scorecardresearch

अडानी एंटरप्राइजेज: हिंडनबर्ग की मार के बाद 200% चढ़ा स्टॉक, जेफरीज ने दिया 3800 रु का टारगेट

Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज ने शुरुआत से ही बंदरगाहों, बिजली, सीजीडी, ट्रांसमिशन और एफएमसीजी में इंडस्‍ट्री-लीडिंग बिजनेस को डेवलप और उन्हें लिस्‍ट किया है, जिसमें डीमर्जर भी शामिल है.

Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज ने शुरुआत से ही बंदरगाहों, बिजली, सीजीडी, ट्रांसमिशन और एफएमसीजी में इंडस्‍ट्री-लीडिंग बिजनेस को डेवलप और उन्हें लिस्‍ट किया है, जिसमें डीमर्जर भी शामिल है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SEBI show cause notice to Adani firms

Buy Adani Enterprises: ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) में 3800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है (Reuters)

Adani Enterprises Stocks Outlook: गौतम अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज हिंडनबर्ग की मार से तेजी से उबरा है. 1 साल से भी कम समय में स्टॉक में करीब 200 फीसदी की तेजी आई है और यह प्री हिंडनबर्ग रिपोर्ट के लेवल पर पहुंच रहा है. कंपनी का बिजनेस मजबूत है, बैलेंसशीट में लगातार बढ़ोतरी आ रही है और आगे कैपेक्स की खासी गुंजाइश है. कंपनी एयरपोर्ट्स, न्‍यू एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर, सड़कों और कॉपर में नए बिजनेस का निर्माण कर रही है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज अडानी ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी पर बुलिश है और इसे आकर्षक कैपेक्स थीम वाला स्टॉक बताया है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए भारी भरकम टारगेट दिया है. शेयर 28 फरवरी 2023 को 1103 रुपये पर था, जो आज ट्रेडिंग में 3250 रुपये (Adani Enterprises Share Price) पर पहुंच गया. 

M&M: महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए बुलिश, हाई टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग

आकर्षक कैपेक्‍स साइकिल थीम

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) में 3800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है और इसे आकर्षक कैपेक्‍स साइकिल थीम बताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अडानी एंटरप्राइजेज भारत का लीडिंग बिजनेस इनक्यूबेटर है, जिसने कई इंडस्‍ट्री-लीडिंग बिजनेस को सफलतापूर्वक बढ़ाया और अलग किया है. एयरपोर्ट और ग्रीन हाइड्रोजन के नए बिजनेस के साथ, उम्मीद है कि FY24-FY28 के दौरान कंपनी का EBITDA करीब 3 गुना बढ़ जाएगा. कंपनी भारत में न्‍यू एनर्जी/सस्‍टेनिबिलिटी, एयरपोर्ट्स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, डिजिटलाइजेशन और इंपोर्ट सबस्‍टीट्यूशन में मजबूत इंडस्‍ट्री के अनुकूल परिस्थितियों पर सवार है. आने वाले दिनों में शेयर 3800 रुपये तक का भाव दिखा सकता है. 

FD vs PPF vs Gold vs Equity: 10, 20, 30 साल में स्मॉल सेविंग्स पर भारी पड़ा गोल्ड, इक्विटी को टक्कर

मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो यह गौतम अडानी ( Gautam Adani) ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है और इसने शुरुआत से ही बंदरगाहों, बिजली, सीजीडी, ट्रांसमिशन और एफएमसीजी में इंडस्‍ट्री-लीडिंग (आत्मनिर्भर) बिजनेस को विकसित किया है और उन्हें लिस्‍ट किया है, जिसमें डीमर्जर भी शामिल है. कंपनी एयरपोर्ट्स, न्‍यू एनर्जी/ग्रीन हाइड्रोजन (जीएच2), डेटा सेंटर, सड़कों और कॉपर में नए बिजनेस का निर्माण कर रही है, जिनमें से कुछ अगले दशक में डिमर्जर (वैल्‍यू अनलॉकिंग) का रास्ता भी खोज लेंगे.

SIP+SWP की डबल स्ट्रैटेजी: 60 के बाद होगा ठाठ, हर महीने मिलेगी मोटी रकम

बैलेंसशीट मजबूत

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है और कैपेक्‍स में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. अनुमान के अनुसार FY24-28 (बनाम FY24e: USD 3-3.5 बिलियन) में सालाना USD 5-7 बिलियन कैपेक्‍स दिख सकता है, क्योंकि कंपनी नए बिजनेस का निर्माण करती है. अडानी एंटरप्राइजेज के लिए नेट डेट  और EBITDA (ओआई सहित) वित्त वर्ष 2014-18 में 6x+ औसत से घटकर वित्त वर्ष 2023 में 3.2x हो गया, और बीएस फिर से कैपेक्‍स के लिए तैयार है. जबकि नेट उेट और EBITDA निकट अवधि में फिर से 6 गुना तक पहुंच सकता है. बिजनेस लेवल पर फंड रेज के अवसर आंशिक रूप से इसे कम कर सकते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Adani Enterprises Share Price Adani Enterprises Adani Group Gautam Adani