scorecardresearch

IPO Alert : जिनकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ में निवेश की सलाह, ब्रोकरेज को क्यों दिख रहा है मुनाफा

Jinkushal Industries IPO 2025 : जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज 25 सितंबर को खुल गया है, इसे 29 सितंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Jinkushal Industries IPO 2025 : जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज 25 सितंबर को खुल गया है, इसे 29 सितंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Jinkushal Industries IPO 2025, Jinkushal Industries brokerage rating, Jinkushal IPO subscription status, Indian stock market IPO news, Jinkushal IPO analysis, Latest IPOs in India

Jinkushal Industries : कंपनी का फोकस पुरानी मशीनों को रीफर्बिश करना, दोबारा इस्तेमाल करना और सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने पर है. Photograph: (Image : Freepik)

Jinkushal Industries IPO : जिनकुशल इंडस्ट्रीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज 25 सितंबर को खुल गया है, इसे 29 सितंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक कम से कम 120 शेयर और उसके बाद इसी के मल्‍टीपल में अप्लाई कर सकते हैं. 

आईपीओ का साइज 116.15 करोड़ रुपये है. इसमें 105.54 करोड़ का फ्रेश इश्‍यू (लगभग 86.4 लाख शेयर) है, जबकि 11.61 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. IPO से मिली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल (कंपनी के रोजमर्रा के खर्च) और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

Advertisment

PhonePe IPO : फोनपे ला सकती है 12,000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट, डिटेल

आनंद राठी : लंबे समय के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज के अनुसार जिनकुशल इंडस्ट्रीज नॉन-OEM कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है. इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए UAE और USA में मौजूदगी है. कंपनी का फोकस पुरानी मशीनों को रीफर्बिश करना, दोबारा इस्तेमाल करना और सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने पर है. यह दिखाता है कि कंपनी स्थिरता और पर्यावरण जिम्मेदारी पर फोकस कर रही है.

कंपनी का मार्केट बेस अलग-अलग जगहों पर फैला हुआ है और यह ऑप्टिमाइज्ड मशीन सॉल्यूशंस देती है, जिससे दुनिया भर के ग्राहकों को फायदा होता है. कंपनी का वैल्यूएशन FY25 की कमाई के हिसाब से P/E 30.1 गुना और EV/Ebitda 22 गुना है. ब्रोकरेज के अनुसार IPO का प्राइस फेयर है, इसलिए ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ करने की सलाह है. 

Atlanta Electricals का आईपीओ 71 गुना भरा, जीएमपी 18% पहुंचा, ब्लॉक बस्टर लिस्टिंग की तैयारी

वेंचुरा सिक्योरिटीज : सब्सक्राइब रेटिंग 

ब्रोकरेज के अनुसार जिनकुशल इंडस्ट्रीज ने तेजी से विस्तार किया है. 2023 में इसने Hexco Global (दुबई में) शुरू किया और 2024 में UAE की एक प्रतियोगी कंपनी को खरीद लिया, ताकि सप्लाई चेन और ग्राहक नेटवर्क को मजबूत किया जा सके. इसके अलावा, HEXL बैकहो लोडर्स लॉन्च कर कंपनी ने कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट में अपने ब्रांड को और मजबूत किया है.

आगे चलकर कंपनी की योजना है कि वह इंटरनेशनल मार्केट शेयर बढ़ाए, नए देशों में बिजनेस फैलाए और अपने इन-हाउस ब्रांड को और मजबूत करे. वित्तीय तौर पर भी कंपनी ने मजबूत ग्रोथ दिखाई है. इसकी 99% से ज्यादा कमाई एक्सपोर्ट से होती है, जो इसके ग्लोबल पोजिशन को दर्शाता है. इसलिए IPO को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह है. 

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

कंपनी के फाइनेंशियल 

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (31 मार्च 2025 तक) कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.14 करोड़ रुपये रहा और कुल रेवेन्‍यू 385.81 करोड़ रुपये रहा है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में मुनाफा 18.64 करोड़ रुपये और रेवेन्‍यू 242.80 करोड़ रुपये था. मौजूदा वैल्यूएशन के आधार पर कंपनी का मार्केट कैप लगभग 465 करोड़ रुपये बनता है.

IPO में किसके लिए कितना रिजर्व 

50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए

15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए

35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 

Epack Prefab का आईपीओ बनेगा मुनाफे का सौदा? ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, आखिर क्‍या है खास

लेटेस्‍ट GMP

आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कम हुआ है. अभी कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 121 रुपये के लिहाज से 18 फीसदी प्रीमियम है. जबकि एक दिन पहले इसका जीएमपी 40 फीसदी के पार था. इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर GYR Capital Advisors है और Bigshare Services इसके लिए रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर 3 अक्टूबर, शुक्रवार को लिस्ट होने की संभावना है.

कंपनी के बारे में 

कंपनी की शुरुआत नवंबर 2007 में रायपुर (छत्तीसगढ़) से हुई थी. जिनकुशल इंडस्ट्रीज एक एक्सपोर्ट ट्रेडिंग कंपनी है, जो दुनियाभर में कंस्ट्रक्शन मशीनरी सप्लाई करती है. यह कंपनी 30 से ज्यादा देशों में काम करती है, जिनमें UAE, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और UK शामिल हैं. जिनकुशल ने क्वालिटी, कस्टमाइजेशन और बेहतर सर्विस की वजह से अच्छा नाम बनाया है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo