/financial-express-hindi/media/media_files/pJ6N8iBGnOW0przegKEu.jpg)
Akums Drugs IPO Price Band : कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Freepik)
Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO : कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (Akums Drugs and Pharmaceuticals) का आईपीओ आज मंगलवार यानी 30 जुलाई को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1855 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा और 6 अगस्त को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो इसके पॉजिटिव और निगेटिव समझ लें.
सतर्क रहकर करें निवेश
Swastika Investmart की हेड आफ वेल्थ, शिवानी न्याती ने एकम्स ड्रग्स के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. उनका कहना है कि एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स भारत में एक लीडिंग कांट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग आर्गेनाइजेशन (सीडीएमओ) है, जो डज्ञइवर्सिफाइड कस्टमर बेस, मजबूत आर एंड डी क्षमताओं और फार्मास्युटिकल वैल्यू चेन में रणनीतिक पकड़ रखता है. हालांकि कंपनी ने टॉप-लाइन ग्रोथ का प्रदर्शन किया है, लेकिन इसकी प्रॉफिबिलिटी फेयर वैल्यू एडजस्टमेंट जैसे नॉन-आपरेशनल फैक्टर्स से प्रभावित हुई है. हालांकि, कंपनी की लॉन्ग्दी टर्म संभावनाओं को इसकी स्थापित मार्केट पोजीशन और विकास क्षमता का समर्थन प्राप्त है.
प्रमुख रिस्क की बात करें तो उसमें जियोग्राफिकल कंसन्ट्रेशन, पोटेंशियल मैन्युफैक्चरिंग या क्वालिटी कंट्रोल के मुद्दे और रेगुलेटरी जांच शामिल हैं. इन फैक्टर्स पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है. एडजस्टेड पुट कॉल लायबिलिटीज को छोड़कर, आईपीओ का वैल्युएशन लगभग 28x के रीजनेबल पी/ई पर है. कंपनी के मार्केट लीडरशिप, ग्रोथ की संभावनाओं और वैल्युएशन को देखते हुए, हम आईपीओ के लिए सतर्क रहकर सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं, निवेशकों को निवेश निर्णय लेने से पहले सभी रिस्क का सावधानीपूर्वक आकलन करना चाहिए.
लंबी अवधि के लिए करें निवेश
ब्रोकरेज हाउस Smifs ने एकम्स ड्रग्स के आईपीओ को लंबी अवधि के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास परिचालन के लिए कई नई क्षमताएं हैं और कंपनी द्वारा किए गए कुछ हालिया एडजस्टमेंट का प्रभाव भी है. 40 फीसदी पर वर्तमान क्षमता उपयोग स्केल एडवांटेज के साथ-साथ भविष्य में ग्रोथ की पर्याप्त गुंजाइश छोड़ता है और कास्ट इफेक्टिव प्रोडक्ट प्रदान करने पर लगातार ध्यान केंद्रित करने से मार्जिन में सुधार के साथ-साथ टॉपलाइन ग्रोथ में सहायता मिलनी चाहिए.
IPO के बारे में
इस पब्लिक ऑफरिंग में 680 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 1176.74 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. इस ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपने 1.73 करोड़ शेयर जिसकीर वैल्यू 1176.74 करोड़ है, ऑफर कर रहे हैं. जिनमें से 15.1 लाख शेयर संजीव जैन और संदीप जैन बेच रहे हैं और 1.43 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए रूबी QC इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स बेच रही है. अभी कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये है.
किसके लिए कितना रिजर्व
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है। इश्यू का 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail investors) के लिए रिजर्व है. इसमें 15 करोड़ रुपये के शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. उन्हें हर शेयर पर 64 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
Akums Drugs GMP 30%
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचलल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 205 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 679 रुपये के लिहाज से 30 फीसदी प्रीमियम है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)