scorecardresearch

Brokerage Picks : गिर रहे बाजार में ब्रोकरेज की पसंद बने RIL, Titan, Airtel समेत ये स्‍टॉक, क्‍या आप लगाएंगे दांव?

Stock Market Crash : शेयर बाजार में 5 महीने से लगातार करेक्‍शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्‍स और निफ्टी सितंबर 2024 में अपने पीक से 14 से 15 फीसदी के करीब टूट चुके हैं. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में गिरावट 20 फीसदी से भी ज्‍यादा आ चुकी है.

Stock Market Crash : शेयर बाजार में 5 महीने से लगातार करेक्‍शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्‍स और निफ्टी सितंबर 2024 में अपने पीक से 14 से 15 फीसदी के करीब टूट चुके हैं. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में गिरावट 20 फीसदी से भी ज्‍यादा आ चुकी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
NFO, New Fund Offer, Mutual Fund New Scheme, jioblackrock 5 nfo, index fund, equity mutual fundm debt fund, groww nfo, baroda bnp paribas mutual fund, यू फंड ऑफर, एनएफओ, म्यूचुअल फंड की नई स्कीम

Brokerage Favourite Stocks : अभी के महौल में किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट देख सकते हैं. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : शेयर बाजार में 5 महीने से लगातार करेक्‍शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्‍स और निफ्टी सितंबर 2024 में अपने पीक से 14 से 15 फीसदी के करीब टूट चुके हैं. मिडकैप और स्‍मॉलकैप में गिरावट 20 फीसदी से भी ज्‍यादा आ चुकी है. आगे कुछ महीने भी बाजार पर दबाव रहने के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में निवेशक बाजार में पैसा लगाने को लेकर कनफ्यूज हैं. बाजार का जो अभी मूड है या जिस तरह का माहौल है, उसमें एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक स्‍पेसिफिक रहने की बात कह रहे हैं और सिर्फ फंडामेंटली मजबूत दिख रहे शेयरों पर ही नजर रखने की सलाह दे रहे हैं. 

Also Read : Bank Stock : 50% से ज्‍यादा टूट चुका है ये बैंकिंग स्‍टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा अब 47% देगा रिटर्न

Advertisment

अभी के महौल में किन शेयरों को खरीद सकते हैं, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. या उन शेयरों को बेचने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल कमजोर हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. 

Also Read : Zomato और Swiggy पर आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने दी Buy रेटिंग, ये 2 स्‍टॉक क्‍यों दे सकते हैं हाई रिटर्न

Reliance Industries - RIL

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये तय किया है. 

ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज ने भी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1400 रुपये तय किया है. 

Titan Company

ब्रोकरेज हाउस BofA ने टाइटन कंपनी पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3980 रुपये तय किया है. 

Bharti Airtel

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने भारती एयरटेल पर Buy रेटिंग दी ह‍ै और टारगेट प्राइस 1985 रुपये तय किया है. 

ब्रोकरेज हाउस BofA ने भी भारती एयरटेल पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2085 रुपये तय किया है. 

ICICI Bank

ब्रोकरेज हाउस BofA ने आईसीआईसीआई बैंक पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1500 रुपये तय किया है.

Also Read : AU SFB : ये स्‍मॉल फाइनेंस बैंक दे सकता है 32% रिटर्न, 10 बड़ी वजह जिसके चलते स्‍टॉक‍ में आएगी तेजी

Star Health

ब्रोकरेज हाउस UBS ने स्‍टार हेल्‍थ पर रेटिंग अपग्रेड कर न्‍यूट्रल कर दी है और शेयर के लिए टारगट प्राइस 400 रुपये तय किया है. 

Infosys

ब्रोकरेज हाउस BofA ने इंफोसिस पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2150 रुपये तय किया है. 

Sun Pharma

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने सन फार्मा के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 2000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. 

BSE

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने बीएसई पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 4230 रुपये तय किया था. 

Also Read : Buy or Sell Infosys : इस दिग्‍गज आईटी स्‍टॉक में आ सकती है 11% गिरावट, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में है इंफोसिस

Chola Investment

Jefferies on *Chola Investment* Maintain Buy on Company, target price at Rs 1700/Sh (Positive)

PFC

ब्रोकरेज हाउस  Macquarie ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 680 रुपये तय किया है.

REC

ब्रोकरेज हाउस  Macquarie ने आरईसी के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 700 रुपये तय किया है.

HDFC Life

ब्रोकरेज हाउस BofA ने एचडीएफस लाइफ पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 875 रुपये तय किया है. 

Axis Bank

ब्रोकरेज हाउस BofA ने एक्सिस बैंक पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1300 रुपये तय किया है. 

Vodafone Idea

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने वोडाफोन आइडया पर रिड्यूस रेटिंग बरकरार खी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 6.5 रुपये रखा है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)