scorecardresearch

Brokerage Picks : नए साल पर ब्रोकरेज की पसंद बने ये 13 स्‍टॉक, लिस्‍ट में RIL, HDFC Bank, Adani Enterprises समेत कई दिग्‍गज शेयर

Hot Stocks : कंपनियों के ​फंडामेंटल, उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक को देखते ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भी उनके स्टॉक में निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बनाते हैं.

Hot Stocks : कंपनियों के ​फंडामेंटल, उनकी वित्तीय स्थिति और बिजनेस आउटलुक को देखते ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भी उनके स्टॉक में निवेश करने या उनसे दूर रहने को लेकर अपनी राय बनाते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Sector, Banking Stocks, Financial Sector, Financial stocks, best banking stocks, banking stocks to buy

Brokerage Recommendations : ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : अभी के मूड और महौल में किन शेयरों को बेचना चाहिए या किन शेयरों को खरीदना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं. ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) देते हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. या उन शेयरों को बेचने की सलाह देते हैं, जिनके फंडामेंटल कमजोर हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. देखते हैं ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट.....

2025 Top Picks : मोतीलाल ओसवाल ने चुने नए साल के लिए टॉप 10 स्टॉक, करंट प्राइस से मिल सकता है 36% तक रिटर्न

Reliance Industries (RIL)

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1665 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1210 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 38 फीसदी या 455 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Adani Enterprises

ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा ने Adani Enterprises के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3801 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 2519 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 51 फीसदी या 1282 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Highest Return 2024 : इस साल 434% तक रिटर्न, Zomato, Trent, ICICI Bank समेत ये स्‍टॉक अपनी अपनी कैटेगरी में बने टॉपर 

HDFC Bank

ब्रोकरेज हाउस UBS ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2100 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1774 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 18 फीसदी या 326 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Indus Tower

ब्रोकरेज हाउस Citi ने इंडस टॉवर के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 485 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 340 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 43 फीसदी या 145 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Senores Pharma : साल 2024 जाते जाते दे गया एक और ब्लॉकबस्टर IPO, सिनोरेस फार्मा ने लिस्टिंग पर दिया 52% रिटर्न

Jindal Steel

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने जिंदल स्‍टील के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1292 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 918 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 41 फीसदी या 374 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Vodafone Idea

ब्रोकरेज हाउस Citi ने वोडाफोन आइडिया के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 13 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 7.77 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 67 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

JSW Energy

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडबल्‍यू एनर्जी के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 810 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 635 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 28 फीसदी या 175 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Return in IPO : हाई रिटर्न का राज, 2024 में छोटे साइज वाले आईपीओ ने कराई सबसे ज्यादा कमाई, 100 से 300% तक बढ़ा पैसा

ICICI Bank

ब्रोकरेज हाउस UBS ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1575 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1287 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 22 फीसदी या 288 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Federal Bank

ब्रोकरेज हाउस UBS ने फेडरल बैंक के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 250 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 198 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 26 फीसदी या 52 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Cholamandalam Investment 

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने चोलामंडलम इन्‍वेस्‍टमेंट के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1550 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1196 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 30 फीसदी या 354 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

Investment : साल 2025 में निवेश के लिए खोज रहे हैं बेस्ट विकल्प, ये 4 थीम चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

Ultratech Cement

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने अल्‍ट्राटेक‍ सीमेंट के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 12460 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 11270 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 11 फीसदी या 1190 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

KEI Industries

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने केईआई इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 5150 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 4352 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 18 फीसदी या 798 रुपये का रिटर्न मिल सकता है. 

IPCA Labs

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IPCA Labs के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 1980 रुपये तय किया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1663 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 19 फीसदी या 317 रुपये का रिटर्न मिल सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Brokerage Houses Favourite Stocks Brokerage Houses Favourite Brokerage Latest Recommendations