scorecardresearch

High Return Fund : 22 साल में 22 गुना रिटर्न, इस मल्टी कैप म्यूचुअल फंड ने साल दर साल दिया 15.24% रिटर्न

baroda bnp multicap fund : फंड के फैक्ट शीट के अनुसार बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टीकैप फंड ने अपनी लॉन्च डेट 12 सितंबर, 2003 से अबतक निवेशकों को लम्प सम निवेश पर 15.24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

baroda bnp multicap fund : फंड के फैक्ट शीट के अनुसार बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टीकैप फंड ने अपनी लॉन्च डेट 12 सितंबर, 2003 से अबतक निवेशकों को लम्प सम निवेश पर 15.24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
High Return Mutual Fund, High Return Fund, 22 Years 22x Returns, Multicap Mutual Fund, 15.24% Annual Returns, Best Mutual Fund for Long Term, Top Performing Multicap Fund, Mutual Fund Wealth Creation, Consistent CAGR Returns, Best Mutual Fund 2025

High Return Mutual Fund : अगर फंड की शुरूआत में किसी ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसकी वैल्यू अब बढ़कर 22,58,267 रुपये हो गई होगी. (Pixabay)

Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund : बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टीकैप फंड ने इस सितंबर में अपने 22 साल पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही इस फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2900 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. फंड ने अपनी शुरुआत से ही रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए निवेशकों के लिए स्थाई वेल्थ क्रिएशन (High Return Mutual Fund) का काम किया है. यह फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है.

रेखा झुनझुनवाला की पसंद का ये बैंक स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट प्राइस

बड़ौदा BNP परिबा मल्टीकैप फंड के बारे में डिटेल

Advertisment

फंड का कुल AUM : 2923.05 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2025 तक)
बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI
इंसेप्शन डेट : 12 सितंबर, 2003
एक्सपेंस रेश्यो : 1.80% (31 सितंबर, 2025 तक)
NAV : 291.3913 रुपये 

फंड का लम्प सम प्रदर्शन 

फंड का लॉन्च डेट : 12 सितंबर, 2003
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.24% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 22,58,267

फंड के फैक्ट शीट के अनुसार बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टीकैप फंड ने अपनी लॉन्च डेट 12 सितंबर, 2003 से अबतक निवेशकों को लम्प सम निवेश पर 15.24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. अगर फंड की शुरूआत में किसी ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसकी वैल्यू अब बढ़कर 22,58,267 रुपये हो गई होगी. यानी 22 साल में फंड ने 22 गुना से अधिक रिटर्न दिया. इस फंड ने 3 साल या 5 साल या अन्य फेज में अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है.

(सोर्स : फंड फैक्ट शीट)

SBI म्‍यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्‍कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख

फंड का SIP प्रदर्शन 

22 साल में एसआईपी रिटर्न : 13.89% सालाना
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये 
22 साल में कुल निवेश : 26,40,000 रुपये 
22 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 1,58,46,143 रुपये 

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च) 

पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्टॉक्स  

HDFC Bank : 4.13%
ICICI Bank : 3.99%
RIL : 2.97%
Radico Khaitan : 2.55%
TVS Motor Company : 2.24%
Paytm : 2.06%
Tech Mahindra : 2.03%
InterGlobe Aviation : 2.01%
Karur Vysya Bank : 2%
Britannia Industries : 1.99%

SBI, Nippon, ICICI Pru समेत ज्यादातर म्‍यूचुअल फंड को पसंद हैं ये 3 स्‍टॉक, क्या आपने भी लगाया है पैसा

पोर्टफोलियो में टॉप 10 सेक्टर 

Banks : 11.58%
Retailing : 6.82%
IT - Software : 6.54%
Consumer Durables : 6.03%
Finance : 5.6%
Chemicals & Petrochemicals : 4.74%
Healthcare Services : 4.44%
Capital Markets : 4.26%
Financial Technology : 3.73%
Automobiles : 3.66%

बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर - इक्विटी, संजय चावला, इस फंड को मैनेज करते हैं. इस फंड ने जोखिम को ध्यान रखते हुए भी बेहतर प्रदर्शन किया है. 

फंड का बीटा (Beta) 0.9 से कम है, यानी बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में कम उतार-चढ़ाव और बाजार में गिरावट आने पर बेहतर सुरक्षा.

Best Midcap Funds 2025 : निवेश के लिए बेस्ट 5 मिडकैप फंड, 1 लाख रुपये के निवेश को बना चुके हैं 2.68 करोड़

किनके लिए बेहतर विकल्प 

जैसे-जैसे भारत का कैपिटल मार्केट बढ़ रहा है, बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टीकैप फंड उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन रहा है, जो अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में संतुलित निवेश करके लंबी अवधि में दौलत बढ़ाना चाहते हैं.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund Multi Cap Funds