scorecardresearch

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

Stocks to Buy : अगर आप दिवाली के पहले इक्विटी पोर्टफोलियो के लिए बेहतर फंडामेंटल वाले स्‍टॉक की तलाश में हैं तो ध्‍यान दें. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हाल की रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही शेयरों में निवेश की सलाह दी है.

Stocks to Buy : अगर आप दिवाली के पहले इक्विटी पोर्टफोलियो के लिए बेहतर फंडामेंटल वाले स्‍टॉक की तलाश में हैं तो ध्‍यान दें. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हाल की रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही शेयरों में निवेश की सलाह दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Motilal Oswal stocks, Stocks to give 35% return in 1 year, Best investment stocks India, High-profit stocks, Top stock picks 2025, Short-term high-return stocks, Motilal Oswal recommended stocks, Smart investment options, Stocks with growth potential, Stocks to watch in next 12 months

High profit stocks : ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हाई रिटर्न का अनुमान जताते हुए कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. (Pixabay)

Motilal Oswal recommended stocks : अगर आप दिवाली के पहले इक्विटी पोर्टफोलियो के लिए बेहतर फंडामेंटल वाले स्‍टॉक की तलाश में हैं तो ध्‍यान दें. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी हाल की रिपोर्ट में कुछ ऐसे ही शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ये शेयर अपने करंट प्राइस से 20 से 35 फीसदी मजबूती दिखा सकते हैं. ब्रोकरेज ने तीनों ही स्‍टॉक के बारे में एक्‍सप्‍लेन किया है कि उनमें यह तेजी क्‍यों आएगी. तो आप भी हाई रिटर्न के लिए इन 3 शेयरों पर नजर रख सकते हैं. 

Stock Split : टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट रिकॉर्ड हाई पर, 1 के बदले मिलने जा रहे हैं 10 शेयर, रिकॉर्ड डेट के पहले कुछ जरूरी बातें

Advertisment

Sri Lotus Developers and Realty

CMP : 185 रुपये 
TP : 250 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 35%

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्‍टी ने पिछले 3 साल में प्री-सेल्स में 39% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है, और उम्मीद है कि यह FY25-28 में 129 फीसदी तक बढ़ेगी. ऐसा इसकी मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन और लॉन्च पर अच्छी प्रतिक्रिया की वजह से संभव है. कलेक्शन्स (कुल वसूली) भी 129% CAGR से बढ़कर FY28 तक 40.2 बिलियन रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.

इसके अलावा, बेहतरीन कार्यान्वयन क्षमता के साथ, कंपनी 40% से अधिक ऑपरेटिंग मार्जिन और 35% से अधिक नेट प्रॉफिट मार्जिन हासिल करने की संभावना रखती है. RoE / RoCE 26 फीसदी से ऊपर और नेट कैश पोजीशन के कारण, लोटस एमएमआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन) के रीडेवलपमेंट ग्रोथ स्टोरी का सबसे अच्छा प्रतिनिधि माना जाता है.

ब्रोकरेज ने वर्तमान और आने वाले प्रोजेक्ट्स का वेल्‍युएशन मूल्यांकन DCF तरीके से किया है, जिसमें 13% WACC और 2% टर्मिनल ग्रोथ लागू किया है. एसेट-लाइट मॉडल से तेजी से स्केलिंग संभव है. मजबूत कलेक्शन्स और हेल्दी मार्जिन से मजबूत सरप्लस. जीरो डेट और मजबूत फाइनेंशियल स्थिति कुछ अन्‍य पॉजिटिव फैक्‍टर हैं. 

Epack Prefab का आईपीओ बनेगा मुनाफे का सौदा? ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, आखिर क्‍या है खास

Sun Pharma

CMP : 1631 रुपये
TP : 1960 रुपये
रिटर्न अनुमान : 20%

मैनेजमेंट का कहना है कि सन फार्मा का लक्ष्य घरेलू फॉर्मूलेशन (DF) सेगमेंट में अपनी बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखना है. इसके लिए कंपनी डॉक्टरों से जुड़ाव बढ़ाएगी, नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, फील्ड फोर्स बढ़ाएगी और अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स की ब्रांड पहचान मजबूत करेगी.

मैनेजमेंट ने यह भी बताया कि विकसित बाजारों में स्पेशलिटी फ्रैंचाइज को बढ़ाने पर उनका ध्यान जारी रहेगा. इसके लिए वे लेट-स्टेज एक्विजिशन (डर्मा, ऑफ्था, ऑन्को-डर्मा) करेंगे, Leqselvi, Unloxcyt और Winlevi का विस्तार करेंगे और फील्ड फोर्स / मार्केटिंग खर्च बढ़ाएंगे, Ilumya की सप्लाई को डाइवर्स बनाएंगे और डॉक्टरों के साथ कनेक्ट बेहतर करेंगे. कुल मिलाकर, FY25-27E में 14% अर्निंग CAGR की उम्मीद है. 

Jain Resource Recycling IPO : खुल गया 1250 करोड़ का आईपीओ, क्‍या आपको लगाना चाहिए दांव?

AU Small Finance Bank

CMP : 706 रुपये 
TP : 875 रुपये 
रिटर्न अनुमान : 24%

बैंक रणनीतिक रूप से मजबूत स्थिति में है और लगातार बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है. इसका आधार है बेहतर ऑपरेटिंग प्रदर्शन और प्रभावी कार्यान्वयन, भले ही अनसिक्योर्ड कारोबार में चुनौतियां बनी हुई हों. बेहतर एसेट क्वालिटी की वजह से 2H में क्रेडिट कॉस्ट में कमी आने की उम्मीद है और इसे मिड टर्म में नियंत्रित स्तर पर बनाए रखा जा सकेगा.

Festive Stocks : पोर्टफोलियो के लिए टॉप 5 कंज्‍यूमर स्‍टॉक, GST कट के बाद फेस्टिव सीजन का मिलेगा बूस्‍ट

RBI का यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए प्रारंभिक मंजूरी एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे नियमों में कुछ ढील मिलने और बैंक की ब्रांड इमेज मजबूत होने की संभावना है. यह बदलाव डिपॉजिट राशि बढ़ाने और प्रोडक्टिविटी सुधारने में मदद करेगा.

हालांकि NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) पर शॉर्ट टर्म के लिए दबाव हो सकता है क्योंकि कुछ पुराने लोन की ब्याज दरें फिर से तय हो रही हैं, लेकिन एसेट मिक्स में सुधार और फंडिंग लागत में धीरे-धीरे कमी मार्जिन को 2H से सुधारने में मदद करेगी. अनुमान है कि FY26-28 में बैंक 24% की लोन ग्रोथ (CAGR) हासिल करेगा. हाल ही में शेयर की कीमत में गिरावट ने रिस्‍क और रिवार्ड का संतुलन अनुकूल कर दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Motilal Oswal