/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/28/2ZnKshg0WVL6khqh3Oab.jpg)
LIC Outlook : कंपनी मैनेजमेंट को टॉप लेवल की ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है और लगातार हायर नॉन-पार सेल्स के साथ मार्जिन में और सुधार होने का भरोसा है. (Reuters)
LIC Stock Price Today : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयरों में आज तेजी दिख रही है और यह करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 825 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को शेयर 816 रुपये पर बंद हुआ था, जिसके बाद कंपनी ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 17 फीसदी बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये रहस, लेकिन कंपनी के नेट प्रीमियम इनकम और टोटल इनकम में गिरावट आई है. वैसे नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर को लेकर पॉजिटिव व्यू दिया है और 33 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट को टॉप लेवल की ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है और लगातार हायर नॉन-पार सेल्स के साथ मार्जिन में और सुधार होने का भरोसा है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एलआईसी के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1085 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 816 रुपये की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एलआईसी ने अपनी इंडस्ट्री लीडर स्थिति बरकरार रखी है . कंपनी व्यापक प्रोडक्ट ऑफरिंग, प्रोडक्ट मिक्स में नॉन-पार की ओर बदलाव, एक मजबूत एजेंसी चैनल और डिजिटलाइजेशन के माध्यम से अपने ओवरआल ग्रोथ को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. एलआईसी ने सरेंडर चार्ज के प्रभाव को एब्जॉर्ब करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर इंसेंटिव का एक अलाइनमेंट किया है.
एक नए हेजिंग मकैनिज्म की शुरूआत के साथ, कंपनी वीएनबी के आसपास अनिश्चितताओं पर अंकुश लगाने के लिए आश्वस्त है और उम्मीद कर रही है कि प्रोडक्ट लेवल का मार्जिन बरकरार रहेगा. ब्रोकरेज ने 3QFY25 के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, FY25 के लिए अपने नेट प्रीमियम, APE और VNB मार्जिन अनुमान में 4 फीसदी की कटौती की है. साथ ही नॉन-पार सेगमेंट की हिस्सेदारी में ग्रोथ के साथ, उम्मीद जताई है कि वीएनबी मार्जिन में सुधार होगा.
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने एलआईसी के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1080 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 816 रुपये की तुलना में करीब 33 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि LIC का 9MFY25 के दौरान APE ग्रोथ सिर्फ 6.1 फीसदी बढ़त के साथ 38000 करोड़ रुपये रहा. यह उम्मीद से कुछ कमजोर है. जबकि दिसंर तिमाही में APE में सालाना बेसिस पर 24 फीसदी गिरावट आई. % YoYजबकि नॉन पार (ULIP के साथ) में 18 फीसदी ग्रोथ रही.
9MFY25 के दौरान नॉन-पार APE सालाना बेसिस पर 107 फीसदी बढ़ा है, जिससे इसका टोटल इनडिविजुअल APE में योगदान इस दौरान सालाना बेसिस पर 14.04 फीसदी से बढ़कर 27.68 फीसदी हो गया. 9MFY25 के दौरान VNB मार्जिन सालाना बेसिस पर 50 bps बढ़कर 17.1 फीसदी रहा. मैनेजमेंट को टॉप लेवल की ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है और लगातार हायर नॉन-पार सेल्स के साथ मार्जिन में और सुधार होने का भरोसा है.
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने LIC के शेयर पर यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 900 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q3FY25 में ग्रोथ न्यू प्रोडक्ट रेगुलेशंस से प्रभावित होकर उम्मीद से कुछ कम रही. इनडिविजुअल स्तर पर कारोबार में कमजोरी के कारण टॉपलाइन चूक गई. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि नॉन-पार प्रोडक्ट पर फोकस जारी रहेगा और आने वाले दिनों में मार्जिन में सुधार हो सकता है. यूलिप कैटेगरी मजबूत रही है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
LIC का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 17 फीसदी बढ़कर 11,056 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 9,444 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कुल आय घटकर 2,01,994 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,12,447 करोड़ रुपये थी. नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट देखने को मिली. तीसरी तिमाही में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 1,06,891 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,17,017 करोड़ रुपये थी.
एलआईसी के नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) के नतीजे भी मजबूत रहे. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.27 फीसदी बढ़कर 29,138 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 26,913 करोड़ रुपये था. इस दौरान एलआईसी की कुल प्रीमियम इनकम में 5.51 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी की कुल प्रीमियम इनकम 3,40,563 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 3,22,776 करोड़ रुपये थी. एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 54,77,651 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 49,66,371 करोड़ रुपये रहा था.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)