/financial-express-hindi/media/media_files/xLt6vji6IhdmUeOnDBB6.jpg)
Allied Blenders Price Band: कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Allied Blenders IPO Open : ऑफिसर्स च्वॉइस सहित कई पॉपुलर ब्रॉन्ड नाम से व्हिस्की, ब्रांडी, जिन, रम, वोदका बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ (Allied Blenders IPO)आज 25 जून 2024 को खुल गया है. इस आईपीओ में 27 जून तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 2 जुलाई को बाजार में लिस्ट होगा. एक्सपर्ट ने इस इश्यू से दूर रहने की सलाह दी है.
Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल
IPO से दूर रहने की सलाह (Avoid Allied Blenders IPO)
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ से दूर रहने की सलाह देते हुए Avoid रेटिंग दी है. उनका कहना है कि एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की एक मजबूत ब्रांड प्रेजेंस है. कंपनी के पास डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और एक आल इंडिया इंडियन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. हालांकि निवेश के लिए इसकी उपयुक्तता पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन अस्थिर रहा है, जिसमें कम प्रॉफिट मार्जिन और हई डेट लेवल शामिल हैं. इसके अलावा, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (आईएमएफएल) इंडस्ट्री को बढ़ती प्रतिस्पर्धा, संभावित टैक्स बढ़ोतरी और बहुत ज्यादा रेगुलेटेट वातावरण का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वर्तमान आईपीओ का वैल्युएशन 4014x के पी/ई के साथ असाधारण रूप से ज्यादा लग रहा है. इसलिए रिस्क और हाई वैल्युएशन को देखते हुए, उन्होंने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ से बचने की सलाह दी है.
ओल्ड बना गोल्ड : 5000 रुपये की SIP से मिले 5 करोड़, 31 साल पुरानी टाटा ग्रुप स्कीम का कमाल
कंपनी की क्या है ताकत
डाइवर्सिफाइड और समसामयिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ भारत की सबसे बड़ी आईएमएफएल कंपनियों में से एक.
मजबूत ब्रांड पहचान.
स्केल की क्षमता के साथ व्यापक पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तक पहुंच.
भारतीय आईएमएफएल इंडस्ट्री में प्रतिकूल परिस्थितियों को पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में है.
अनुभवी बोर्ड और सीनियर मैनेजमेंट टीम और एक प्रतिबद्ध कर्मचारी आधार द्वारा समर्थित.
1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्टॉक दम दिखाने को तैयार
कंपनी के साथ रिस्क और चिंताएं
कंपनी ने पिछले साल/अवधि के लिए PAT और PAT मार्जिन में अस्थिर उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है.
IMFL इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा.
टैक्स में बढ़ोतरी या टैक्स कैलकुलेशन मेथड में बदलाव से प्रोडक्ट की डिमांड प्रभावित हो सकती है और बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
कंपनी का आपरेशन व्यापक केंद्रीय और राज्य नियमों के अधीन है.
कंपनी पर कुछ आकस्मिक देनदारियां हैं.
(सोर्स: Swastika Investmart)
आईपीओ के बारे में
आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें 500 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. जबकि 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और आईटीआई कैपिटल लिमिटेड एलाइड ब्लेंडर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है. कंपनी के आरएचपी के मुताबिक यह भारत की सबसे बड़ी इंडियन मेड फॉरेन लिकर या आईएमएफल (IMFL) बनाने वाली कंपनी है
एलाइड ब्लेंडर्स जीएमपी (Allied Blenders GMP)
एलाइड ब्लेंडर्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 281 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 28 फीसदी है. यानी इश्यू प्राइस 281 रुपये की तुलना में स्टॉक 361 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)