/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UVyMRuIb67naryNBAnw1.jpg)
Interest on POMIS : पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रहा है. (PTI)
Post Office MIS / Monthly Income Account: 61 साल के अनिल अब रिटायर हो चुके हैं और रिटायरमेंट पर उनके पास जीवनभर की मेहनत के बदले कुछ जमा पूंजी बची है. उनके पास महीने के खर्च के लिए कुछ अदर इनकम सोर्स हैं, लेकिन इससे खर्च सही से चल नहीं पाता है. ऐसे में वह अपनी जमा पूंजी को किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जिससे मंथली बेसिस पर उनकर रेगुलर इनकम भी होती रहे और पूरी पूंजी भी मूलधन के रूप में सुरक्षित जमा रहे. उन्होंने जब ऐसी स्कीम के बारे में पता किया तो उन्हें पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Account) के बारे में जानकारी मिली.
रिटायरमेंट के बाद बेहतर विकल्प
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) रिटायरमेंट के बाद निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ही स्पाउस के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है. अनिल ने वाइफ के साथ मिलकर मंथली इनकम अकाउंट में अधिकतम लिमिट के अनुसार 15 लाख रुपये जमा कर दिए. इसके बदले में उन्हें हर महीने 9250 रुपये या सालाना 1,11,000 रुपये मिलने लगे. अगर आपके पास भी फंड है तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
क्या हैं निवेश के नियम और ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में सिंगल अकाउंट के जरिए मैक्सिमम 9 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए मैक्सिमम 15 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये निवेश जरूरी है, जिसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में जमा हो सकता है.
इस स्कीम (Small Savings Schemes) पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दर है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आएगा. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
इमरजेंसी है! म्यूचुअल फंड के बदले लोन लें या पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, चुनें सही विकल्प
हर महीने कितनी आएगी रकम
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये
अगर सिंगल अकाउंट हो तो
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये
अन्य जरूरी बातें
- जमा की तारीख से 1 साल खत्म होने से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाला जा सकता है.
- अगर खाता खोलने की तारीख से 1 साल के बाद और 3 साल से पहले स्कीम बंद करते हैं, तो मूलधन से 2 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
- अगर खाता खोलने की तारीख से 3 साल के बाद और 5 साल से पहले स्कीम बंद करते हैं तो मूलधन से 1 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा.
- संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है.
(सोर्स: इंडिया पोस्ट, कैलकुलेटर)