scorecardresearch

DDEL के आईपीओ में सतर्क रहकर सब्सक्राइब करने की सलाह, 193-203 रुपये प्राइस बैंड, 418 करोड़ साइज

DDEL Business : डीडीईएल एक इंजीनियरिंग फर्म है, जो अलग अलग इंडस्‍ट्री के लिए प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्‍यूशन में माहिर है. इसका आधा कारोबार ऑयल एंड गैस सेक्‍टर से और बाकी बिजली उत्पादन, रसायन जैसे सेक्‍टर से हासिल होता है.

DDEL Business : डीडीईएल एक इंजीनियरिंग फर्म है, जो अलग अलग इंडस्‍ट्री के लिए प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्‍यूशन में माहिर है. इसका आधा कारोबार ऑयल एंड गैस सेक्‍टर से और बाकी बिजली उत्पादन, रसायन जैसे सेक्‍टर से हासिल होता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stanley Lifestyles IPO GMP

DDEL IPO Size : आईपीओ का साइज 418 करोड़ रुपये है. 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. (Pixabay)

DDEL IPO Open Today : अगर आप भी आईपीओ मार्केट (IPO Market) में पैसा लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है. आज 19 जून 2024 को पाइपिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (DEE Piping Systems IPO) का आईपीओ खुल गया है और इसे 21 जून 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 193-203 रुपये प्रति शेयर (DDEL IPO Price Band) तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह 18 जून को खुला था और इसकी लिस्टिंग 26 जून 2024 को होगी. 

Ambuja Cements : अडानी ग्रुप स्टॉक में आ सकती है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, घटाया रेटिंग और टारगेट

DDEL IPO : Subscribe with Caution

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने DDEL के आईपीओ पर सतर्क रहकर सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार डीडीईएल एक इंजीनियरिंग फर्म है, जो अलग अलग इंडस्‍ट्री के लिए प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्‍यूशन में माहिर है. इसका लगभग आधा कारोबार ऑयल एंड गैस सेक्‍टर से और बाकी कारोबार बिजली उत्पादन, रसायन जैसे सेक्‍टर से हासिल होता है. भारत में सबसे बड़ी प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर (इंस्‍टाल्‍ड कैपेसिटी के मामले में) होने के नाते, कंपनी ने रिपोर्ट की गई अवधि के लिए प्रॉफिटेबिलिटी में स्थिरता के साथ ऑर्डर बुक में लगातार ग्रोथ दर्ज की है. फेवरेबल मैक्रोज के साथ डीडीईएल मिड टर्म में एप्लिकेशन सेक्‍टर में निवेश ग्रोथ से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. 

हायर प्राइस बैंड पर डीडीईएल 108.1x के पी/ई मल्‍टीपल की डिमांड कर रहा है (इसके वित्त वर्ष 2023 के 1.9 रुपये के रीएस्‍टेटेड ईपीएस के बराबर), जो कि इसके पियर्स की तुलना में प्रीमियम पर है. इसके अलावा रिपोर्ट किया गया फाइनेंशियल प्रदर्शन डिमांडेड वैल्‍युएशन को उचित नहीं ठहराता है. इसलिए इश्‍यू पर सतर्क रहकर सब्‍सक्राइब करने की रेटिंग दी है. 

Monsoon Basket 2024 : पोर्टफोलियो में शामिल करें ये स्टॉक, बेहतर मॉनसून का मिलेगा फायदा, कराएंगे कमाई

कंपनी की क्‍या है ताकत 

• एंट्री के लिए महत्वपूर्ण बैरियर वाली इंडस्‍ट्री में लीडिंग प्‍लेयर 
• स्थापित क्षमता के मामले में भारत में प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्‍यूशन में सबसे बड़ा प्‍लेयर, रणनीतिक रूप से स्थित अत्याधुनिक मैन्‍युफैक्‍चरिंग सुविधाओं के साथ स्‍पेशलाइज्‍ड प्रॉसेस पाइपिंग सॉल्‍यूशन प्रदान करता है.
• मजबूत ऑर्डर बुक के साथ लंबे समय से चले आ रहे कस्‍टमर रिलेशनशिप 
• स्‍पेशलाइज्‍ड प्रोडक्‍ट ऑफरिंग और सर्विसेज की बड़ी रेंज कंपनी को अलग अलग जियोग्राफीज और सेक्‍टर में फैले डाइवर्सिफाइड कस्‍टमर्स के लिए एक कंप्रेहेंसिव सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर बनाती है.
• ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए एक अनुभवी इंजीनियरिंग टीम के साथ ऑटोमेशन और प्रॉसेस एक्‍सीलेंस पर मजबूत फोकस.

