/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/jQIakGXLQrsSQlIPTbxc.jpg)
Ajax Engineering : अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 6.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. (Pixabay)
Ajax Engineering Share Market Listing News : शेयर बाजार में जारी करेक्शन के बीच अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ (Ajax Engineering IPO) की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. कंपनी के स्टॉक में आज निगेटिव प्रीमियम के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई. ये स्टॉक बीएसई पर 593 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि अपर प्राइस बैंड 629 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 6 फीसदी का नुकसान हुआ है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला था. हालांकि ग्रे मार्केट में इसे लेकर कोई क्रेज नहीं दिखा. फिलहाल कंपनी के साथ कुछ पॉजिटिव तो कुछ निगेटिव फैक्टर हैं.
Ajax Engineering IPO : कितना हुआ था सब्सक्राइब
अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 6.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल1.94 गुना यानी 194 फीसदी भरा था. आईपीओ में 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 14.41 गुना भरा था. वहीं आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 6.47 गुना या 647 फीसदी भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 2.62 गुना (262%) सब्सक्रिप्शन मिला था. अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ में कर्मचारियों को हर शेयर पर 59 रुपये की छूट मिली थी.
9,12,11,951 शेयरों के लिए मिली बोली
अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ में 1,41,49,997 शेयर ऑफर किए गए थे, जबकि इसे 9,12,11,951 शेयर के लिए बोलियां मिलीं. कंपनी के आईपीओ की साइज 1,269.35 करोड़ रुपये था. जिसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए शेयर बेचे गए. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर तय किया था. वहीं लिस्टिंग के ठीक पहले कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 5 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. अपर प्राइस बैंड 629 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 1 फीसदी था.
कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल?
अजाक्स इंजीनियरिंग के फाइनेंशियल स्टेटस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-2024 में कंपनी का रेवेन्यू 1,780.07 करोड़ रहा था. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 225.28 करोड़ रहा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 794.16 करोड़ और मुनाफा 101.24 करोड़ रहा है. बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग का मुकाबला एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (Action Construction Equipment Ltd), बीईएमएल (BEML Ltd) और एस्कॉर्ट क्यूबोटा (Escorts Kubota Ltd) जैसी कंपनियों से है.