scorecardresearch

Ola Electric IPO : ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 76 रुपये का स्टॉक, जीएमपी 20% पहुंचा, 6150 करोड़ के इश्यू की डिटेल

Ola Electric IPO Price Band : इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर फिक्स किया है.

Ola Electric IPO Price Band : इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर फिक्स किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Why Should You Buy Ola Electric Stocks

Ola Electric GMP : ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर है. (PTI)

Ola Electric IPO Set to Open : इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 6150 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी है. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इस हफ्ते 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. 9 अगस्त को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी. यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 1 अगस्त को खुलेगा. 

प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर  पर कंपनी का वैल्‍युएशन 33,522 करोड़ रुपये आंका गया है. ये दिसंबर 2023 में फंड जुटाने के वैल्युएशन से भारी डिस्‍काउंट पर है. दिसंबर 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने 47,932 करोड़ रुपये या 5.7 बिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर सीरीज E-फंडिंग में 1,163.20 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिससे कंपनी का शेयर 130 रुपये प्रति शेयर के करीब हो गया. IPO प्राइसिंग पर EV मेकर की वैल्‍यू 4 बिलियन डॉलर है, जो पिछले दौर की फंडिंग से लगभग 30 फीसदी डिस्‍काउंट है.

Advertisment

Hot Stocks : Tech Mahindra के शेयर पर रहें अलर्ट, लेकिन Federal Bank कराएगा कमाई, हॉट स्टॉक्स पर ब्रोकरेज व्यू

आईपीओ के बारे में 

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 95,191,195 शेयरों यानी करीब 646 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ओएफएस में प्रमोटर भाविश अग्रवाल 3.79 करोड़ इक्विटी शेयर और इंडस ट्रस्ट 41.79 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. निवेशकों में SVF II Ostrich (DE) LLC, Alpha Wave Ventures II LP, Alpine Opportunity Fund VI LP, Internet Fund III Pte, MacRitchie Investments Pte, Matrix Partners India Investments III LLC, Tekne Private Ventures XV और Ashna Advisors LLP भी शेयरों की बिक्री करेंगे.

इस IPO में पेड-अप कैपिटल का 18.33 फीसदी हिस्सा शामिल है और इसके बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 45.14 फीसदी से घटकर 36.8 फीसदी हो जाएगी.

Akums Drugs IPO : 1855 करोड़ का आईपीओ, 646-679 रुपये प्राइस बैंड, किसे मिलेगा हर स्टॉक पर 64 रुपये डिस्काउंट

Ola Electric GMP : 20%

आईपीओ खुलने के पहले ही ओला इलेक्ट्रिक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के लिहाज से 20 फीसदी प्रीमियम है. 

किसके लिए कितना रिजर्व

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. 

Top Largecap / Midcap : निवेश के लिए बेस्ट 20 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, बजट के बाद इन सेक्टर में बने निवेश के मौके

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल

ओला इलेक्ट्रिक के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 106.08 करोड़ रुपये और 284.90 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी को उस वित्त वर्ष में 199.23 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 2782.70 करोड़ रुपये और 3883.38 करोड़ रुपये रहा यानी कंपनी को 1472.08 करोड़ का घाटा हुआ. जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और घाटा 1278.68 करोड़ रुपये, 1460.72 करोड़ रुपये और 267.16 करोड़ रुपये रहा.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कैपेक्स, लोन री-पेमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश, ऑर्गेनिक डेवलपमेंट के लिए होने वाले खर्च में किया जाएगा.

IPO Market Ola Electric Ipo