/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/13/Kth9u1ho61oi2Bcu6uLF.jpg)
Anand Rathi IPO : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 76 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. (Freepik)
Anand Rathi IPO : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने अपने 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज यूनिट का आईपीओ 23 सितंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. ब्रोकिंग फर्म का आईपीओ पूरी तरह 745 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है.
आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की दीर्घकालिक वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
मारुति सुजुकी की कारें 46,400 रुपये से 1.29 लाख तक होंगी सस्ती, किस मॉडल के कितने घटेंगे दाम
GMP 18 फीसदी
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 76 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 414 रुपये के लिहाज से 18.35% प्रीमियम है. यहीं ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्टॉक आईपीओ प्राइस 414 रुपये के मुकाबले 490 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
किसके लिए कितना रिजर्व
50% तक : क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए
कम से कम 15% : नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए
कम से कम 35% : रिटेल निवेशकों के लिए
इसके अलावा कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व है और उन्हें प्रति शेयर 25 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
AUM : एसेट्स के मामले में टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड, 3, 5 और 10 का साल में कैसा है रिटर्न
कंपनी के फाइनेंशियल
फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 683.26 करोड़ रुपये, 567.86 करोड़ रुपये और 77.42 करोड़ रुपये रहा.
जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 847 करोड़ रुपये, 706.63 करोड़ रुपये और 103.61 करोड़ रुपये रहा.
ये हैं पियर्स, जिनसे होगी टक्कर
Motilal Oswal Financial Services
IIFL Capital Services Limited
Geojit Financial Services
Angel One Limited
IPO लीड मैनेजर्स और मर्चेंट बैंक
Nuvama Wealth Management
Dam Capital Advisors
Anand Rathi Advisors
IPO डेट
ओपनिंग : 23 सितंबर, 2025
क्लोजिंग : 25 सितंबर, 2025
शेयर अलॉटमेंट : 26 सितंबर, 2025
रिफंड : 29 सितंबर, 2025
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट : 29 सितंबर, 2025
IPO लिस्टिंग डेट : 30 सितंबर, 2025