/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/28/qHFwvfXDZDCsMbfVpVsm.jpg)
Aegis Vopak Terminals IPO : एजिस एजिस वोपैक टर्मिनल्स का आईपीओ अंतिम दिन 2 गुना सब्सक्राइब हुआ. (Image : Freepik)
Aegis Vopak Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के बीच मिले-जुले रिस्पॉन्स के साथ बंद हुआ. इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन बुधवार 28 मई को बंद खत्म हुआ है. इसे कुल मिलाकर 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. हालांकि रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और उनका हिस्सा सिर्फ 77% ही भरा, लेकिन QIB और एंकर निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा है.
QIB और एंकर निवेशकों का बेहतर रिस्पॉन्स
एजिस वोपैक टर्मिनल्स के आईपीओ को सबसे अधिक रिस्पॉन्स क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) से मिला. QIB कैटेगरी को 3.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) की हिस्सेदारी सिर्फ 56% भरी. कंपनी ने इससे पहले एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए थे, जो इसके प्रति संस्थागत निवेशकों के भरोसे को दिखाता है.
उम्मीद से कम रही रिटेल निवेशकों की भागीदारी
आईपीओ में रिटेल निवेशकों का जो हिस्सा तय किया गया था, उसमें केवल 77% का ही सब्सक्रिप्शन हुआ. इसका मतलब यह है कि छोटे निवेशकों की ओर से इस ऑफर को वह प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी. जिससे पता चलता है कि इस आईपीओ पर छोटे निवेशकों ने ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया है.
Also read : 1 लाख के बन गए 5 से 7.5 लाख रुपये, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने 5 साल में किया कमाल
आईपीओ की प्रमुख बातें और फंड का इस्तेमाल
यह पूरा आईपीओ 2,800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. इसका प्राइस बैंड 223 से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 26,000 करोड़ रुपये बैठती है. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम में से 2,016 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी, जबकि करीब 671 करोड़ रुपये मैंगलुरु में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल की खरीद के लिए इस्तेमाल होंगे. बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज के लिए रखी जाएगी.
कंपनी का कारोबार और भविष्य की संभावनाएं
Aegis Vopak Terminals भारत भर में स्टोरेज टर्मिनल्स का संचालन करती है. ये टर्मिनल्स पेट्रोलियम, वेजिटेबल ऑयल, केमिकल्स और एलपीजी, प्रोपेन, ब्यूटेन जैसी गैसों के लिए सुरक्षित स्टोरेज की सुविधा मुहैया कराते हैं. ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग देश में लगातार बढ़ रही है, जिससे कंपनी के बिजनेस मॉडल में आगे ग्रोथ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.