scorecardresearch

SBI Har Ghar Lakhpati : क्या है SBI की हर घर लखपति योजना? 1 लाख रुपये पाने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश

SBI Har Ghar Lakhpati RD Scheme : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने की 'हर घर लखपति,' योजना का उद्देश्य छोटे निवेशकों को हर महीने नियमित बचत के जरिये 1 लाख रुपये जमा करने का मौका देना है.

SBI Har Ghar Lakhpati RD Scheme : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने की 'हर घर लखपति,' योजना का उद्देश्य छोटे निवेशकों को हर महीने नियमित बचत के जरिये 1 लाख रुपये जमा करने का मौका देना है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SBI, SBI Scheme, SBI Interest Rate, SBI Har Ghar Lakhpati RD scheme, Har Ghar Lakhpati RD interest rates, SBI recurring deposit scheme, small investment plan SBI, Har Ghar Lakhpati monthly deposit, एसबीआई हर घर लखपति योजना, हर घर लखपति आरडी ब्याज दरें, एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम, छोटे निवेश के बड़े फायदे, एसबीआई हर घर लखपति मासिक निवेश

SBI Har Ghar Lakhpati : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 'हर घर लखपति' योजना के जरिये छोटी-छोटी बचत से बड़ी रकम जुटाई जा सकती है. (Image : Freepik)

SBI Har Ghar Lakhpati RD Scheme : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बचत करने वालों के लिए एक खास योजना, 'हर घर लखपति,' शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य छोटे निवेशकों को हर महीने नियमित रूप से पैसे जमा करके 1 लाख रुपये या उससे अधिक फंड बनाने का मौका देना है. इसमें आप हर महीने 600 रुपये से भी कम जमा करके 10 साल में लखपति बन सकते हैं. यह योजना उन लोगों के लिए है, जो एक अनुशासित निवेश योजना के जरिए बिना जोखिम के फिक्स रिटर्न चाहते हैं.

SBI की हर घर लखपति योजना कैसे काम करती है?

SBI की हर घर लखपति योजना, एक विशेष प्रकार की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना है. इसमें ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित रकम जमा करनी होती है, और योजना की अवधि पूरी होने पर ब्याज समेत एक निश्चित रकम मिलती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को छोटे-छोटे मासिक निवेश से बड़ी रकम जुटाने का अवसर देना है. रिकरिंग डिपॉजिट (RD) ऐसी बचत योजना को कहते हैं, जिसमें ग्राहक हर महीने एक निश्चित रकम जमा करते हैं. इस जमा रकम पर बैंक ब्याज प्रदान करता है, जो तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है.

Advertisment

Also read : NFO Review : एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में मोमेंटम इनवेस्टिंग पर जोर, क्या है इसका मतलब, किनके लिए सही है इसमें निवेश

SBI की हर घर लखपति योजना की ब्याज दरें

SBI की हर घर लखपति योजना के तहत सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन्स) के लिए लागू ब्याज दरें अलग-अलग हैं. योजना का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल से लेकर 10 साल तक है. यानी यह मैच्योरिटी पीरियड 3 साल, 4 साल, 5 साल, 6 साल, 7 साल, 8 साल, 9 साल या 10 साल में कुछ भी हो सकता है. इनमें से हर अवधि के लिए ब्याज की दरें तय हैं. ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट का खाता खोलते समय ही अपना मैच्योरिटी पीरियड तय करना होता है और उन्हें उसी हिसाब से ब्याज मिलता है. समय से पहले पैसे निकालने या खाता बंद करने पर मामूली जुर्माना देना पड़ सकता है. फिलहाल SBI की हर घर लखपति योजना की ब्याज दरें इस प्रकार हैं : 

  • सामान्य नागरिकों के लिए: 3 और 4 साल की अवधि के लिए 6.75% और अन्य अवधि के लिए 6.50% ब्याज दर.

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 3 और 4 साल की अवधि के लिए 7.25% और अन्य अवधि के लिए 7.00% ब्याज दर.

My alt text

Also read : Investing in US Market : भारत में रहने वाले कैसे कर सकते हैं अमेरिकी बाजार में निवेश? क्या हैं इसके फायदे और चुनौतियां

सामान्य नागरिकों को 1 लाख रुपये के लिए कितना निवेश करना होगा?

अगर आप सामान्य नागरिक हैं, तो SBI की हर घर लखपति योजना में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए जरूरी मंथली इनवेस्टमें इस प्रकार है:

  • 3 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 6.75% ब्याज दर के साथ 2,502 रुपये प्रति माह.

  • 4 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 6.75% ब्याज दर के साथ 1,812 रुपये प्रति माह.

  • 5 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 6.50% ब्याज दर के साथ 1,409 रुपये प्रति माह.

  • 10 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 6.50% ब्याज दर के साथ 593 रुपये प्रति माह.

Also read : Budget 2025 : फूड, फर्टिलाइजर और रसोई गैस सब्सिडी का खर्च 4.1 लाख करोड़ पर पहुंचने के आसार, बजट में 8% तक हो सकती है हिस्सेदारी

वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख रुपये के लिए कितना निवेश करना होगा?

सीनियर सिटिजन्स यानी वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस योजना में मंथली इनवेस्टमेंट की रकम थोड़ी कम होती है, क्योंकि उन्हें अधिक ब्याज मिलता है:

  • 3 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 7.25% ब्याज दर के साथ 2,482 रुपये प्रति माह.

  • 4 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 7.25% ब्याज दर के साथ 1,793 रुपये प्रति माह.

  • 5 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 7.00% ब्याज दर के साथ 1,391 रुपये प्रति माह.

  • 10 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए : 7.00% ब्याज दर के साथ 576 रुपये प्रति माह.

Also read : Small Cap Champion: 10 साल के रिटर्न में चैंपियन है देश का सबसे 'बड़ा' स्मॉल कैप फंड, 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना किए पैसे

यहां दी गई जानकारी 1 लाख रुपये के टारगेट फंड के लिए है, लेकिन आप SBI की हर घर लखपति योजना में अपना एकाउंट खोलते समय अपने लक्ष्य और सेविंग की क्षमता के हिसाब से इससे ज्यादा कॉर्पस जमा करने के लिए भी खाता खोल सकते हैं. आपके लक्ष्य के हिसाब से मंथली कंट्रीब्यूशन की सटीक जानकारी आपको खाता खोलते समय बैंक अधिकारी दे देंगे.

Also read : Sukanya Samriddhi Yojana के 10 साल पूरे, कैसे इस स्कीम से तैयार कर सकते हैं 70 लाख का फंड, क्या है इसकी सबसे बड़ी खासियत

किन्हें करना चाहिए इस योजना में निवेश?

SBI की हर घर लखपति योजना उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद है, जो नियमित आय वाले हैं और हर महीने छोटी-छोटी रकम बचाकर ठीक-ठाक रकम जमा करना चाहते हैं. अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में आपके पैसे बाजार के जोखिमों से बचे रहते हैं और आपको फिक्स्ड रिटर्न मिलता है. पहली बार निवेश करने वालों, छात्रों, छोटी बचत करने वालों से लेकर सीनियर सिटिजन्स तक, सबके लिए यह स्कीम अच्छा विकल्प बन सकती है. अगर आप बिना जोखिम के अनुशासित ढंग से निवेश करना चाहते हैं, तो यह योजना आपकी प्रायोरिटी में शामिल हो सकती है. 

Sbi State Bank Of India RD Recurring Deposit