scorecardresearch

Akums Drugs IPO : 1855 करोड़ का आईपीओ, 646-679 रुपये प्राइस बैंड, किसे मिलेगा हर स्टॉक पर 64 रुपये डिस्काउंट

Akums Drugs : कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 30 जुलाई को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 1855 करोड़ रुपये है.

Akums Drugs : कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 30 जुलाई को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 1855 करोड़ रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Premier Energies may give high listing gains

Akums Drugs IPO Price Band : एकम्स ड्रग्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO : कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (Akums Drugs and Pharmaceuticals) का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 30 जुलाई को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 1855 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा और 6 अगस्त को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो इसकी डिटेल जान लें.

Sanstar IPO : सनस्‍टार आईपीओ की उम्‍मीद से कमजोर लिस्टिंग, शेयर पाने वालों को मिला 12% रिटर्न, क्‍या प्रॉफिट बुक करना चाहिए

IPO के बारे में 

Advertisment

इस पब्लिक ऑफरिंग में 680 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 1176.74 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. इस ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपने 1.73 करोड़ शेयर जिसकीर वैल्यू 1176.74 करोड़ है, ऑफर कर रहे हैं. जिनमें से 15.1 लाख शेयर संजीव जैन और संदीप जैन बेच रहे हैं और 1.43 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए रूबी QC इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स बेच रही है. अभी कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये है. 

Top Largecap / Midcap : निवेश के लिए बेस्ट 20 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, बजट के बाद इन सेक्टर में बने निवेश के मौके

किसके लिए कितना रिजर्व 

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है। इश्यू का 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों (Retail investors) के लिए रिजर्व है. इसमें 15 करोड़ रुपये के शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. उन्हें हर शेयर पर 64 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

Wipro Alert: आईटी शेयर पर ब्रोकरेज ने किया सावधान, कमजोर नतीजों से 10% टूटा स्टॉक, कहां तक आ सकती है गिरावट

Akums Drugs GMP 21%

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचलल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 150 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 679 रुपये के लिहाज से 21 फीसदी प्रीमियम है. 

कहां होगा फंड का इस्तेमाल 

आईपीओ  से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल, अधिग्रहण और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी. इसका लॉट साइज को 22 शेयर का तय किया गया है. ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और अंबित इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है

IPO Market Ipo