scorecardresearch

Jobs in High Court : क्लर्क के 129 पदों पर बॉम्बे हाईकोर्ट में खुली भर्ती ; यहां करें ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट, योग्यता समेत हर डिटेल

Job Vacancy for Clerks in High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वैकेंसी में 124 पद सेलेक्ट लिस्ट और 31 वेट लिस्ट के होंगे.

Job Vacancy for Clerks in High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वैकेंसी में 124 पद सेलेक्ट लिस्ट और 31 वेट लिस्ट के होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IB ACIO II, Executive Recruitment 2025, IB 3717 Vacancy, IB 3717 Recruitment, Jobs, Vacancy, Career, Job Vacancy

Jobs in Bombay High Court : बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. (Image : Pixabay)

Job Vacancy for Clerks in Bombay High Court : बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों में से 124 पद चयन सूची (Select List) और 31 पद प्रतीक्षा सूची (Wait List) में शामिल होंगे. आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. एप्लीकेशन सबमिट करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2025 है. यह भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट के प्रधान कार्यालय मुंबई में की जाएगी.

क्लर्क भर्ती के पद और वेतनमान

इस भर्ती में कुल 129 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 5 पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं. सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को S-10 पे मैट्रिक्स के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये प्रति माह के वेतनमान के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

Advertisment

Also read : SBI Har Ghar Lakhpati : क्या है SBI की हर घर लखपति योजना? 1 लाख रुपये पाने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश

आयु सीमा (Age Limit)

  • सामान्य वर्ग: 18 से 38 वर्ष.
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग: 18 से 43 वर्ष.
  • हाईकोर्ट या सरकारी कर्मचारी: न्यूनतम 18 वर्ष (अधिकतम आयु सीमा नहीं).

Also read : NFO Review : एक्सिस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में मोमेंटम इनवेस्टिंग पर जोर, क्या है इसका मतलब, किनके लिए सही है इसमें निवेश

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आवश्यक है. कानून की डिग्री रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसर और दूसरे जरूरी सॉफ़्टवेयर, मसलन M.S. Word, Open Office का इस्तेमाल करना अच्छी तरह आना चाहिए.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जो केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 400 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

Also read : Investing in US Market : भारत में रहने वाले कैसे कर सकते हैं अमेरिकी बाजार में निवेश? क्या हैं इसके फायदे और चुनौतियां

3 स्टेप्स में होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेप्स में किया जाएगा:

1. स्क्रीनिंग टेस्ट 

स्क्रीनिंग टेस्ट कुल 90 अंकों का होगा. इसमें अंग्रेजी, मराठी, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, अंकगणित और कंप्यूटर से जुड़े प्रश्न होंगे. इसमें पास होने के लिए कम से कम अंक (Minimum passing marks) 45 रखा गया है.

2. टाइपिंग टेस्ट

टाइपिंग टेस्ट के दौरान 400 शब्दों की टाइपिंग के लिए 10 मिनट दिए जाएंगे. यह टेस्ट कुल 20 अंकों का है, जिसमें पास होने के लिए जरूरी अंक 10 है. 

3. वाइवा-वॉइस (इंटरव्यू)

वाइवा-वॉइस या इंटरव्यू कुल 40 अंकों का होगा, जिसमें पास होने के लिए जरूरी मिनिमम नंबर (Minimum passing marks) 16 रखा गया है.

Also read : Budget 2025 : फूड, फर्टिलाइजर और रसोई गैस सब्सिडी का खर्च 4.1 लाख करोड़ पर पहुंचने के आसार, बजट में 8% तक हो सकती है हिस्सेदारी

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

  1. आवेदन केवल बॉम्बे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइटbombayhighcourt.nic.in पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं.

  2. आवेदन के लिए नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा.

  3. आवेदन जमा करने के बाद प्रिंटआउट लेकर उसे अपने रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रखें.

Also read : Small Cap Champion: 10 साल के रिटर्न में चैंपियन है देश का सबसे 'बड़ा' स्मॉल कैप फंड, 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना किए पैसे

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन की शुरुआत: 22 जनवरी 2025.

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 5 फरवरी 2025.

  • परीक्षा और अन्य चरणों की जानकारी: बॉम्बे हाईकोर्ट की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट होगी.

बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क पद पर भर्ती के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. अगर आप आवश्यक योग्यता और पात्रता रखते हैं, तो फौरन आवेदन कर सकते हैं. यह बात ध्यान में रखें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2025 है. इसके लिए वेबसाइट पर दिया गया लिंक 5 फरवरी को शाम 5 बजे बंद हो जाएगा.

Bombay High Court