/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/jQIakGXLQrsSQlIPTbxc.jpg)
IPO Market Action : इस साल आईपीओ मार्केट में एक्शन जारी है. इस हफ्ते भी 2 मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहे हैं. (Pixabay)
Upcoming IPO : अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो इस हफ्ते अच्छा मौका है. 25 जून और 26 जून को बैंक टू बैक 2 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं. इन 2 आईपीओ के जरिए कंपनियों का बाजार से 1671 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इनमें एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders IPO) का आईपीओ 25 जून 2024 को खुलेगा, जबकि व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड (Vraj Iron and Steel) का आईपीओ 26 जून 2024 को खुल रहा है. अगर आप निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इनके बारे में जानना जरूरी है.
Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल
Allied Blenders IPO
ऑफिसर्स च्वॉइस सहित कई पॉपुलर ब्रॉन्ड नाम से व्हिस्की, ब्रांडी, जिन, रम, वोदका बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ 25 जून से 27 जून तक खुला रहेगा. कंपनी के आरएचपी के मुताबिक यह भारत की सबसे बड़ी इंडियन मेड फॉरेन लिकर या आईएमएफल (IMFL) बनाने वाली कंपनी है आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह 24 जून को खुल गया है. यह आईपीओ 2 जुलाई को बाजार में लिस्ट होगा.
आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें 500 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. जबकि 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और आईटीआई कैपिटल लिमिटेड एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है.
ओल्ड बना गोल्ड : 5000 रुपये की SIP से मिले 5 करोड़, 31 साल पुरानी टाटा ग्रुप स्कीम का कमाल
एलाइड ब्लेंडर्स जीएमपी
एलाइड ब्लेंडर्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 281 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 27 फीसदी है. यानी इश्यू प्राइस 281 रुपये की तुलना में स्टॉक 376 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Vraj Iron and Steel IPO
छत्तीसगढ़ बेस्ड कंपनी व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का आईपीओ 26 जून से 28 जून 2024 के बीच खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 171 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 195 रुपये से 207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, इसमें कोई ओएफएस नहीं है. यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. 3 जुलाई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड व्रज ब्रांड के तहत स्पंज आयरन, बिलेट्स और TMT बार जैसे स्टील प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग करती है.
FD पर इस टेक्निक से मिलेगा अधिक से अधिक रिटर्न, बैंकों में 9 से 9.50% पहुंच चुका है ब्याज
आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. जबकि 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 207 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये की बोली लगानी होगी. वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 936 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 1,93,752 रुपये निवेश कर सकते हैं.
व्रज आयरन एंड स्टील जीएमपी
एलाइड ब्लेंडर्स के आईपीओ को लेकर भी ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 207 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 19 फीसदी है. यानी इश्यू प्राइस 207 रुपये की तुलना में स्टॉक 247 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.