/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/25/Z7OASReLDTKOC7ozrcQn.jpg)
Adani Ports Outlook : कंपनी इंडस्ट्री की ग्रोथ को आगे बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है. (Pixabay)
Adani Ports Stock Price : अडानी पोर्ट्स का शेयर अपने 1 साल के हाई से करीब 33 फीसदी टूट चुका है. 3 जून 2024 को जहां शेयर ने 1621 रुपये का हाई बनाया, वहीं अभी यह 1113 रुपये के भाव पर आ गया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने करंट प्राइस से शेयर में निवेश की सलाह दी है आरैर 1400 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. इस लिहाज से शेयर में करंट प्राइस से 26 फीसदी तेजी आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी इंडस्ट्री की ग्रोथ को आगे बढ़ाने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है. इसके अलावा, लॉजिस्टिक्स बिजनेस घरेलू पोर्ट बिजनेस के लिए वैल्यू एडिशन के रूप में काम करेगा, जिसमें लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा.
5 वजह : शेयर में क्यों आने वाली है तेजी
1 . पोर्ट वॉल्यूम डबल करने का लक्ष्य : अडानी पोर्ट्स का लक्ष्य 2029 तक अपने हैंडल किए गए वॉल्यूम को दोगुना करके 1b टन करना है, जो मुख्य रूप से इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ को छोड़कर, 850mt के घरेलू पोर्ट वॉल्यूम द्वारा संचालित है. बाजार हिस्सेदारी बढ़ने और मौजूदा बंदरगाहों पर विस्तारित क्षमता से वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है.
2. बंदरगाहों के हालिया अधिग्रहण और विकास : 2H में वॉल्यूम ग्रोथ में सपोर्ट के लिए बंदरगाहों के हालिया अधिग्रहण और विकास पर कंपनी का फोकस है.
3. इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण : कंपनी लॉजिस्टिक्स बिजनेस में मजबूत ग्रोथ के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर भी फोकस्ड है.
4. एंड-टू-एंड सर्विसेज का विस्तार : लॉजिस्टिक्स बिजनेस पोर्ट वॉल्यूम ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए तैयार है, क्योंकि कंपनी एंड-टू-एंड सर्विसेज का विस्तार कर रही है. साथ ही दक्षता बढ़ाने और टर्नअराउंड समय को कम करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी को अपना रही है.
5. कैपेक्स टारगेट : अडानी पोर्ट्स का FY25 में 11500 करोड़ रुपये का कैपेक्स टारगेट (Capex Plan of Adani Ports) है. इसमें से 7400 करोड़ रुपये को पोर्ट बिजनेस, 2300 करोड़ रुपये का लॉजिस्टिक्स बिजनेस के लिए, और 1500 करोड़ रुपये को रिन्यूएबल एनर्जी (डीकार्बराइजेशन के लिए) के लिए आवंटित किया जाएगा, जिसके तहत कंपनी सोलर और विंड दोनों के संयोजन के साथ 1,000 MW रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज का निर्माण करने की योजना बना रही है.
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)