/financial-express-hindi/media/media_files/sEdTjVeLyzc3gzYO1mES.jpg)
Adani Green Energy : कंपनी मैनेजमेंट रिस्क और उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है, (Reuters)
Adani Green Energy : अडानी ग्रुप स्टॉक अडानी ग्रीन एनर्जी में आज इंट्राडे के दौरान 5 फीसदी से ज्यादा तेजी आई और यह 1,034 रुपये के भाव पर पहुंच गया. सेबी से अडानी ग्रुप को क्लीनचिट मिलने के बाद निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. वहीं Jefferies ने भी शेयर पर Buy (खरीदने) रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,300 रुपये कर दिया है. कल कं बंद भाव से शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी की उम्मीद है.
Saatvik Green Energy IPO : खुल गया 900 करोड़ का आईपीओ, ब्रोकरेज ने कहा बन सकता है मुनाफे का सौदा
क्षमता में तेजी से विस्तार का लक्ष्य
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी मैनेजमेंट ने FY25 की 14 GW क्षमता को 2030 तक 3.5 गुना बढ़ाकर 50 GW करने के लक्ष्य पर भरोसा दोहराया है. साथ ही नेट डेट टू EBITDA रेश्यो में सुधार का ट्रेंड भी जारी है.
ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY26E में 4.5 GW और FY27E में 6.3 GW क्षमता जुड़ जाएगी. कंपनी ने FY26E में 5 GW बढ़ाने का लक्ष्य दोहराया है, जो अगर हासिल किया गया तो अनुमान से ज्यादा हो सकता है.
NSDL : आईपीओ प्राइस पर 61% दे चुका है रिटर्न, क्या अब बेचने का समय, ब्रोकरेज ने दी न्यूट्रल रेटिंग
प्रोजेक्ट पाइपलाइन मजबूत
Jefferies का मानना है कि कंपनी की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन और बड़ा लैंड बैंक 2030 तक 50 GW क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा. इसके अलावा कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और समझदारी से पूंजी प्रबंधन प्रोजेक्ट्स से इक्विटी वैल्यू बढ़ाने में मदद करेगा.
खवड़ा में 30 GW क्षमता हो रही है विकसित
Jefferies की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रीन अपने 50 GW के लक्ष्य में से 30 GW क्षमता खवड़ा (Khavda) में विकसित कर रही है, जिसके लिए फेज-वाइज इवैक्यूएशन प्लान बनाया गया है जो प्रोजेक्ट की टाइमलाइन से मेल खाता है.
अभी खवड़ा की क्षमता 5.6 GW है. कंपनी प्रबंधन ने पहले कहा था कि अब जब बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, तो क्षमता बढ़ाना तेजी से होगा. यह जगह भारत में लद्दाख के बाद सबसे बेहतर सोलर इर्रेडिएशन लेवल रखती है. इससे यूटिलाइजेशन लेवल FY25 के 24.8% से बढ़कर 30% से ऊपर पहुंच सकता है. ब्रोकरेज के अनुसान के अनुसार, यह FY26E-28E के लिए लगभग 25.5% रहेगा.
GK Energy IPO : आईपीओ के पहले दिन GMP 25% के पार, 465 करोड़ के इश्यू में क्या है खास?
मैनेजमेंट रिस्क कम करने पर फोकस
Jefferies का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट रिस्क और उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है, जैसे पहले से जमीन खरीदना, मॉड्यूल सप्लाई के लिए बैक-टू-बैक समझौते करना, लंबे समय की बॉन्ड्स के जरिए दरें तय करना और डिजिटलाइजेशन अपनाना, जिससे कामकाज प्रोसेस-ड्रिवन तरीके से हो पाता है.
अडानी ग्रीन की ग्रोथ तेज है और इसके पास नेट रिन्यूएबल एसेट्स हैं. कंपनी का नेट डेट-टू-EBITDA ट्रेंड लगातार सुधर रहा है, जो बेहतर वित्तीय स्थिति की ओर इशारा करता है. अनुमान है कि कंपनी FY26E में 4.5 GW क्षमता और FY27E में 6.3 GW क्षमता जोड़ लेगी.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.