scorecardresearch

Wipro Alert: आईटी शेयर पर ब्रोकरेज ने किया सावधान, कमजोर नतीजों से 10% टूटा स्टॉक, कहां तक आ सकती है गिरावट

Brokerage House Alert : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को अलर्ट किया है. कुछ ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में बिकवाली की सलाह दी है तो कुछ ने शेयर घटाने की सलाह दी है.

Brokerage House Alert : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को अलर्ट किया है. कुछ ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में बिकवाली की सलाह दी है तो कुछ ने शेयर घटाने की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Wipro stock price today

Wipro Q1 : जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.21% YoY बढ़कर 3036.60 करोड़ रुपये रहा . जबकि रेवेन्यू 3.79% गिरकर 21963.80 करोड़ रहा. (Reuters)

Wipro Stock Price : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को अलर्ट किया है. कुछ ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में बिकवाली की सलाह दी है तो कुछ ने शेयर घटाने की सलाह दी है. वहीं कुछ का शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग है. वहीं शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी घटा दिए हैं. विप्रो ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही में उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन किया है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 5.21 फीसदी बढ़कर 3036.60 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू 3.79 फीसदी गिरकर 21963.80 करोड़ रहा. 

कमजोर नतीजों के चलते आज विप्रो का शेयर 10 फीसदी टूटकर 502 रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 557 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में अबतक 6 फीसदी और बीते 1 साल में 25 फीसदी की तेजी रही है.

Advertisment

IPO : साल 2024 के 5 ब्लॉकबस्टर आईपीओ, 6 महीने के दायरे में 100 से 270% मिला रिटर्न

ब्रोकरेज ने शेयर से दूर रहने की दी सलाह 

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने Wipro पर REDUCE रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 558 रुपये रखा है, जो करंट प्राइस 557 के बराबर ही है. ब्रोकरेज का कहना है कि विप्रो ने पूरे आर्गनाइजेशन में अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए पर्याप्त निवेश किया है. AI360 इको सिस्टम में निवेश, कंसल्टिंग बिजनेस द्वारा ग्राहकों के लिए लाए गए स्ट्रैटेजिक वैल्यू के साथ मिलकर विप्रो को प्रतिस्पर्धी, लचीला और अपने ग्राहकों के लिए एक पसंदीदा भागीदार बने रहने में मदद करेगा. पिछले महीने स्टॉक में उल्लेखनीय ग्रोथ के साथ, ब्रोकरेज ने 558 रुपये के रिवाइज्ड टारगेट के साथ अपनी रेटिंग घटाकर REDUCE कर दी है, जिसका मतलब 25.3 रुपये के FY26E EPS पर 22x PE है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने विप्रो पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 10 फीसदी घटाकर 500 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी का FY24-26E में आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 1.4% CAGR रहेगा. विप्रो FY25 में 16 फीसदी ऑपरेटिंग मार्जिन हासिल करेगी, जिसे FY24-26 में PAT में 8.0 फीसदी CAGR में तब्दील होना चाहिए. ब्रोकरेज ने FY25E EPS अनुमान में 1 फीसदी की कटौती की है और इसके 1Q प्रिंट के बाद FY26E EPS को मोटे तौर पर अनचेंज रखा है, क्योंकि वर्तमान वैल्युएशन उचित है. 

Infosys : इंफोसिस पर एक साथ कई ब्रोकरेज बुलिश, शेयर के लिए ज्यादातर ने बढ़ाए टारगेट प्राइस, क्या आप खरीदेंगे

इन ब्रोकरेज ने भी दिया Sell या Underweight रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Wipro पर Sell रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 455 रुपये से बढ़ाकर 495 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने Wipro पर Underweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 421 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये कर दिया है. 

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने विप्रो के शेयर पर 'sell' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 450 रुपये से घटाकर 440 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने विप्रो के शेयर पर 'underperform' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 400 रुपये से बढ़ाकर 455 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर 'neutral' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 490 रुपये का दिया है.

निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक

शेयर होल्ड रखने की भी सलाह

ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने विप्रो पर होल्ड रेटिंग देते हुए 557 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार साल की धीमी शुरुआत रही है. हालांकि धीरे-धीरे सुधार के संकेत दिख रहे हैं, खासतौर से कंसल्टिंग, BFS और कंज्यूमर में. ब्रोकरेज का मानना है कि इंडस्ट्री की एवरेज ग्रोथ का रास्ता लंबा है. ब्रोकरेज का मानना है कि विप्रो अपने प्रतिस्पर्धियों से कमजोर प्रदर्शन करेगी, जबकि इसका सस्ता वैल्युएशन और हाई डिविडेंड यील्ड, स्टॉक में गिरावट की संभावना को सीमित करती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Wipro Revenue Wipro Stock Price Wipro Wipro Net Profit