scorecardresearch

Bajaj Housing Finance के स्टॉक ने डेब्यू पर डबल कर दिया पैसा, निवेशकों को 115% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें

Bajaj Housing Finance Stock : यह स्टॉक बाजार में 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 70 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा डबल हो गया. उन्हें 115 फीसदी रिटर्न मिल गया है.

Bajaj Housing Finance Stock : यह स्टॉक बाजार में 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 70 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा डबल हो गया. उन्हें 115 फीसदी रिटर्न मिल गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC MF Multi Asset Allocation Fund, एलआईसी म्यूचुअल फंड, LIC Mutual Fund, न्‍यू फंड ऑफर, NFO, एलआईसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

Blockbuster IPO : बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का साइज 6560 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों ने 3,23,790.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. (Pixabay)

Bajaj Housing Finance Stock Price Today : देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के स्टॉक ने आज 16 सितंबर को अपने शेयर बाजार में डेब्यू (Bajaj Housing Finance Stock Market Listing)पर निवेशकों को खुश कर दिया है. यह स्टॉक बाजार में 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 70 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा डबल हो गया. उन्हें 115 फीसदी रिटर्न मिल गया है.  इस आईपीओ को अमाउंट के मामले में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. फिलहाल इस आईपीओ में जिन्हें शेयर अलॉफट हुए हैं, उनकी चांदी हो गई. सवाल यह है कि लिस्टिंग गेंस के बाद क्या करना चाहिए. 

Tata Motors : इस मल्टीबैगर शेयर पर अब रहें अलर्ट, आ सकती है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने क्यों दी Sell रेटिंग

रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन मिला था

Advertisment

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का साइज 6560 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों ने 3,23,790.40 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. यानी इसे 686,000,009 शेयरों के बदले 46,25,57,71,082 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. 

यह आईपीओ ओवरआल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 222.05 गुना भरा था. NII के लिए रिजर्व हिस्सा 43.98 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.14 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.13 गुना और अन्य के लिए रिजर्व हिस्सा 18.54 गुना भरा था.

SBI Alert! एसबीआई के स्टॉक पर ब्रोकरेज का क्यों बदला मूड, Sell कर दी रेटिंग, 742 रुपये तक टूट सकता है भाव

Bajaj Housing Finance : स्टॉक का आउटलुक मजबूत 

ब्रोकरेज हाउस देवेन चोकसी रिसर्च के अनुसार कंपनी के पर्याप्त ब्रांड इक्विटी, रणनीतिक बिजनेस एक्‍सपेंशन प्‍लान, व्यापक जियोग्राफिक कवरेज और एडवांस टेक्‍नोलॉजिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के चलते आउटलुक बेहतर दिख रहा है.  इन फैक्‍टर से परिचालन दक्षता में सुधार और बेहतर एसेट क्‍वालिटी  द्वारा समर्थित अनुकूल क्रेडिट लागत बनाए रखने की उम्मीद है. 

Vodafone Idea Alert : वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में 81% गिरावट का अनुमान, नया टागेट 2.5 रुपये, क्या आपने किया है निवेश

ब्रोकरेज हाउस बीपी इक्विटीज के अनुसार कंपनी ने डायरेक्‍ट होम लोन ओरिजिनेशन को बढ़ाने और अपने प्रोडक्‍ट समूह में एवरेज टिकट साइज बढ़ाने पर रणनीतिक जोर देकर मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. इन प्रोडक्‍ट ने हाल के कुछ साल में ओपेक्स/एसेट रेश्‍यो में सुधार में योगदान दिया है. इसके अलावा, एयूएम और प्रोडक्‍ट मिक्‍स में रणनीतिक बदलाव ने पोर्टफोलियो प्रसार पर बढ़ती फंडिंग कास्‍ट के प्रतिकूल प्रभावों को कम कर दिया है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

stock market listing Bajaj Housing Finance IPO