scorecardresearch

Adani Energy Q3 Results : अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स के नतीजों का एलान, मुनाफा 72.91% बढ़कर 561.78 करोड़ रुपये हुआ

Adani Energy Q3FY25 Results: अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 72.91% बढ़कर 561.78 करोड़ रुपये हो गया है.

Adani Energy Q3FY25 Results: अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 72.91% बढ़कर 561.78 करोड़ रुपये हो गया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Adani Wilmar Q3 result, Adani Wilmar profit, edible oil sales growth, Adani Wilmar revenue, Q3 earnings Adani Wilmar

Adani Energy Solutions Results: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. (File Photo : PTI)

Adani Energy Solutions Q3FY25 Results:  अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा 561.78 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के 324.90 करोड़ रुपये के मुकाबले 72.91% ज्यादा है. यह जानकारी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.

EBITDA में 39.2% की बढ़ोतरी

कंपनी की परिचालन से होने वाली आय (revenue from operations) 5830.26 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि के 4562.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.78% ज्यादा है. इसके अलावा, कंपनी की ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई (EBITDA) 39.2% बढ़कर 2215.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. यह कमाई पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,527.2 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

Also read : Jobs in High Court : क्लर्क के 129 पदों पर बॉम्बे हाईकोर्ट में खुली भर्ती ; यहां करें ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट, योग्यता समेत हर डिटेल

मार्जिन 36.5% रहा

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 36.5 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 33.5 प्रतिशत था. कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 6,000.39 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 4,824.42 करोड़ रुपये थी. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का परिचालन से होने वाला राजस्व 27.78 प्रतिशत बढ़कर 5,830.26 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,562.73 करोड़ रुपये था.

Also read : SBI Har Ghar Lakhpati : क्या है SBI की हर घर लखपति योजना? 1 लाख रुपये पाने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश

3 गुना से ज्यादा बढ़कर 54,761 करोड़ हुई बन रहे प्रोजेक्ट्स की वैल्यू

कंपनी ने बताया कि इस साल अब तक पांच नए प्रोजेक्ट्स हासिल किए जा चुके हैं. इसके साथ, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स (under-construction project pipeline) की कुल वैल्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 54,761 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्त वर्ष की शुरुआत में 17,000 करोड़ रुपये थी.

Also read : NFO Review : एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में मोमेंटम इनवेस्टिंग पर जोर, क्या है इसका मतलब, किनके लिए सही है इसमें निवेश

स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन और एनर्जी डिमांड

कंपनी ने बताया है कि स्मार्ट मीटर का इंस्टालेशन तेजी से किया जा रहा है. फिलहाल प्रति दिन औसतन 15,000 मीटर लगाए जा रहे हैं, और अगले तिमाही तक यह संख्या बढ़कर 20,000 मीटर प्रति दिन हो जाने की उम्मीद है. मुंबई सर्कल (AEML) में इस तिमाही एनर्जी डिमांड (बेची गई यूनिट्स) सालाना आधार पर 3% बढ़ी, जबकि मुंद्रा यूटिलिटी (MUL) में यह वृद्धि 30% दर्ज की गई. कंपनी के शेयर NSE पर 2.30 रुपये यानी करीब 0.29% बढ़कर 805.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. 

Adani Group Gautam Adani Adani Adani Energy Solutions