scorecardresearch

ICICI Bank vs HDFC Bank : किस बैंकिंग शेयर में पैसा लगाना होगा मुनाफे का सौदा, रेटिंग और टारगेट देखकर लें फैसला

ICICI Bank Share Outlook : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कई बड़े प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, स्टेबल तिमाही रिपोर्ट की है. एनआईआई ग्रोथ लगातार बनी हुई है, और एनआईएम कंप्रेसन की गति सुस्त हो गई है. ओपेक्स अच्छी तरह से कंट्रोल में रहा है.

ICICI Bank Share Outlook : आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कई बड़े प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, स्टेबल तिमाही रिपोर्ट की है. एनआईआई ग्रोथ लगातार बनी हुई है, और एनआईएम कंप्रेसन की गति सुस्त हो गई है. ओपेक्स अच्छी तरह से कंट्रोल में रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to watch today

(Pixabay)

Banking Stock : आज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में अच्छी तेजी नजर आ रही है. जून तिमाही के नतीजों के बाद यह बैंकिंग स्टॉक करीब 2.5 फीसदी बढ़कर 1240 रुपये पर पहुंच गया जो बीते शुक्रवार को 1207 रुपये पर बंद हुआ था. मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.6 फीसदी बढ़कर 11,059.11 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 7.3 फीसदी बढ़कर 19,553 करोड़ रुपये रहा. नतीजों के बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. 

वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी बीते हफ्ते तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार और ब्रोकरेज हाउस को पसंद आए थे. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने एचडीएफसी बैंक के शेयर में निवेश की सलाह दी थी. अब जानते हैं कि अगर आप निजी बैंकिंग स्टॉक में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो किसमें आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता है. 

Advertisment

Ola Electric IPO : ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 76 रुपये का स्टॉक, जीएमपी 20% पहुंचा, 6150 करोड़ के इश्यू की डिटेल

ICICI Bank पर ब्रोकरेज रेटिंग 

  • ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए 1400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने शेयर में Buy रेटिंग देते हुए 1450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1450 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर Outperform रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1375 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस CLSA ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर Outperform रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1500 रुपये दिया है. 

Hot Stocks : Tech Mahindra के शेयर पर रहें अलर्ट, लेकिन Federal Bank कराएगा कमाई, हॉट स्टॉक्स पर ब्रोकरेज व्यू

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने अपने कई बड़े प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, स्टेबल तिमाही रिपोर्ट की है. एनआईआई ग्रोथ लगातार बनी हुई है, और एनआईएम कंप्रेसन की गति सुस्त हो गई है. जबकि 1Q में कर्मचारियों की सैलरी ग्रोथ एडजस्ट करने के बाद भी, ओपेक्स अच्छी तरह से कंट्रोल में रहा है. टेक्नोलॉजी में बैंक का पर्याप्त निवेश ओपेक्स लागत के मुकाबले कुछ राहत प्रदान करता है. हायर-यील्ड वाले पोर्टफोलियो (रिटेल/बिजनेस बैंकिंग) का एक स्थिर मिक्स और बिजनेस बैंकिंग, एसएमई और सुरक्षित रिटेल सेगमेंट में चल रही ग्रोथ ब्रॉड-बेस्ड ग्रोथ को बढ़ावा दे रही है, जिससे बैंक को हेल्दी बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन बनाए रखने में मदद मिल रही है.

ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है, स्ट्रेस का कोई संकेत नहीं है, जिससे GNPA/NNPA रेश्यो स्थिर हो गया है. 131 बिलियन (लोन का 1.1%) का अतिरिक्त आकस्मिक प्रोविजनिंग बफर भविष्य में किसी भी साइक्लिक स्ट्रेस के मामले में और अधिक कंफर्ट प्रदान करता है. ब्रोकरेज ने FY25/FY26 के लिए अपने EPS अनुमानों में 2.3%/2.0% की थोड़ी कटौती की है और FY26 में RoA/RoE के 2.19%/17.3% रहने का अनुमान लगाया है. 

Akums Drugs IPO : 1855 करोड़ का आईपीओ, 646-679 रुपये प्राइस बैंड, किसे मिलेगा हर स्टॉक पर 64 रुपये डिस्काउंट

HDFC Bank पर ब्रोकरेज रेटिंग

  • ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने HDFC Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1950 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने HDFC Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1850 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1850 रुपये दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस कोटक इक्विटीज ने HDFC Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1850 रुपये दिया है, जो पहले 1750 रुपये था.
  • ब्रोकरेज हाउस Emkay ने HDFC Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2000 रुपये कर दिया है.
  • ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने HDFC Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1850 रुपये कर दिया है, जो पहले 1750 रुपये था.
  • ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने HDFC Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1850 रुपये कर दिया है.

Top Largecap / Midcap : निवेश के लिए बेस्ट 20 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, बजट के बाद इन सेक्टर में बने निवेश के मौके

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही की अपनी रिपोर्ट में कहा कि HDFC Bank ने जून तिमाही में मामूली मार्जिन सुधार और कंट्रोल प्रावधानों की विशेषता वाला इन-लाइन प्रदर्शन किया है. हालांकि बैंक ने सी/डी रेश्‍यो पर कोई विशेष गाइडेंस नहीं दिया है, लेकिन मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि वह रेश्‍यो को तेज गति से नीचे लाने पर सक्रिय रूप से ध्यान केंद्रित करेगा. ब्रोकरेज का अनुमान है कि बैंक FY24-26 में जमा में 16% सीएजीआर और लोन में सुस्‍त 10.1% सीएजीआर प्रदान करेगा. इस तरह से अनुमान है कि बैंक FY26 RoA/RoE 1.9%/15.1% दे सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

ICICI Bank Stock Price Banking Stocks HDFC Bank Stock Price