scorecardresearch

Akme Fintrade का आईपीओ 5 गुना सब्सक्राइब, जीएमपी 38% पहुंचा, क्या करना चाहिए सब्सक्राइब

Akme Fintrade : एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड रूरल और सेमी अर्बन इंडिया में मजबूत उपस्थिति के साथ एक बढ़ती हुई एनबीएफसी कंपनी है. कंपनी व्‍हीकल फाइनेंसिंग और छोटे व्यवसायों और एसएमई को लोन देने पर ध्यान केंद्रित करती है.

Akme Fintrade : एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड रूरल और सेमी अर्बन इंडिया में मजबूत उपस्थिति के साथ एक बढ़ती हुई एनबीएफसी कंपनी है. कंपनी व्‍हीकल फाइनेंसिंग और छोटे व्यवसायों और एसएमई को लोन देने पर ध्यान केंद्रित करती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Should You Subscribe Akme Fintrade IPO

Akme Fintrade GMP : एक्मे फिनट्रेड इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. (Pixabay)

Akme Fintrade IPO : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड (Akme Fintrade) का आईपीओ दूसरे दिन सुबह 11:15 बजे तक करीब 5.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ का साइज 132 करोड़ रुपये है और इसमें सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें न्यूनतम लॉट साइज 125 शेयरों का है. आईपीओ का ग्रे मार्केट में भी क्रेज देखने को मिल रहा है. क्या आपको इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए. जानते हैं ब्रोकरेज हाउस की इस बारे में क्या सलाह है.

DDEL के आईपीओ में सतर्क रहकर सब्सक्राइब करने की सलाह, 193-203 रुपये प्राइस बैंड, 418 करोड़ साइज

Advertisment

लिस्टिंग गेंस के लिए सब्‍सक्राइब (Subscribe Akme Fintrade)

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल ने एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड (Akme Fintrade India) के आईपीओ में लिस्टिंग गेंस के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड रूरल और सेमी अर्बन इंडिया में मजबूत उपस्थिति के साथ एक बढ़ती हुई एनबीएफसी कंपनी है. कंपनी व्‍हीकल फाइनेंसिंग और छोटे व्यवसायों और एसएमई को लोन देने पर ध्यान केंद्रित करती है. दिसंबर 2023 तक, कंपनी का बिजनेस लोन सेगमेंट, जो कुल लोन बुक का 76.08 फीसदी है, ने मार्च 2023 के स्तर से 21.08 फीसदी की गिरावट का अनुभव किया है. इस सेगमेंट में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स में 4.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आगे चलकर इस सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतर होगा. आईपीओ के बाद, इश्यू का वैल्‍यू 120 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 2.5x के प्राइस-टु-बुक वैल्‍यू(पी/बीवी) पर रखा गया है. 

Ambuja Cements : अडानी ग्रुप स्टॉक में आ सकती है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, घटाया रेटिंग और टारगेट

आईपीओ पर 'Neutral' रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने आईपीओ पर 'Neutral' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार एक्मे फिनट्रेड इंडिया एक एनबीएफसी है जो रूरल और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में व्हीकल फाइनेंस और स्मॉल बिजनेस को लोन देने पर फोकस है. हालांकि कंपनी इन कम बैंकिंग सुविधा वाले क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति का दावा करती है और हाल ही में सकारात्मक वित्तीय प्रदर्शन का प्रदर्शन किया है. कई फैक्टर पर संभावित निवेशकों द्वारा सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है.

लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार, एक्मे फिनट्रेड इंडिया टारगेटेड कस्टमर्स की गहरी समझ के साथ अच्छी तरह से स्थापित व्हीकल फाइनेंस और स्मॉल बिजनेस लेंडिंग बिजनेस वाली कंपनी है. इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 27.64x के पी/ई, 1.52x के पी/बीवी का मूल्यांकन कर रही है, जिसका मार्केट कैप 512.1 करोड़ है. नेट वर्थ पर रिटर्न 7.72% है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि आईपीओ का वैल्युएशन ठीक है और निवेशकों को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करना चाहिए.

Monsoon Basket 2024 : पोर्टफोलियो में शामिल करें ये स्टॉक, बेहतर मॉनसून का मिलेगा फायदा, कराएंगे कमाई  

जीएमपी 38% पहुंचा (Akme Fintrade GMP)

Akme Fintrade के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 45 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 120 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 38 फीसदी है. इस लिहाज से 120 रुपये का शेयर 165 रुपये पर लिस्टहो सकता है. यह यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून को खुला था और 21 जून को बंद होगा.

अब तक 5.23 गुना सब्सक्राइब (Akme Fintrade Subscription)

Akme Fintrade का आईपीओ अबतक 5.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2 फीसदी भरा है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 7.27 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 11.64 गुना भरा है. बकर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 83 फीसदी भरा है.

कंपनी के बारे में 

एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है. कंपनी के पास रूरल और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में लोन देने का 20 से अधिक साल का अनुभव है. कंपनी मुख्य तौर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में काम करती है. कंपनी स्कूटर, बाइक, ऑटो रिक्शा जैसे नए दो पहिया और तिपहिया वाहनों की खरीदी के लिए फाइनेंस करती है. कंपनी की 12 शाखाएं हैं और 25 प्वॉइंट्स पर प्रेजेंस है, जिसमें फिजिकल और डिजिटल ब्रांच शामिल हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Akme Fintrade Subscription Akme Fintrade GMP Subscribe Akme Fintrade Akme Fintrade IPO