scorecardresearch

Premier Energies : इस शेयर ने पहले ही दिन डबल की निवेशकों की दौलत, लिस्टिंग पर 120% रिटर्न, इतना मुनाफा कमाकर क्या करें

Premier Energies IPO : सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर की आज 3 सितंबर को स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री हुई.

Premier Energies IPO : सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर की आज 3 सितंबर को स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री हुई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Premier Energies Listing Day Strategy

Premier Energies : आईपीओ को निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पांस मिला था. आईपीओ ओवरआल 75 गुना सब्सक्राइब हुआ था. (Pixabay)

Premier Energies IPO Listing : सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर की आज 3 सितंबर को स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री हुई. प्रीमियर एनर्जीज का स्टॉक आज बीएसई पर 991 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि  आईपीओ प्राइस 450 रुपये था. इस लिहाज से स्टॉक ने लिस्टिंग पर ही 120 फीसदी रिटर्न दे दिया. अब सवाल उठता है कि इतना ज्यादा मुनाफा कमाने के बाद क्या निवेशकों को शेयर बेच देना चाहिए. 

Baazar Style Retail IPO : रेखा झुनझुनवाला को होगी 106 करोड़ की कमाई, क्या 389 रुपये के स्टॉक पर आप लगाएंगे दांव

Premier Energies : 75 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Advertisment

इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पांस मिला था. प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ ओवरआल 75 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व किया गया था और यह हिस्सा अबतक 7.44 गुना भरा. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 212.42 गुना भरा. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह कुल 50.98 गुना भरा. आईपीओ में कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 11.32 गुना भरा था. इन्हें प्रति शेयर 22 रुपये का डिस्‍काउंट मिला था.

NFO : बैक टु बैक खुलेंगे 8 न्यू फंड ऑफर, ये 6 एएमसी लॉन्च करेंगी नई स्कीम, क्‍या कमाई करने के लिए हैं तैयार

कैसा है कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि सरकार द्वारा रिन्‍यूएबल एनर्जी के प्रति सक्रिय नियमों, पॉलिसी सपोर्ट और कमिटमेंट के साथ, घरेलू सोलर मैन्‍युफैक्‍चरिंग मार्केट में मिड टर्म में तेज ग्रोथ देखने की संभावना है. पीईएल जैसे निर्माता अपनी प्रमुख बाजार स्थिति के साथ बाजार में विस्तार से लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. यूएसए और यूरोप जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं द्वारा चीन के साथ व्यापार पर लगातार प्रतिबंध मिड टर्म में कंपनी के लिए निर्यात के अवसर प्रदान करता रहेगा.

ब्रोकरेज का कहना है कि इंटरनेशनल सोलर वेफर और सेल की कीमतों में 2022 के मिड से ही गिरावट का ट्रेंड है और मौजूदा कीमतें वित्त वर्ष 2021 के स्तर से कम हो सकती हैं. कच्चे माल की कीमतों में गिरावट ने FY24 और Q1 FY25 के दौरान कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर पॉजिटिव असर डाला है. इस तरह कच्चे माल की कीमतों में कोई भी अस्थिरता कंपनी के लिए निगेटिव होगी. 

NCD : अडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी में 9.9% सालाना रिटर्न, 5 साल तक के लिए कर सकते हैं निवेश, 4 सितंबर से खुलेगी स्कीम

कंपनी की क्या है ताकत 

• एक एंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल निर्माता

• सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड

• सोलर सेल-लाइन उत्पादन में अनुभवी

• भारत के भीतर ग्राहक संबंधों के साथ एक डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस और विदेशों में एक मजबूत ऑर्डर-बुक

• एक अनुभवी प्रमोटर के नेतृत्व वाली सीनियर मैनेजमेंट टीम

SIP Long Term : 30 साल के निवेशक की रिटायरमेंट पर 30 गुना बढ़ जाएगी दौलत! 5 करोड़ फंड के लिए कितनी करनी होगी एसआईपी

प्रमुख रिस्क और चिंताएं

• ग्लोबल आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी

• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम

• मुख्य रूप से जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधान

• विदेशी और अमेरिकी बाजार में विस्तार करने में कठिनाई

• विस्तार परियोजनाओं के चालू होने में देरी

• प्रतिकूल फॉरेन करंसी एक्सचेंज रेट

• प्रमुख कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता

• चीनी आयात से प्रतिस्पर्धा

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stocks stock market listing Ipo