/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/26/wLhpTuKu0CU26cSB7DRP.jpg)
Buy Trent : मुनाफा घटने के बाद भी ब्रोकरेज हाउस इस मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं. Photograph: (Pixabay)
Trent Stock Price Today : मार्केट गुरू राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो के प्रमुख स्टॉक ट्रेंट में आज 4 फीसदी की गिरावट है. आज यह स्टॉक 4 फीसदी टूटकर 5,130 रुपये पर आ गया. ट्रेंट का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर करीब 52 फीसदी घट गया है. जिसके चलते स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट खराब हुए हैं और निवेशक इसमें बिकवाली कर रहे हैं. हालांकि मुनाफा घटने के बाद भी ब्रोकरेज हाउस इस मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं. इस शेयर ने 3 साल में 64 फीसदी CAGR, 5 साल में 61 फीसदी CAGR और 10 साल में 47 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है.
Also Read : RIL के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस हुए बंपर बुलिश, अभी निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल : Buy रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में Buy रेटिंग देते हुए 6,900 रुपये (+28%) का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट की ग्रोथ रेट धीमी हो रही है, लेकिन यह अभी भी मजबूत है, खासकर कमजोर वैकल्पिक मांग के माहौल में.
Zudio में अधिक संख्या में नए स्टोर्स जोड़ने का असर यह होगा कि इससे FY26 में ग्रोथ में सपोर्ट मिलेगा. हालांकि, फैशन और स्टार फॉर्मेट्स में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ की रिकवरी निकट भविष्य में मुख्य रूप से देखने लायक होगी.
ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत स्टोर एक्सपेंशन स्ट्रैटेजी, डबल डिजिट में तेजी से ग्रोथ, स्टार फॉर्मेट के लिए बड़े अवसर (जो अभी केवल 10 शहरों में मौजूद है), और नए कैटेगरीज (जैसे ब्यूटी और लैब-ग्रोन डायमंड्स) को बढ़ाने की संभावना के कारण ट्रेंट का आउटलुक मजबूत नजर आता है.
ब्रोकरेज ने FY25-27E के लिए स्टैंडअलोन रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 25 से 26% CAGR ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जो Zudio में क्षेत्र विस्तार की निरंतरता से प्रेरित है.
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज : Buy रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि Trent की धीमी LFL ग्रोथ कई कारणों से हो सकती है, जैसे डिमांड में कमी, एक ही छोटे इलाके में नए स्टोर्स की प्रतिस्पर्धा, संभावित ज्यादा प्रतिस्पर्धा और बेस इफेक्ट. इसके अलावा, स्टार पोर्टफोलियो में गिरती LFL ग्रोथ एक चिंता का विषय है, जिसे बड़े स्तर पर कामयाबी पाने के लिए हल करना जरूरी है. नुवामा ने Trent का टारगेट प्राइस घटाकर 6,224 रुपये कर दिया, जो पहले 6,662 रुपये था, लेकिन Buy रेटिंग बनाए रखी है.
ब्रोकरेज के अनुसार FY25 में 400 करोड़ रुपये के स्टोर बिक्री फ्रेंचाइजी को करने से किराए के खर्चों में बड़ी कमी आई. रेवेन्यू में जो कमी देखी गई, वह वैरिएबल रेंट में कटौती के कारण हो सकती है. ट्रेंट ने FY25 में नेटवर्क के तेज विस्तार के लिए कर्मचारियों पर पहले से निवेश किया. हालांकि, पिछली 5 तिमाहियों में, जब नेटवर्क में काफी ग्रोथ हुई, कर्मचारी खर्च लगभग स्थिर रहा, जो क्लेरिटी की डिमांड करता है.
Trent : आरके दमानी की पसंद का स्टॉक
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani Portfolio) को ट्रेंट के स्टॉक पर लंबे समय से भरोसा बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के डाटा के अनुसार यह स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में दिसंबर 2015 तिमाही से बना हुआ है. पिछली 3 तिमाही से उनकी ट्रेंट में 1.3 फीसदी की होल्डिंग बनी हुई है. उनके पास मौजूदा तिमाही में कंपनी के 4,507,407 स्टॉक हैं. दिसंबर 2015 तिमाही में उनके पास कंपनी के 911,523 स्टॉक यानी तब 2.74 फीसदी हिस्सेदारी थी.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)