ टेक के आईपीओ में शेयर पाने वाले सफल निवेशकों की आज लिस्टिंग पर जेब भर गई है. (Pixabay)

TBO TEK IPO Listing Today : ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक (TBO TEK IPO) का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो गया. बाजार में जारी वोलेटिलिट के बाद भी इस स्‍टॉक की लिस्टिंग बंपर (TBO TEK Strong Listing) रही है. टीबीओ टेक का स्‍टॉक बीएसई पर अपने इश्‍यू प्राइस 875 रुपये की तुलना में 1380 रुपये पर लिस्‍ट (TBO TEK Stock Price) हुआ. यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी का फायदा है. आईपीओ में सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इसका जीएमपी हाई था. वहीं इसे निवेशकों की ओर से हाई सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. सवाल यह है कि लिस्टिंग के बाद क्‍या करना चाहिए. कंपनी का आउटलुक कैसा है.  

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने किया निराश, लिस्टिंग पर न फायदा हुआ न नुकसान, क्‍या बेच दें शेयर

Advertisment

TBO TEK IPO : 86.69 गुना हुआ था सब्सक्राइब 

TBO TEK का आईपीओ ओवरआल 86.69 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 25.72 गुना भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्साा रिजर्व था और यह ओवरआल 125.51 गुना भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 50.60 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 17.81 गुना भरा है. बता दें कि आईपीओ का साइज 1551 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने 875-920 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड तय किया था. 

BJP के खिलाफ किसी लहर का संकेत या 2019 जैसा ही होगा रिजल्ट, वोलेटिलिटी इंडेक्स 1 महीने में 90% बढ़ा

कंपनी का क्‍या है आउटलुक 

Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्‍थ, शिवानी न्‍याती का कहना है कि टीबीओ टेक, एक लीडिंग ट्रैवल डिस्‍ट्रीब्‍यूशन प्‍लेटफॉर्म, अपने मॉड्यूलर और स्केलेबल मालिकाना टेक्‍नोलॉजी प्लेटफॉर्म के साथ खड़ा है. यह कंपनी को कैपिटल-एफिशिएंट बिजनेस मॉडल पर काम करते हुए वैल्‍युएबल डाटा एसेट्स का लाभ उठाने की अनुमति देता है. पिछले 2 वित्‍त वर्ष में लगातार ग्रोथ के साथ, टीबीओ टेक ने वित्त वर्ष 2021 के बाद एक मजबूत फाइनेंशियल टर्नअराउंड का प्रदर्शन किया है. हालांकि, संभावित जोखिम पर सावधानीपूर्वक विचार करने की जरूरत है. कंपनी सीमित संख्या में सप्‍लायर्स और थर्ड पार्टी सिस्‍टम पर निर्भर करती है, जो कमजोरियां पैदा कर सकती हैं. इसके अलावा, टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री खुद बाहरी फैक्‍टर्स के प्रति अत्यधिक संवेदनशील और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है. 

Zomato के शेयर में मिल सकता है 37% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, क्या है वजह

कंपनी के बारे में 

टीबीओ टेक ग्लोअल ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में एक लीडिंग यात्रा वितरण प्लेटफॉर्म है. यह अपने कस्टमर्स को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार ट्रैवल इन्वेंट्री ऑफर करता है. साथ ही यह विदेशी मुद्रा सहायता और करेंसी की वाइड रेंज पेश करता है. खरीदारों के लिए यह वन स्टॉप सॉल्यूशन है जो उन्हें दुनिया भर के डेस्टिनेशन खोजने, यात्रा करने और बुक करने में मदद करता है. यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं दे रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

TBO TEK Strong Listing TBO TEK Stock Price