/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/22/py6Z3ifPMgOH9SEbvjZ8.jpg)
Momentum Investing : मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक ऐसा स्ट्रैटेजी है जो उन स्टॉक्स पर ध्यान केंद्रित करता है जिनकी कीमत में हाल के समय में लगातार तेजी आई है. (Image : Pixabay)
Axis Nifty500 Momentum 50 Index Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड लॉन्च किया है जिसका नाम एक्सिस निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो Nifty500 Momentum 50 TRI को ट्रैक करेगा. यह नया फंड ऑफर (NFO) 24 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा. यह फंड उन निवेशकों को ध्यान में रखकर पेश की जा रही है, जो बाजार में मोमेंटम-आधारित इनवेस्टमेंट से फायदा उठाना चाहते हैं.
एक्सिस Nifty500 Momentum 50 Index Fund NFO की निवेश रणनीति
एक्सिस म्यूचुअल फंड का NFO पिछले 6 से 12 महीनों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स को चुनकर उनमें निवेश करेगा. इसके लिए स्कीम के फंड मैनेजर Nifty500 Momentum 50 TRI को ट्रैक करेंगे. इस NFO का उद्देश्य उन इनवेस्टर्स को ट्रेंड-आधारित निवेश का लाभ देना है, जो इक्विटी में पैसे लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं और मार्केट के मोमेंटम पर आधारित स्टॉक सेलेक्शन में दिलचस्पी रखते हैं.
क्या है मोमेंटम इन्वेस्टिंग का मतलब?
मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक ऐसी स्ट्रैटेजी है जो उन स्टॉक्स पर फोकस करती है जिनकी कीमतों में हाल के समय में लगातार तेजी आई है. Nifty500 Momentum 50 Index भारत के अलग-अलग सेगमेंट यानी लार्ज, मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स में से सबसे बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले 50 स्टॉक्स का सेलेक्शन करता है. मोमेंटम इन्वेस्टिंग के इस एप्रोच की वजह से स्टॉक सेलेक्शन काफी निष्पक्ष तरीके से होने की उम्मीद रहती है, जिस पर फंड मैनेजर्स की सोच या पसंद-नापसंद का कोई असर नहीं पड़ता है.
एक्सिस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार ने कहा, "इस नए फंड लॉन्च के साथ, हमारा उद्देश्य निवेशकों को भारत के सबसे संभावित मोमेंटम-ड्रिवन स्टॉक्स में निवेश के लिए एक सरल और कॉस्ट-इफेक्टिव विकल्प मुहैया कराना है."
किनके लिए सही है यह NFO?
यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो अपने पोर्टफोलियो में मोमेंटम स्ट्रैटेजी को शामिल करना चाहते हैं. साथ ही इस रणनीति को फॉलो करने के दौरान स्टॉक्स के सेलेक्शन में सामने आने वाली मुश्किलों से बचना चाहते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए मोमेंटम इनवेस्टिंग का यह पैसिव इन्वेस्टमेंट ऑप्शन एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसमें निवेश की लागत भी कम रहती है. NFO लॉन्च के मौके पर एक्सिस म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर आशीष गुप्ता ने कहा कि "यह फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से निवेशकों को एक मजबूत विकल्प दे सकता है."
NFO से जुड़ी जरूरी जानकारियां
सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख : 24 जनवरी 2025
सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख : 7 फरवरी 2025
मिनिमम इनवेस्टमेंट : 100 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में
रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
फंड मैनेजर्स: कार्तिक कुमार और सचिन रेलेकर
एग्ज़िट लोड:
15 दिनों के अंदर रिडेम्प्शन पर 0.25%
15 दिनों के बाद रिडेम्प्शन पर कोई लोड नहीं
निवेश पर फैसला करने से पहले ध्यान दें
Axis Nifty500 Momentum 50 Index Fund उन निवेशकों के लिए है जो मोमेंटम-आधारित इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी को अपनाना चाहते हैं. और इसके लिए कम लागत वाला ऑप्शन खोज रहे हैं. लेकिन निवेशकों को याद रखना चाहिए कि किसी भी इक्विटी फंड की तरह ही इस फंड के साथ भी मार्केट रिस्क जुड़ा हुआ है. साथ ही मोमेंटम आधारित इंडेक्स फंड होने की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान, इस फंड के प्रदर्शन में भी काफी उथल-पुथल होने की आशंका रहेगी. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की सेक्टोरल या थीम आधारित स्कीम्स को आम तौर पर फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप जैसी डायवर्सिफाइड और ब्रॉड बेस्ड स्कीम के मुकाबले ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है. इसलिए छोटे निवेशकों को उनमें निवेश से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लेना चाहिए.
स्कीम से जुड़े रिस्क को समझने के बाद भी जो निवेशक इस NFO में पैसे लगाना चाहते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इक्विटी फंड में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट ही बेहतर माना जाता है. साथ बाजार की उथल-पुथल के असर को कम करने के लिए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करना बेहतर माना जाता है.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से जुड़े फैसले सेबी से मान्यता प्राप्त इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)