/financial-express-hindi/media/media_files/JpU4zfdD0AMLCOmT6SwC.jpg)
IPO : इस साल आईपीओ मार्केट का रिटर्न बेहतरीन रहा है और आने वाले दिनों में कई कंपनियां अपना इश्यू लाने को तैयार हैं. (Freepik)
3 Big IPO Set to Open : क्या आप आईपीओ मार्केट में पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा चाहते हैं. अगर हां तो इस हफ्ते आपके लिए बेहतरीन मौके हैं. इस हफ्ते बैंक टु बैक 3 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. इनमें Akums Drugs, Ola Electric और Ceigall India के आईपीओ शामिल हैं. तीनों आईपीओ का कंबाइंड साइज 9258 करोड़ रुपये है. तीनों ही आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय हो चुके हैं, वहीं इन्हें लेकर ग्रे मार्केट में भी हलचल शुरू हो गई है. जानते हैं तीनों आईपीओ की फुल डिटेल.
1. Akums Drugs IPO
कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ 30 जुलाई को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 1855 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा और 6 अगस्त को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी.
इस पब्लिक ऑफरिंग में 680 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 1176.74 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. इस ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपने 1.73 करोड़ शेयर जिसकीर वैल्यू 1176.74 करोड़ है, ऑफर कर रहे हैं.
GMP : 27%
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचलल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 180 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 679 रुपये के लिहाज से 27 फीसदी प्रीमियम है.
2. Ola Electric IPO
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इस हफ्ते 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. 9 अगस्त को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 6150 करोड़ रुपये का है. ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 95,191,195 शेयरों यानी करीब 646 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ओएफएस में प्रमोटर भाविश अग्रवाल 3.79 करोड़ इक्विटी शेयर और इंडस ट्रस्ट 41.79 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
GMP : 20%
आईपीओ खुलने के पहले ही ओला इलेक्ट्रिक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के लिहाज से 20 फीसदी प्रीमियम है.
3. Ceigall India IPO
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल इंडिया (Ceigall India) का IPO 1 अगस्त से खुलेगा और निवेशक इसे 5 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. सीगल इंडिया लिमिटेड ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर के लिए 380-401 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह एक आईपीओ एक दिन पहले 31 जुलाई को खुलेगा. 6 अगस्त को शेयर अलॉटमेंट होगा. जबकि 8 अगस्त को इसके शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे.
आईपीओ का साइज 1252.66 करोड़ रुपये है. इसमें 684.25 करोड़ रुपये का यानी 17,063,640 शेयरों का फ्रेश इक्विटी है. जबकि 568.41 करोड़ का ओएफएस है यानी 14,174,840 शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे.
GMP : 35%
Ceigall India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक​ 140 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 401 रुपये के लिहाज से 35 फीसदी प्रीमियम है.