/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/2FZaDHekxw7lwy6pAPzm.jpg)
Mutual Funds : एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. Photograph: (Pixabay)
Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आज से अगले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली 9 नई म्यूचुअल फंड स्कीम (NFO) खुल रही हैं. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है.
एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. ये सभी न्यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
Kotak Nifty 200 Momentum 30 ETF
फंड हाउस : कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिड कैप
एनएफओ ओपेन डेट : 22 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 6 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 5,000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty 200 Momentum 30 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : देवेंदर सिंघल, अभिशेक बिसेन, सतीश डोंडापति
Jio BlackRock Flexi Cap Fund
फंड हाउस : JioBlackRock Mutual Fund
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम (Flexi Cap Funds)
एनएफओ ओपेन डेट : 23 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 7 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 500 रुपये
मिनिमम SIP : 500 रुपये
TER (एक्सपेंस रेश्यो) : 0.50 फीसदी
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : तन्वी कचेरिया और सलिल चौधरी
AUM : एसेट्स के मामले में टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, 3, 5 और 10 का साल में कैसा है रिटर्न
DSP Nifty500 Flexicap Quality 30 ETF
फंड हाउस : डीएसपी म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम
एनएफओ ओपेन डेट : 25 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 6 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 5,000 रुपये
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
बेंचमार्क : Nifty500 Flexicap Quality 30 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : दीपेश शाह, अनिल घेलानी
ICICI Pru Conglomerate Fund
फंड हाउस : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
एनएफओ ओपेन डेट : 3 अक्टूबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 17 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 12 महीने से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : BSE Select Business Groups
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : ललित कुमार
Invesco India Consumption Fund
फंड हाउस : इन्वेस्को इंडिया म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक कंजम्पशन
एनएफओ ओपेन डेट : 3 अक्टूबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 17 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 3 महीने से पहले भुनाने पर 0.5%
बेंचमार्क : NIFTY India Consumption TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : मनीष पोद्दार, अमित गनात्रा
The Wealth Company Flexi Cap Fund
फंड हाउस : द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 30 दिनों से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : अपर्णा शंकर, उमेश शर्मा, वरुण नानावटी
The Wealth Company Arbtg Fund
फंड हाउस : द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : हाइब्रिड आर्बिट्राज
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 7 दिनों से पहले भुनाने पर 0.25%
बेंचमार्क : NIFTY 50 Arbitrage TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : अपर्णा शंकर, रौहक शाह
The Wealth Company Ethical Fund
फंड हाउस : द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड : 30 दिनों से पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Shariah TRI
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
फंड मैनेजर : अपर्णा शंकर
The Wealth Company Liquid Fund
फंड हाउस : द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड
फंड टाइप : ओपन-एंडेड
कैटेगरी : डेट लिक्विड फंड
एनएफओ ओपेन डेट : 24 सितंबर, 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 8 अक्टूबर, 2025
मिनिमम लम्प सम निवेश : 1,000 रुपये
एग्जिट लोड
1 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0070%
2 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0065%
3 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0060%
4 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0055%
5 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0050%
6 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0045%
बेंचमार्क : NIFTY Liquid Index A-I
रिस्कोमीटर : लो टु मॉडरेट
फंड मैनेजर : उमेश शर्मा, वरुण नानावटी
(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)