/financial-express-hindi/media/media_files/0HFQ9jFPb5ed0NH0fjpA.jpg)
Adani Power News : अडानी पावर में मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है, प्रोजेक्ट समय पर पूरा होने और मीडियम टर्म में अधिक PPA विन के कारण ये ग्रोथ आएगी. Photograph: (PTI)
Adani Power share 80% drop : आज 22 सितंबर 2025 को अडानी पावर के शेयर फोकस में हैं. आज शेयर का भाव 147 रुपये प्रति शेयर तक आ गया, जबकि शुक्रवार को यह स्टॉक 716 रुपये पर बंद हुआ था. इस लिहाज से आज बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद स्टॉक में 80% की गिरावट दिखी. लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने 1:5 के रेश्योमें स्टॉक स्प्लिट (Adani Power Stock Split) का ऐलान किया था.
जिसका मतलब है कि हर शेयर 5 हिस्सों में बंट गया और शेयरहोल्डर्स के पास हर 1 शेयर के 5 शेयर बन गए. प्राइस एडजस्ट होने के बाद आज शेयर 148 रुपये पर खुले, और 147 रुपये तक नीचे आए, जो प्रीवियस क्लोजिंग के मुकाबले करीब 80 फीसदी नीचे है. हालांकि बाद में यह शेयर अपने आज के लो से करीब 16 फीसदी मजबूत होकर 170 रुपये पर पहुंच गए. स्टॉक स्प्लिट के लिए 22 सितंबर को बतौर रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया था. स्टॉक स्प्लिट जिस रेश्यो में होता है, उसी रेश्यो में शेयर का मार्केट प्राइस भी घटता है.
शेयरों की संख्या बढ़ गई
शेयर की यह तेज गिरावट केवल आप्टिकल है. असल में कीमत इसलिए कम दिख रही है क्योंकि अब बाजार में शेयरों की संख्या ज्यादा हो गई है. यानी निवेशकों का कुल मूल्य (मार्केट कैपिटलाइजेशन) वैसा ही है, केवल शेयरों की संख्या बढ़ गई है.
शेयर स्प्लिट क्यों किया जाता है?
शेयर स्प्लिट का मकसद कंपनी के शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना और उन्हें ज्यादा निवेशकों के लिए आसान बनाना है. इससे नए निवेशकों को पोर्टफोलियो बढ़ाने का मौका मिलता है और शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए अपसाइड पोटेंशियल बनता है.
NFO Alert : म्यूचुअल फंड की 9 नई स्कीम में निवेश का मौका, अलग अलग थीम वाले इन एनएफओ में क्या है खास
मार्केट कैप पर कोई असर नहीं
सोमवार को अडानी पावर के शेयर एक्स स्प्लिट के बाद सेटल हुए हैं, जिससे इसके शेयरों में 80 फीसदी की भारी गिरावट दिख रही है. यह गिरावट दिखावटी है. स्टॉक स्प्लिट के बाद मार्केट में अडानी पावर के शेयरों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए सेटल किया गया है. इसका कंपनी के मार्केट कैपिटल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 66,783.13 करोड़ रुपये है.
NSDL : आईपीओ प्राइस पर 61% दे चुका है रिटर्न, क्या अब बेचने का समय, ब्रोकरेज ने दी न्यूट्रल रेटिंग
अडानी शेयर पर ब्रोकरेज पॉजिटिव
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अडानी पावर पर ओवरवेट की रेटिंग दी और अपनी टॉप पिक में शामिल किया है. कंपनी को भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में टर्नअराउंड का बेहतरीन उदाहरण बताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अडानी पावर में मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है, प्रोजेक्ट समय पर पूरा होने और मीडियम टर्म में अधिक PPA विन के कारण ये ग्रोथ आएगी. साथ ही, सेबी ने गौतम अडानी और उनके ग्रुप पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए शेयर मैनिपुलेशन के आरोपों को क्लियर कर दिया.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.