scorecardresearch

Best Schemes : 1 लाख का निवेश हो गया 5 लाख, 5 साल में 393% तक रिटर्न, इन 5 स्कीम की रेटिंग भी है 5 स्टार

Top Rated Mutual Funds : टॉप रेटेड म्यूचुअल फंड में निवेश करना समझदारी है. टॉप-रेटेड फंडों में एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, यानी निवेश की लागत कम होती है. साथ ही इनकी रिटर्न हिस्ट्री बेहतर होती है.

Top Rated Mutual Funds : टॉप रेटेड म्यूचुअल फंड में निवेश करना समझदारी है. टॉप-रेटेड फंडों में एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, यानी निवेश की लागत कम होती है. साथ ही इनकी रिटर्न हिस्ट्री बेहतर होती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund

5 Star Rated Funds : 5 स्टार रेटिंग वाले फंड ज्यादातर पैमाने पर खरे उतरते हैं, जिनकी वजह से उनकी रेटिंग हाई होती है. (Pixabay)

5 Star Rated Mutual Funds: बाजार में निवेश का एक बेहतर विकल्प इक्विटी म्‍यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) है. यहां निवेश करना सीधे स्‍टॉक मार्केट में पैसे लगाने की बजाए सुरक्षित माना है. वहीं ये स्‍कीम इक्विटी लिंक्‍ड होती हैं, जिससे इनमें हाई रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. हालांकि ऐसा तभी संभव है, जब आपको सही स्‍कीम की पहचान हो. अगर आपने जल्दबाजी में बिना सोचे समझे गलत स्‍कीम चुन ली तो नुकसान भी होने का डर होता है. म्‍यूचुअल फंड में सही इक्विटी स्कीम चुनने की प्रक्रिया में एक स्‍टेप यह भी है कि आप उस स्‍कीम की रेटिंग (high rated mutual funds) चेक कर सकते हैं. रिसर्च हिस्ट्री, एक्सपेंस रेश्यो, पोर्टफोलियो में मजबूत शेयरों की मौजूदगी के आधार पर ICRA, CRISIL जैसी रेटिंग एजेंसियां या वैल्यू रिसर्च  द्वारा किसी स्‍कीम को 1 स्टार, 2 स्टार, 3 स्टार, 4 स्टार या 5 स्‍टार जैसी रेटिंग दी जाती है. 5 स्टार रेटिंग वाले फंड ज्यादातर पैमाने पर खरे उतरते हैं, जिनकी वजह से उनकी रेटिंग हाई होती है.

SIP Portfolio : बिगड़ गया आपके एसआईपी पोर्टफोलियो का रिटर्न? निगेटिव कंपाउंडिंग से बचने का ऐसे करें उपाय

Quant Infrastructure Fund

Advertisment

5 साल का रिटर्न: 37.55% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 393%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 4,93,277 रुपये
5 साल का SIP रिटर्न: 46.47% सालाना
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 9,17,027 रुपये
कुल एसेट्स: 2498.18 करोड़ 
एक्सपेंस रेश्यो: 0.73% 

(Quant म्युचुअल फंड की 2 अन्य स्कीम Quant Mid Cap और Quant ELSS Tax Saver फंड ने भी 5 साल में 35 फीसदी और 34 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.)

Tata Small Cap Fund 

5 साल का रिटर्न: 30% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 274%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 3,74,301 रुपये
5 साल का SIP रिटर्न: 36% सालाना
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 7,19,487 रुपये
कुल एसेट्स: 6236.38 करोड़ 
एक्सपेंस रेश्यो: 0.29% 

Motilal Oswal Midcap Dir 

5 साल का रिटर्न: 28.65% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 253%    
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 3,52,709 रुपये
5 साल का SIP रिटर्न: 36% सालाना
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 7,21,533 रुपये
कुल एसेट्स: 8986.69 करोड़ 
एक्सपेंस रेश्यो: 0.61%

इमरजेंसी है! म्यूचुअल फंड के बदले लोन लें या पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, चुनें सही विकल्प

Axis Small Cap  

5 साल का रिटर्न: 28.53% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 251%    
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 3,51,312 रुपये
5 साल का SIP रिटर्न: 29.69% सालाना
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 6,22,708 रुपये
कुल एसेट्स: 19029.59 करोड़ 
एक्सपेंस रेश्यो: 0.52%

Bank of India ELSS Tax Saver Fund Dir

5 साल का रिटर्न: 27.46% सालाना
5 साल का एबसॉल्यूट रिटर्न: 237%    
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू: 3,36,862 रुपये
5 साल का SIP रिटर्न: 30.44% सालाना
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 6,33,771 रुपये
कुल एसेट्स: 1210.15 करोड़ 
एक्सपेंस रेश्यो: 1.19% 

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)

Magic of Small Savings: रोज सिर्फ 250 रुपये बचाने की डालें आदत, 20 साल बाद दिखेगा छोटी बचत का बड़ा कमाल

टॉप रेटेड स्‍कीम की खासियत

टॉप रेटेड म्यूचुअल फंड में निवेश करना एक समझदारी वाला निर्णय हो सकता है. टॉप-रेटेड फंडों में एक्सपेंस रेश्यो कम होता है, यानी निवेश की लागत कम होती है. टॉप-रेटेड फंडों की खासियत यह भी है कि इसमें शुरुआती निवेश की रकम की लिमिट कम होती है. साथ ही इनकी रिटर्न हिस्ट्री बेहतर होती है. इनमें दूसरी स्‍कीम या समान कैटेगरी की अन्‍य स्‍कीम के मुकाबले रिटर्न ज्यादा मिल रहा होता है, वहां मजबूत स्टॉक पोर्टफोलियो के चलते आगे भी हाई रिटर्न की उम्मीद होती है. इनमें संभावित रिस्‍क भी कम होता है. म्यूचुअल फंड रेटिंग आमतौर पर अलग-अलग समय सीमा में फंड के हिस्टोरिकल रिस्क-एडजस्टेड परफॉर्मेंस का एक मेजरमेंट है. इसमें रिटर्न और रिस्क दोनों का आकलन किया जाता है.

Equity Mutual Funds 5 Star Rated Mutual Funds high rated mutual funds