scorecardresearch

Top Largecap Midcap : निवेश के लिए बेस्ट 20 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, बजट के बाद इन सेक्टर में बने निवेश के मौके

Tax on Long Term Capital gains : मोदी 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री ने उम्मीद से हटकर कदम उठाते हुए इक्विटी के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस के लिए टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी और 20 फीसदी कर दिया.

Tax on Long Term Capital gains : मोदी 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री ने उम्मीद से हटकर कदम उठाते हुए इक्विटी के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस के लिए टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी और 20 फीसदी कर दिया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to watch today

Consumption Demand : बाजार को उम्मीद थी कि कंजम्पशन को बूस्ट देने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा. लेकिन बजट ने इस मामले में निराश किया. (Pixabay)

Best Stocks to Buy : मोदी 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री ने उम्मीद से हटकर कदम उठाते हुए इक्विटी के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस के लिए टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी और 20 फीसदी कर दिया. पहले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस 10 फीसदी था, जबकि शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस 15 फीसदी था. हालांकि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस के तहत लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दी है.  

वहीं एफ एंड ओ सेगमेंट के लिए एसटीटी बढ़ा दिया है. जबकि अन्य एसेट क्लास के लिए भी टैक्सेशन में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. कैपिटल गेंस टैक्स में बढ़ोतरी का असर स्टॉक मार्केट पर दिख भी रहा है. आज बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. इसके पहले बजट डे पर भी बाजार कमजोर हुआ था. सवाल उठता है कि बजट के बाद निवेशकों को किन शेयरों में अपने पैसे लगाने चाहिए.

Advertisment

Wipro Alert: आईटी शेयर पर ब्रोकरेज ने किया सावधान, कमजोर नतीजों से 10% टूटा स्टॉक, कहां तक आ सकती है गिरावट

कंजम्पशन बूस्ट के लिए उपाय नहीं  

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बाजार को उम्मीद थी कि कंजम्पशन को बूस्ट देने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा. लेकिन बजट ने इस मामले में निराश किया. हालांकि स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया और नए टैक्स रीजीम में टैक्स स्लैब में एडजस्टमेंट और स्टैंडर्ड डिडक्शन के लिए हायर लिमिट के माध्यम से सैलरीड वर्ग के हाथों में थोड़ी अधिक आय बढ़ेगी. इससे अप्रत्यक्ष रूप से कंजम्पशन डिमांड को मामूली रूप से फायदा हो सकता है.

IPO : साल 2024 के 5 ब्लॉकबस्टर आईपीओ, 6 महीने के दायरे में 100 से 270% मिला रिटर्न

ये फैक्टर मजबूत करेंगे मार्केट सेंटीमेंट

बाजार नई ऊंचाई पर है, बजट नाजुक ग्लोबल अर्थव्यवस्था के बीच भारत की मजबूत मैक्रोमाइक्रो स्थिति को और मजबूत करता है. वित्त वर्ष 24-26 में 7 फीसदी जीडीपी ग्रोथ और 15 फीसदी निफ्टी अर्निंग सीएजीआर का कॉम्बिनेशन, स्टेबल करंसी, मॉडरेट इनफ्लेशन और बाजार में बढ़ रहा रिटेल पार्टिसिपेशन जैसे फैक्टर सेंटीमेंट को मजबूत रख सकते हैं. हालांकि, निफ्टी-50 के लिए मूल्यांकन उचित और मिड/स्मॉल कैप के लिए महंगा दिख रहा है. मिडकैप इंडेक्स अब 33x के पी/ई पर, निफ्टी से 60 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है.

Infosys : इंफोसिस पर एक साथ कई ब्रोकरेज बुलिश, शेयर के लिए ज्यादातर ने बढ़ाए टारगेट प्राइस, क्या आप खरीदेंगे

किन सेक्टर को होगा फायदा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इंडस्ट्रियल और कैपेक्स, कंज्यूमर, रीयल एस्टेट, पीएसयू बैंक सेक्टर में आगे तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज ने पीएसयू बैंक, कंजम्पशन, इंडस्ट्रियल और रीयल एस्टेट सेक्टर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. आईटी सेक्टर पर रेटिंग अंडरवेट से बढ़ाकर मार्जिनल ओवरवेट कर दी है, जबकि आटो पर ओवरवेट से घटाकर रेटिंग अंडरवेट कर दी है. वहीं हेल्थकेयर पर न्यूट्रल से ओवरवेट रेटिंग कर दी है, जबकि प्राइवेट बैंक और एनर्जी सेक्टर पर अंडरवेट रेटिंग बनाए रखी है. 

टॉप लार्जकैप स्टॉक आइडिया

ICICI Bank
SBI
L&T
M&M
HCL Tech
Coal India
Titan
Mankind Pharma
Hindustan Unilever
Hindalco 

टॉप मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक आइडिया

Indian Hotels
Ashok Leyland
Godrej Prop
KEI Ind
PNB Housing
Cello World
Kalyan Jewelers
Persistent Sys
Angel One
Metro Brands

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Best Stocks to Invest Stocks to Buy