scorecardresearch

म्यूचुअल फंड में किस तरह की स्कीम कर रही हैं सुपर परफॉर्म, ये हैं 1 साल में 18 से 27% रिटर्न देने वाले 15 फंड

Mutual Funds Return : पिछले 7 महीनों से अनिश्चितताओं के चलते शेयर बाजार में जिस तरह की अस्थिरता है, इसका असर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के प्रदर्शन पर भी हुआ है. कई कैटेगरी के इक्विटी फंड में बीते कुछ महीनों से दबाव है.

Mutual Funds Return : पिछले 7 महीनों से अनिश्चितताओं के चलते शेयर बाजार में जिस तरह की अस्थिरता है, इसका असर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के प्रदर्शन पर भी हुआ है. कई कैटेगरी के इक्विटी फंड में बीते कुछ महीनों से दबाव है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
smallcap funds, smallcap funds 10 years return, equity funds, tp rated smallcap funds, mutual funds return chart

Mutual Fund SIP : म्यूचुअल फंड मार्केट में हेल्थकेयर सेक्टर में पैसा लगाने वाली स्‍कीम यानी सेक्टोरल फार्मा हर मायने में विनर साबित हो रही हैं. (Freepik)

Mutual Funds Top Performers : पिछले 7 महीनों से अनिश्चितताओं के चलते शेयर बाजार में जिस तरह की अस्थिरता है, इसका असर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के प्रदर्शन पर भी हुआ है. कई कैटेगरी के इक्विटी फंड में बीते कुछ महीनों से दबाव है, उनका 6 महीने से 1 साल का रिटर्न खराब हुआ है. इसके चलते निवेशकों के मन में निराशा है. बहुत से निवेशक सतर्क हैं, साथ ही इस बात को लेकर कनफ्यूजन में भी हैं कि किस सेक्‍टर में पैसा लगाना बेहतर रहेगा. अगर हम उनके सवालों का जवाब खोजने के लिए म्‍यूचुअल फंड के 1 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो एक तस्‍वीर साफ होती है. मौजूदा समय में इक्विटी सेक्‍टोरल फार्मा कैटेगरी के म्‍यूचुअल फंड मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. 

म्यूचुअल फंड मार्केट में हेल्थकेयर सेक्टर में पैसा लगाने वाली स्‍कीम यानी सेक्टोरल फार्मा हर मायने में विनर साबित हो रही हैं.  बीते 1 साल में इस कैटेगरी से निवेशकों को हाई रिटर्न मिला है. 1 साल में इस कैटेगरी से 14 म्‍यूचुअल फंड ऐसे हैं, जिन्होंने 16 से 27 फीसदी रिटर्न दिया है. इनमें से कुछ स्‍कीम बाजार में नई हैं तो कुछ कई सालों से मौजूद हैं.

Advertisment

Also Read : Tax on Gold : गोल्ड खरीदकर 1 साल में 35% और 3 साल में 90% कमा लिया मुनाफा, अब कितना बनेगा टैक्स

1 साल में टॉप रिटर्न वाले 14 फंड

HDFC Pharma And Healthcare Fund : 29.69%

WhiteOak Capital Pharma and Healthcare : 29.18%

SBI Healthcare Opportunities Fund

ICICI Pru Pharma Healthcare and Diagnostics : 22%

UTI Healthcare Fund : 21.22%

Motilal Oswal BSE Healthcare ETF : 19%

Mirae Asset Healthcare Fund : 18.54%

Tata India Pharma & Healthcare Fund : 18.34%

ITI Pharma and Healthcare Fund : 18.25%

LIC MF Healthcare Fund : 17.74%

ICICI Pru Nifty Healthcare ETF : 16.21%

DSP Nifty Healthcare ETF : 16.15%

ABSL Nifty Healthcare ETF : 16.09%

Axis NIFTY Healthcare ETF : 15.98%

Kotak Healthcare Fund : 15.36%

(source : value research)

Also Read : LIC म्‍यूचुअल फंड की 4 स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना की दौलत, सभी ने 15% से ज्‍यादा दिया रिटर्न, रेटिंग भी मजबूत

क्या हैं हेल्‍थकेयर फंड 

इक्विटी फार्मा सेक्‍टोरल फंड (Pharma Funds), ऐसी स्‍कीम हैं, जो मुख्य रूप से हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करती हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अनुसार, एक सेक्टोरल फंड को अपनी कुल एसेट का 80 फीसदी हेल्थकेयर सेक्टर के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित विकल्पों में निवेश करना चाहिए. इन फंडों में निवेश करने से आपको प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों की इक्विटी वाले पोर्टफोलियो में एक्सपोजर मिलता है.

Also Read : PAN Card : क्या आपको अपने पैन कार्ड की अच्छे से है समझ? ये 10 नंबर देंगे पूरी जानकारी

तेजी से ग्रोथ करने वाला सेक्‍टर

इन स्‍कीम के जरिए हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में निवेश किया जाता है. यानी आप लम्‍स सम या एसआईपी (Sip Investment) के जरिए फार्मा या हेल्‍थकेयर कंपनियों में एक्‍सपोजर हासिल कर सकते हैं. ये सेक्‍टर तेजी से ग्रोथ करने वाला सेक्‍टर है. ये सेक्‍टर हमेशा डिमांड में रहने वाला है, जिसके चलते इसका आउटलुक काफी मजबूत है. ऐसे में लंबी अवधि में इसमें हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

Also Read : Largest Midcap Fund : 17 साल में 17 गुना दौलत बढ़ाने वाला फंड, HDFC MF की इस स्‍कीम को 5 स्‍टार मिली रेटिंग 

किसे करना चाहिए निवेश?

इन फंडों में निवेश सिर्फ उने लिए बेहतर विकल्प है, जो लंबे समय में अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए रिस्क लेने को तैयार हैं. अगर रिस्क नहीं ले सकते और लक्ष्य लंबी अवधि का नहीं है तो इन फंडों से दूर रहें. सेक्टोरल फार्मा फंड का फोकस फार्मा कंपनियों की इक्विटी में फोकस करते हैं, इसलिए उनमें कंसन्ट्रेशन रिस्क मौजूद होता है.

Pharma Funds Mutual Fund