/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/23/QDyLD4gENLGE2VWIoKRj.jpg)
Mutual Funds : लार्ज कैप फंड्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 71.88 फीसदी योजनाओं ने बेंचमार्क को पीछे किया. Photograph: (Freepik)
Mutual Funds Return : म्यूचुअल फंड मार्केट में अब रिकवरी देखने को मिल रही है. यह रिकवरी इतनी शानदार है कि करीब 38.64 फीसदी इक्विटी म्यूचुअल फंड ने रिटर्न देने के मामले में अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है. इनमें सबसे अच्छा प्रदर्शन इक्विटी लार्जकैप फंड का रहा है, जिसमें करीब 72 फीसदी स्कीम ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. PL वेल्थ मैनेजमेंट की रिसर्च में यह बात सामने आई है. फिलहाल यह म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में तमाम म्यूचुअल फंड स्कीम का शॉर्ट टर्म रिटर्न निगेटिव में दिख रहा था.
PL वेल्थ मैनेजमेंट ने 298 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड फंड्स का एनालिसिस किया. इनमें से 38.64 फीसदी फंड (114 फंड) ने मार्च 2025 में अपने-अपने बेंचमार्क को पीछे छोड़ा. PL वेल्थ मैनेजमेंट (PL कैपिटल की वेल्थ मैनेजमेंट आर्म) ने म्यूचुअल फंड प्रदर्शन पर की गई अपनी लेटेस्ट स्टडी के आधार पर कहा कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (सैक्टोरल/थीमैटिक फंड्स को छोड़कर) के एयूएम (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) में फरवरी 2025 के 23,12,571 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 24,90,218 करोड़ रुपये हो गया, जो 7.68 फीसदी की ग्रोथ है. फिलहाल फरवरी तक दबाव झेल रहे म्यूचुअल फंड मार्केट में मार्च के महीने से रिकवरी है.
किस फंड कैटेगरी का कैसा रहा प्रदर्शन
Large Cap Funds : लार्ज कैप फंड्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 71.88 फीसदी योजनाओं ने बेंचमार्क को पीछे किया. यानी 33 में से 23 योजनाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया.
Large & Mid Cap Funds : लार्ज और मिड कैप फंड्स में 58.06 फीसदी योजनाओं (31 में से 18) का रिटर्न मार्च महीने में बेंचमार्क से बेहतर रहा.
Mid Cap Funds : मिड कैप फंड्स कैटेगरी में 51.72 फीसदी योजनाओं (30 में से 15) का रिटर्न मार्च महीने में बेंचमार्क से बेहतर रहा.
Small Cap Funds : हालांकि स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन कुछ कमजोर रहा और सिर्फ 10 फीसदी फंड (30 में से 3) ही बेंचमार्क को पीछे कर पाए.
Multi Cap Funds : मल्टीकैप कैटेगरी की बात करें तो बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न देने वाली स्कीम की संख्या 7 यानी 23.33 फीसदी रही.
Flexi Cap Funds : फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी में 39 में से 14 योजनाएं यानी 36 फीसदी ने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया.
Focused Funds : फोकस्ड फंड कैटेगरी में 28 में से 9 योजनाएं यानी 27 फीसदी का रिटर्न बेंचमार्क से बेहतर रहा है.
ELSS : ईएलएसएस कैटेगरी में 43 में से 16 योजनाएं यानी 37 फीसदी से अधिक का रिटर्न बेंचमार्क से बेहतर रहा है.
(Source: Ace MF)