scorecardresearch

स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ कुछ घंटे में ही 140% सब्‍सक्राइब, जीएमपी से अच्‍छी लिस्टिंग के संकेत, आपने किया निवेश?

Scoda Tubes IPO : स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ  1.57 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसके जरिए कंपनी का 220 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. IPO का प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Scoda Tubes IPO : स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ  1.57 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसके जरिए कंपनी का 220 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. IPO का प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Anthem Biosciences IPO, Anthem Biosciences Latest GMP, Anthem Biosciences to List, Anthem Biosciences stock market listing, Anthem Biosciences Subscription Status, blockbuster ipo, एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ, एंथम बायोसाइंसेज का जीएमपी

IPO Latest News : स्कोडा ट्यूब्स एक आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया का उपयोग करती है, जिससे लागत-प्रभावी उत्पादन और संचालन में दक्षता बढ़ती है. Photograph: (Pixabay)

Scoda Tubes IPO Subscription Status, GMP, Review : स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड का आईपीओ अपने पहले ही दिन पूरा भर गया है. इसे पहले दिन दोपहर 2 बजे तक 140 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.44 गुना, एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 1.52 गुना और क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 1.38 गुना भर चुका है. आईपीओ पर ब्रोकरेज हाउस का व्यू भी पॉजिटिव है, जिसके चलते निवेशकों में उत्साह नजर आ रहा है. यह आईपीओ 30 मई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 

Also Read : 100 रुपये से सस्ता ये स्टॉक दे सकता है 78% रिटर्न, नुवामा ने बताई JTL इंडस्ट्रीज में तेजी आने की वजह

Advertisment

Scoda Tubes IPO के बारे में 

स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ  1.57 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसके जरिए कंपनी का 220 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. समर्थ पटेल, जागृतकुमार पटेल, रवि पटेल, सौरभ पटेल और विपुलकुमार पटेल कंपनी के प्रमोटर हैं. इसमें 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों, 35% रिटेल निवेशकों और 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है.

IPO का प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन साइज 100 शेयरों का रखा गया है. शेयर अलॉटमेंट 2 जून को फाइनल होगा. 3 जून को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और कंपनी को 4 जून को BSE, NSE पर शेयर के लिस्ट होने की उम्मीद है.

Also Read : LIC का स्‍टॉक दे सकता है 40% रिटर्न, ब्रोकरेज ने क्‍यों बताया निवेशकों के लिए मूल्‍यवान विकल्‍प

आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी की रिपोर्ट के मुताबिक Scoda Tubes एक आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया का उपयोग करती है, जिससे लागत-प्रभावी उत्पादन और संचालन में दक्षता बढ़ती है. कंपनी के पास 130 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. अलग अलग इंडस्‍ट्री में बढ़ती मांग कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत है. अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल की उपलब्धता और प्रस्तावित विस्तार से कंपनी के रेवेन्‍यू और मुनाफे में और सुधार होगा. कंपनी अपने कच्चे माल के उत्पादन की प्रक्रिया में बैकवर्ड इंटीग्रेशन अपनाती है. इससे उत्पादन लागत पर अधिक नियंत्रण, थर्ड पार्टी सप्‍लायर्स पर निर्भरता कम, और ओवरआल ऑपरेशन में सुधार होता है. 

Also Read : ITC पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, इस दिग्‍गज एफएमसीजी स्‍टॉक में क्‍यों मिल सकता है हाई रिटर्न

अरिहंत कैपिटल : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल  का कहना है कि Scoda Tubes अपने स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप्स पर मजबूती से फोकस, अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र, इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, और लगातार फाइनेंशियल ग्रोथ के साथ घरेलू और ग्‍लोबल डिमांड का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. उत्पादन बुनियादी ढांचे में निरंतर निवेश और प्रमाणित उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कंपनी को बाजार में गहराई तक प्रवेश और संचालन दक्षता में मदद करेगा. इश्यू का P/E रेश्‍यो 25.23 गुना है, जो 9MFY25 के एनुअल EPS 5.5 रुपये पर आधारित है. 

Also Read : 1 महीने में 14 से 19% रिटर्न पाने का मौका, ये 3 स्‍टॉक 1 लाख निवेश पर 19,000 रुपये तक दे सकते हैं मुनाफा

बजाज ब्रोकिंग : न्यूट्रल 

बजाज ब्रोकिंग  के अनुसार Scoda Tubes ने स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप्स पर विशेष ध्यान देकर लगातार संचालन में ग्रोथ दिखाई है. इसकी इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग, रणनीतिक प्लांट लोकेशन, और प्रमोटर्स के अनुभव के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र और विविध ग्राहक एवं भौगोलिक उपस्थिति कंपनी को लाभ पहुंचाते हैं.

हालांकि, मौजूदा वर्किंग कैपिटल चुनौतियों, बाजार जोखिम, और मुनाफे के दबावों को ध्यान में रखते हुए, आईपीओ पर  'न्यूट्रल' रेटिंग दी गई है. कंपनी का प्रदर्शन मिड टर्म में इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कैश फ्लो को कैसे मैनेज करती है, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से मांग को बनाए रखती है, और बाहरी जोखिमों को कम करती है.

स्‍कोडा ट्यूब्‍स GMP  

स्‍कोडा ट्यूब्‍स का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंक 140 के मुकाबले 17% प्रीमियम है. ग्रे मार्केट प्रीमियम स्‍टॉक के पॉजिटिव लिस्टिंग का संकेत दे रहा है. 

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo