scorecardresearch

Sanstar IPO : सनस्‍टार आईपीओ की उम्‍मीद से कमजोर लिस्टिंग, शेयर पाने वालों को मिला 12% रिटर्न, क्‍या प्रॉफिट बुक करना चाहिए

Sanstar Stock Price : प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ की स्‍टॉक मार्केट में उम्‍मीद से कमजो एंट्री हुई है. बाजार में तेजी के बाद भी कंपनी के स्‍टॉक ने सुस्‍त डेब्‍यू किया है.

Sanstar Stock Price : प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ की स्‍टॉक मार्केट में उम्‍मीद से कमजो एंट्री हुई है. बाजार में तेजी के बाद भी कंपनी के स्‍टॉक ने सुस्‍त डेब्‍यू किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO, upcoming ipo, ipo updates, ipo alert, sebi, sebi ipo rules, ipo news, आईपीओ

Sanstar IPO : सनस्‍टार के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल करीब 83 गुना भरा. (Freepik)

Sanstar IPO Listing Today : प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सनस्टार लिमिटेड के आईपीओ की स्‍टॉक मार्केट में उम्‍मीद से कमजो एंट्री हुई है. बाजार में तेजी के बाद भी कंपनी के स्‍टॉक ने सुस्‍त डेब्‍यू किया है. सनस्टार का स्‍टॉक बीएसई पर 106 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 95 रुपये था. इस लिहाज से इस आईपीओ में जिन्‍हें शेयर अलॉट हुए थे, उन्‍हें लिस्टिंग पर 12 फीसदी रिटर्न मिल गया है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था, वहीं एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस भी इस पर अपनी पॉजिटिव राय दे रहे थे. सवाल यह है कि लिस्टिंग पर मुनाफा कमाने के बाद क्‍या शेयर बेच देना चाहिए या लंबी अवधि तक होल्‍ड रखना चाहिए. 

Top Largecap / Midcap : निवेश के लिए बेस्ट 20 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, बजट के बाद इन सेक्टर में बने निवेश के मौके

आईपीओ को मिला था मजबूत रिस्‍पांस 

Advertisment

सनस्‍टार के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल करीब 83 गुना भरा है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह हिस्‍सा 24.23 गुना भरा.वहीं 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 145.68 गुना भरा. वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए रिजर्व था और यह कुल 136.49 गुना भरा.

कंपनी को लेकर 5 पॉजिटिव फैक्‍ट

1. ब्रोकरेज हाउस बीपी इक्विटीज का कहना है कि भारतीय मक्का-आधारित स्‍पेशिएलिटी प्रोडक्‍ट और इनग्रेडिएंट्स सॉल्‍यूशंस इंडस्‍ट्री में कंपनी की 5वीं सबसे बड़ी क्षमता है. यह धुले स्थित फैसिलिटी में रोजाना अतिरिक्त 1000 टन के विस्तार की राह पर है. विस्तार के बाद, यह भारत में मक्का-आधारित स्‍पेशिएलिटी प्रोडक्‍ट और इनग्रेडिएंट्स सॉल्‍यूशंस का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता होने का अनुमान है. 

2. मौजूदा ग्राहकों की उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने और नए ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, कंपनी का मौजूदा उत्पादों के लिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमताओं का विस्तार करने का इरादा है. 

3. कंपनी ने लॉन्‍ग टर्म रिलेशनशिप स्थापित किए हैं और वित्त वर्ष 2024 के दौरान 162 नए ग्राहकों के साथ 525 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है. 

4. कंपनी भारत और वैश्विक स्तर पर मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों का लाभ उठाकर अपने ग्राहक बेस का विस्तार करने की योजना बना रही है, साथ ही नए रिलेशनशिप  डेवलप करने का भी प्रयास कर रही है. 

5. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-24 के बीच 45.4 फीसदी और 104.8 फीसदी CAGR पर रेवेन्‍यू और प्रॉफिटेबिलिटी के टर्म में लगातार ग्रोथ का प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पिछले तीन वित्त वर्ष में रेवेन्‍यू, प्रॉफिटेबिलिटी, कैश फ्लो एंड रिटर्न और बैलेंस शीट की स्थिति में लगातार सुधार सहित अलग अलग फाइनेंशियल इंडीकेटर्स में लगातार ग्रोथ का अनुभव किया है.

Wipro Alert: आईटी शेयर पर ब्रोकरेज ने किया सावधान, कमजोर नतीजों से 10% टूटा स्टॉक, कहां तक आ सकती है गिरावट

क्या करती है कंपनी

अहमदाबाद की यह कंपनी लिक्विड ग्लूकोज, ड्रायड ग्लूकोज सॉलिड्स, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, रिफाइंड मक्का स्टार्च, ग्लूटेन, फाइबर और प्रोटीन सहित अन्य प्रॉडक्ट्स बनाती है. कंपनी के गुजरात में कच्छ और महाराष्ट्र के धुले में दो प्रोडक्शन यूनिट्स हैं. 18 मई 2024 तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 3,63,000 टन सालाना (1,100 टन रोजाना) थी.

IPO : साल 2024 के 5 ब्लॉकबस्टर आईपीओ, 6 महीने के दायरे में 100 से 270% मिला रिटर्न

कंपनी के साथ कुछ रिस्क भी 

कंपनी में पिछली अवधि में निगेटिव कैश फ्लो रहा है और भविष्य में भी निगेटिव कैश फ्लो जारी रह सकता है. यह अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस में उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल और प्रगति पर काम कर रहे सामानों के लिए अपने टॉप 10 सप्लायर्स पर काफी हद तक निर्भर करता है. अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस में उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल की लागत वोलेटिलिटी के अधीन है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return in 2024 IPO Market Ipo