Tata Motors: टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक में आ सकती है गिरावट, ब्रोकरेज ने भी किया अलर्ट, आपके पोर्टफोलियो में है

क्‍या हैं रिस्‍क और चिंताएं 

• बिजनेस मैन्‍युफैक्‍चरिंग सुविधाओं पर निर्भर करता है और इस प्रक्रिया में भारी मशीनरी के उपयोग से जोखिम का सामना करता है.
• ऑयल एंड गैस, बिजली, प्रॉसेस, या केमिकल इंडस्‍ट्रीज में मंदी से बिजनेस पर निगेटिव प्रभाव पड़ेगा.
• सहायक कंपनियों को पिछले तीन वित्त वर्ष में घाटे का सामना करना पड़ा है और यह आगे भी जारी रह सकता है, जिससे बिजनेस पर काफी असर पड़ सकता है.
• कंपनी ने निवेश और फाइनेंसिंग गतिविधियों से निगेटिव कैयश फ्लो का अनुभव किया है और यह जारी रह सकती है.
• कंपनी को घरेलू और इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है, और प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने में विफलता बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती है.

कमाल का शेयर, 10 साल में दे दिया 10 गुना रिटर्न, टाइटन कंपनी में अभी पैसे लगाएं या नहीं

आईपीओ का क्या है साइज 

DDEL के आईपीओ का साइज 418 करोड़ रुपये है. आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर कृष्ण ललित बंसल द्वारा 93 करोड़ रुपये मूल्य के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. शेयरों की बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल कर्ज का भुगतान, 75 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और बचे 75 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. 

ग्रे मार्केट में 42% प्रीमियम (DDEL IPO GMP)

दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (DEE Development Engineers) के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 85 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि अपर प्राइस बैंड 203 रुपये है. यानी अभी जीएमपी देखें तो शेयर अपने इश्‍यू प्राइस 203 रुपये की तुलना में 42 फीसदी बढ़कर 288 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

Gold : सिर्फ 5000 रुपये महीना लगाने पर 17 साल में मिला 33 लाख, कमाल की है ये गोल्ड स्कीम

किसके लिए कितना रिजर्व

दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व किया गया है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. जबकि नेट इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. दी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और मैन्‍युफैक्‍चरिंग के माध्यम से ऑयल एंड गैस, पावर (परमाणु सहित), केमिकल और अन्य प्रॉसेसिंग इंडस्‍ट्री के लिए स्‍पेशल प्रॉसेस पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है.

कितना निवेश जरूरी 

आईपीओ में 1 लॉट में 73 शेयर शामिल हैं और 1 लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 203 रुपये के लिहाज से इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,819 रुपये लगाना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 192,647 रुपये निवेश कर सकते हैं. 

NPS : ये पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के पहले भी निवेशकों को देती है 5 बड़े फायदे, क्या आपको है जानकारी

कंपनी के मजबूत हैं फाइनेंशियल

DDEL के फाइनेंशियल की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का रेवेन्‍यू, एक्‍सपेंस और PAT 513 करोड़, 504 करोड़ और 14.21 करोड़ रुपये है. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में यह 614 करोड़, 594 करोड़ और 12.97 करोड़ रहा. वहीं फाइनेंशियल ईयर के पहले 9 महीनों में रेवेन्‍यू, एक्‍सपेंस और PAT 558 करोड़, 539 करोड़ और 14.34 करोड़ रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

DDEL IPO GMP DEE Development Engineers DEE Piping Systems IPO DDEL IPO Open Today IPO Market