scorecardresearch

IPO Subscription : रेखा झुनझुनवाला की निवेश वाली कंपनी पर निवेशकों ने बरसाया पैसा, 40 गुना सब्सक्राइब, लेकिन GMP घटा

Baazar Style Retail IPO : फैशल रिटेलर बाजार स्‍टाइल रिटेल के आईपीओ को बंपर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 3 सितंबर को शाम 4 बजे तक 40 गुना भर चुका है. हलांकि आईपीओ के जीएमपी में कुछ गिरावट आई है.

Baazar Style Retail IPO : फैशल रिटेलर बाजार स्‍टाइल रिटेल के आईपीओ को बंपर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 3 सितंबर को शाम 4 बजे तक 40 गुना भर चुका है. हलांकि आईपीओ के जीएमपी में कुछ गिरावट आई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Sri Lotus Developers IPO, Ashish Kacholia, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, IPO News, Realty Company IPO, आईपीओ, श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ

Baazar Style Retail : कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने ग्राहकों के लिए किफायती उत्पादों को समझने और बनाने में ताकत हासिल की है. (freepik)

Baazar Style Retail IPO Subscription Status : फैशल रिटेलर बाजार स्‍टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) के आईपीओ को बंपर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 3 सितंबर को शाम 4 बजे तक 40 गुना भर चुका है. हलांकि आईपीओ के जीएमपी में कुछ गिरावट आई है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370 रुपये से 389 रुपये प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ का साइज करीब 835 करोड़ रुपये है. बाजार स्‍टाइल में मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्‍सेदारी है. इस आईपीओ में 4 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 6 सितंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. 

Trending IPO : बजाज हाउसिंग फाइनेंस और श्री तिरुपति बालाजी एग्रो का प्राइस बैंड फिक्‍स, 100 रुपये से सस्ते हैं स्टॉक, इन आईपीओ में क्‍या खास

Baazar Style : अबतक 40 गुना सब्सक्राइब 

Advertisment

बाजार स्‍टाइल का आईपीओ अपने आखिरी दिन शाम 4 बजे तक 40 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह अबतक 8.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह हिस्सा अबतक 81.83 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए करीब 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह 59.28 गुना भर चुका है.  इस आईपीओ में कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को अबतक 34.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

Premier Energies : इस शेयर ने पहले ही दिन डबल की निवेशकों की दौलत, लिस्टिंग पर 120% रिटर्न, इतना मुनाफा कमाकर क्या करें

GMP घटकर 15 फीसदी

बाजार स्‍टाइल के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 389 रुपये के लिहाज से 15 फीसदी प्रीमियम है.

फोकस्ड बाजारों को टारगेट करने की योजना

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग का कहना है कि टियर 3 और टियर 4 शहरों में ग्रोथ पर फोकस करने के कारण कंपनी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल है. कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने ग्राहकों के लिए किफायती उत्पादों को समझने और बनाने में ताकत हासिल की है और ग्राहकों का आकर्षण बढ़ाया है. 

कंपनी अपने मौजूदा मुख्य बाजारों से ग्रोथ हासिल करने के साथ-साथ अन्य फोकस्ड बाजारों को टारगेट करने की योजना बना रही है. जबकि वित्त वर्ष 2024 की कमाई के 135 गुना के पी/ई आधार पर, यह इश्यू महंगा लगता है, हालांकि, वित्त वर्ष 2024 के 21.5 गुना अर्निंग के ईवी/एबिटा के आधार पर यह इंडस्ट्री के औसत 28 गुना के मुकाबले उचित लगता है. 

NFO : बैक टु बैक खुलेंगे 8 न्यू फंड ऑफर, ये 6 एएमसी लॉन्च करेंगी नई स्कीम, क्‍या कमाई करने के लिए हैं तैयार

तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart का कहना है कि बाजार स्टाइल रिटेल 2017 से 2024 के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर रहा है. इसने अपने टॉप और बॉटम लाइन दोनों में मार्जिन और ग्रोथ के मोर्चे पर सुधार दिखाया है. आईपीओ का पी/ई वैल्युएशन ऊंचे स्तर पर है. हालांकि हाई वैल्युएशन एक बाधा हो सकता है, लेकिन मजबूत बाजार डिमांड से पॉजिटिव लिस्टिंग को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. निवेशक लिस्टिंग गेंस को प्राथमिकता देना चुन सकते हैं, लेकिन मूल्यांकन के कारण सतर्क अप्रोच जरूरी है.

रेखा झुनझुनवाला का निवेश 

इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की करीब 7.69 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के पहले उनके पास कंपनी के 5,446,240 शेयर थे. इनमें से 2,723,120 शेयर उन्होंने ओएफएस के जरिए बेचा है. इस तरह से आईपीओ में स्‍टेक सेल से उन्‍हें करीब 106 करोड़ रुपये मिले हैं. इस आईपीओ का साइज 834.68 करोड़ रुपये है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Rekha Jhnujhnuwala Rekha Jhunjhunwala Portfolio Ipo