/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/02/c8Uonxgs9oYFmVkSdy7A.jpg)
Stock Market Investment : शेयर बाजार में करेक्शन के बाद कुछ सेक्टर में मजबूत फंडामेंटल वाले चुनिंदा शेयरों में फिर निवेश के मौके बने हैं. Photograph: (Pixabay)
Golden Themes for Investment 2025 : साल 2025 शुरू हो चुका है और साल के पहले दिन शेयर बाजार ने मोमेंटम दिखाया है. 2024 में अपना पीक बनाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 11 फीसदी और 11 फीसदी टूट चुके हैं. बैंक निफ्टी भी अपने आल टाइम हाई से नीचे आया है. बाजार में करेक्शन के बाद कुछ सेक्टर में फिर निवेश के मौके बने हैं. साल 2025 में कौन से सेक्टर में तेजी रहेगी, किस थीम में पैसे लगाकर सबसे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और निवेश के लिए कौन से स्टॉक बेस्ट हो सकते हैं, इस बारे में ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने विस्तार से अपनी रिपोर्ट जारी की है.
सेंसेक्स
सपोर्ट लेवल : 76500-73200-70200
रेजिस्टेंस लेवल : 82500-86500-91800
साल 2024 में सेंसेक्स 85,978 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा, लेकिन फिर बाजार में करेक्शन आया और यह पीक से करीब 11 फीसदी या 9176 अंक टूटकर साल 2024 का अंत में बंद हुआ. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि 2025 में इसे 76500-73200-70200 के लेवल पर सपोर्ट रहेगा. जबकि रेजिस्टेंस लेवल 82500-86500-91800 होगा.
निफ्टी
सपोर्ट लेवल : 23000-22200-21500
रेजिस्टेंस लेवल : 25000-26300-27500
साल 2024 में निफ्टी 26,277 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा, लेकिन फिर बाजार में करेक्शन आया और यह पीक से करीब 11 फीसदी या 3014 अंक टूटकर साल 2024 के अंत में बंद हुआ. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि 2025 में इसे 23000-22200-21500 के लेवल पर सपोर्ट रहेगा. जबकि रेजिस्टेंस लेवल 25000-26300-27500 होगा.
बैंक निफ्टी
सपोर्ट लेवल : 49700-48000-46000
रेजिस्टेंस लेवल : 54500-56500-58500
साल 2024 में बैंक निफ्टी 49700-48000-46000 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा. बाद में इसमें उतार चढ़ाव बना रहा और साल के अंत में 51053 के लेवल पर बंद हुआ. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि 2025 में इसे 49700-48000-46000 के लेवल पर सपोर्ट रहेगा. जबकि रेजिस्टेंस लेवल 54500-56500-58500 होगा.
2025 के लिए 7 गोल्डेन थीम
प्रीमियम कंजम्पशन में संरचनात्मक भूमिका
भारतीय हेल्थकेयर इंडस्ट्री की ग्रोथ स्टोरी
इंफ्रास्ट्रक्चर वैल्यू चेन में हाई ग्रोथ कैपेसिटी वाली कंपनियां
फार्मा और दूरसंचार एक डिफेंसिव प्लेयर
डिमांड विजिबिलिटी के नेतृत्व में रियल एस्टेट
बीएफएसआई में आकर्षक वैल्युएशन
रेट कट साइकिल, डिफेंसिव, इंफ्रा और कंजम्पशन का सही मिक्स
किस सेक्टर का क्या रह सकता है हाल
अपट्रेंड सेक्टर : BSE हेल्थकेयर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर में मजबूत मोमेंटम देखने को मिल सकता है.
इमर्जिंग अपॉर्च्यूनिटीज : BSE IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आरआरजी में कमजोर से लीडिंग क्वाड्रैंट में ट्रांजिशन कर रहे हैं. ये बुलिश टेक्निकल पैटर्न प्रदर्शित कर रहे हैं, जो क्वालिटी शेयरों में बारगेन बॉय का अवसर दे रहा है. इस बीच, बैंकेक्स पॉजिटिव टेक्निकल आउटलुक द्वारा सपोर्टेड सुधार वाले क्वाड्रैंट में चला गया है, जो चुनिंदा शेयरों में खरीद के अवसर का संकेत देता है.
किन सेक्टर में आ सकता है कंसोलिडेशन : BSE ऑटो, मेटल और पावर सेक्टर में इस साल कुछ सुस्ती दिख सकती है.
अंडरपरफॉर्मर्स : BSE ऑयल-गैस और FMCG सेक्टर में प्रॉफिट बुकिंग दिख सकती है और ये 2025 में अंडरपरफॉर्म कर सकते हैं.
Aditya Birla Sun Life AMC
बॉय रेंज : 750-715 रुपये
करंट प्राइस : 827 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 950 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 1045 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30-43%
Aster DM Healthcare
बॉय रेंज : 485-455 रुपये
करंट प्राइस : 518 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 613 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 685 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30-46%
Capacite Infraprojects
बॉय रेंज : 413-385 रुपये
करंट प्राइस : 431 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 513 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 555 रुपये
रिटर्न अनुमान : 29-39%
Gujarat Fluorochemicals
बॉय रेंज : 4200-4040 रुपये
करंट प्राइस : 4106 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 4815 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 5213 रुपये
रिटर्न अनुमान : 17-27%
HDFC Bank
बॉय रेंज : 1720-1670 रुपये
करंट प्राइस : 1784 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 1950 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 2200 रुपये
रिटर्न अनुमान : 15-30%
Hindustan Petroleum Corporation
बॉय रेंज : 390-370 रुपये
करंट प्राइस : 406 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 485 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 544 रुपये
रिटर्न अनुमान : 28-43%
Infosys
बॉय रेंज : 1840-1755 रुपये
करंट प्राइस : 1898 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 2165 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 2335 रुपये
रिटर्न अनुमान : 20-30%
Man Infraconstruction
बॉय रेंज : 248-235 रुपये
करंट प्राइस : 244 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 295 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 328 रुपये
रिटर्न अनुमान : 22-36%
Muthoot Finance
बॉय रेंज : 1980-1885 रुपये
करंट प्राइस : 2110 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 2285 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 2455 रुपये
रिटर्न अनुमान : 18-27%
Natco Pharma
बॉय रेंज : 1285-1235 रुपये
करंट प्राइस : 1392 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 1616 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 1785 रुपये
रिटर्न अनुमान : 28-42%
Paytm (One 97 Communications)
बॉय रेंज : 940-855 रुपये
करंट प्राइस : 1019 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 1150 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 1265 रुपये
रिटर्न अनुमान : 28-41%
Polyplex Corporation
बॉय रेंज : 1225-1150 रुपये
करंट प्राइस : 1274 रुपये
फर्स्ट टारगेट प्राइस : 1595 रुपये
सेकंड टारगेट प्राइस : 1735 रुपये
रिटर्न अनुमान : 34-46%
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)