scorecardresearch

Airtel का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर, अभी करें निवेश तो मिल सकता है 25% रिटर्न

Airtel Outlook : अगले 2 से 3 साल में एयरटेल को सेक्टर में कंसोलिडेशन का फायदा मिलेगा और यह टैरिफ हाइक के लिए मजबूत स्थिति में होगा. कंपनी में अगले 2 से 3 साल में EBITDA में 40-50% ग्रोथ की क्षमता है. वहीं इस दौरान कंपनी अपना नेट डेट आधा कर सकती है.

Airtel Outlook : अगले 2 से 3 साल में एयरटेल को सेक्टर में कंसोलिडेशन का फायदा मिलेगा और यह टैरिफ हाइक के लिए मजबूत स्थिति में होगा. कंपनी में अगले 2 से 3 साल में EBITDA में 40-50% ग्रोथ की क्षमता है. वहीं इस दौरान कंपनी अपना नेट डेट आधा कर सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy or Sell or Hold Airtel Stock

Airtel on Record High : एयरटेल का शेयर करीब 3.5% मजबूत होकर 1356 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई है. (Reuters)

Airtel Stock Outlook : टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर आज सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. कारोबार में शेयर करीब 3.5 फीसदी मजबूत होकर 1356 रुपये के भाव (Airtel Stock Price) पर पहुंच गया जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई है. बुधवार को यह 1310 रुपये पर बंद हुआ था. तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी बनी हुई है, वहीं ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव दिख रहे हैं. 

1 साल में 70 फीसदी चढ़ा है स्टॉक

एयरटेल का पिछला प्रदर्शन मजबूत रहा है. बीते 1 साल में शेयर में 70 फीसदी के करीब तेजी आई है. वहीं इस साल भी यह 32 फीसदी मजबूत हो चुका है. बीते 5 साल की बात करें तो इसने निवेशकों को 315 फीसदी रिटर्न दिया है.

Advertisment

Zomato के शेयर में मिल सकता है 37% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, क्या है वजह

25% मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एयरटेल के शेयर में निवेश की सलाह (Buy Airtel) दी है और 1640 रुपये का टारगेट दिया है. यह कल के बंद भाव 319 रुपये से करीब 25 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारती एयरटेल का रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ तिमाही बेसिस पर 3% और 2% रही है, जो अनुमान के मुताबिक है. इंडिया बिजनसे में मजबूती आई है. वहीं सब्सक्राइबर और ARPU ग्रोथ तिमाही बेसिस पर 2 फीसदी और 0.5 फीसदी रही है. अफ्रीका बिजनेस करंसी डीवैल्युएशन के चलते प्रभावित हुआ है. कैपेक्स तिमाही बेसिस पर बढ़ा है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अगले 2 से 3 साल में एयरटेल को सेक्टर में कंसोलिडेशन का फायदा मिलेगा और यह टैरिफ हाइक के लिए मजबूत स्थिति में होगा. कंपनी में अगले 2 से 3 साल में EBITDA में 40-50% ग्रोथ की क्षमता है. वहीं इस दौरान कंपनी अपना नेट डेट आधा कर सकती है. मैनेजमेंट ने आगे कैपेक्स कम करने के संकेत दिए हैं. टैरिफ हाइक और आगे संभावित कैपेक्स में कमी कंपनी के लिए पॉजिटिव है. 

BJP के खिलाफ किसी लहर का संकेत या 2019 जैसा ही होगा रिजल्ट, वोलेटिलिटी इंडेक्स 1 महीने में 90% बढ़ा

ग्लोबल ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1590 रुपये कर दिया है, जो पहले 1300 रुपये था. जेफरीज ने Q4 में मजबूत सब्सक्राइबर ग्रोथ, बेहतर मिक्स और हायर मोबाइल ARPU को नोट किया है, जिससे कैपिटल एक्सपेंडिचर में कमी के कारण फ्री कैश फ्लो (FCF) में पॉजिटिव सरप्राइज देखने को मिला है. यह अपने रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों को 5 फीसदी तक ऊपर की ओर एडजस्ट करता है ताकि हायर सब्सक्राइबर एडिशन को ध्यान में रखा जा सके.

FY25-FY26 में, ब्रोकरेज ने इंडिया बिजनेस के रेवेन्यू और EBITDA में 15-16% CAGR का अनुमान लगाया है, साथ ही कैपिटल एक्सपेंडिचर को कम करने के साथ-साथ FY25-26 तक 600 करोड़ डॉलर के डिलीवरेजिंग का समर्थन किया है, जिससे स्टॉक रिटर्न को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

वहीं मॉर्गन स्टैनले ने 1330 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' कॉल बनाए रखा है. जबकि यूबीएस ने 1310 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखी है.

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने किया निराश, लिस्टिंग पर न फायदा हुआ न नुकसान, क्‍या बेच दें शेयर

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

भारती एयरटेल का मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी घटकर 2072 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3005.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का परिचालन राजस्व 4.4 फीसदी बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी ने 78 लाख सब्सक्राइबर जोड़े और 209 रुपये का औसत प्रति ग्राहक राजस्व (ARPU) हासिल करने में सफल रही.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Buy Airtel Airtel Stock Price Bharti Airtel