scorecardresearch

Trending IPO : बजाज हाउसिंग फाइनेंस और श्री तिरुपति बालाजी एग्रो का प्राइस बैंड फिक्‍स, 100 रुपये से सस्ते हैं स्टॉक, इन आईपीओ में क्‍या खास

IPO Market Action : साल 2024 एक तरह से आईपीओ का साल बनता जा रहा है. इस साल प्राइमरी मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिन भी आईपीओ मार्केट के लिहाज से व्यस्त रहने वाले हैं.

IPO Market Action : साल 2024 एक तरह से आईपीओ का साल बनता जा रहा है. इस साल प्राइमरी मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिन भी आईपीओ मार्केट के लिहाज से व्यस्त रहने वाले हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ECOS Mobility Listing Gains

Bajaj Housing Finance : बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Freepik)

Upcoming IPO : साल 2024 एक तरह से आईपीओ का साल बनता जा रहा है. इस साल प्राइमरी मार्केट में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिन भी आईपीओ मार्केट के लिहाज से व्यस्त रहने वाले हैं. 5 से 9 सितंबर के बीच 3 मेनबोर्ड आईपीओ खुलने जा रहे हैं. सभी की प्राइस बैंड फिक्स हो चुकी है और आईपीओ को लेकर डिटेल आ गई है. जो आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, उनमें Shree Tirupati Balajee, Bajaj Housing Finance और Tolins Tyres शामिल हैं. अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो निवेश के पहले पूरी जानकारी ले सकते हैं.  

Premier Energies : इस शेयर ने पहले ही दिन डबल की निवेशकों की दौलत, लिस्टिंग पर 120% रिटर्न, इतना मुनाफा कमाकर क्या करें

Advertisment

Shree Tirupati Balajee IPO

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (Shree Tirupati Balajee) का आईपीओ 5 सितंबर यानी शुक्रवार को खुल रहा है और इसमें 9 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. आईपीओ का साइज 170 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में 1.47 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और और बिनोद कुमार अग्रवाल की तरफ से 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है.

आईपीओ खुलने की डेट : 5 सितंबर, 2024
आईपीओ बंद होने की डेट : 9 सितंबर, 2024
प्राइस बैंड : 78-83 रुपये प्रति शेयर
आईपीओ साइज : 170 करोड़ रुपये 
जीएमपी : 10%

12 सितंबर को लिस्टिंग

इस आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 10 सितंबर को होगा, जबकि 12 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग होगी. आईपीओ में 35% कोटा रिटेल निवेशकों, 50% कोटा QIB के लिए और 15% कोटा NII के लिए रिजर्व है. कंपनी आईपीओ से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश, पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी. श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी बड़े लचीले बैग और बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और टेप जैसे औद्योगिक पैकेजिंग उत्पादों के निर्माण और बिक्री के बिजनसे में लगी हुई है. 

NFO : बैक टु बैक खुलेंगे 8 न्यू फंड ऑफर, ये 6 एएमसी लॉन्च करेंगी नई स्कीम, क्‍या कमाई करने के लिए हैं तैयार

Bajaj Housing Finance IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का आईपीओ अगले हफ्ते 9 सितंबर को खुल रहा है और इसमें 11 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 6500 करोड़ रुपये है. इसमें 3560 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 3000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है. 

आईपीओ खुलने की डेट : 9 सितंबर, 2024
आईपीओ बंद होने की डेट : 11 सितंबर, 2024
प्राइस बैंड : 65-70 रुपये प्रति शेयर
आईपीओ साइज : 6500 करोड़ रुपये 
जीएमपी : 79%

16 सितंबर को लिस्टिंग

इस आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा, जबकि 16 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग होगी. आईपीओ में 35% कोटा रिटेल निवेशकों, 50% कोटा QIB के लिए और 15% कोटा NII के लिए रिजर्व है. 

बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना साल 2008 में हुई थी और इसे एक नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ साल 2015 में रजिस्टर्ड किया गया था. इसके बाद साल 2018 से ये कंपनी मॉर्गेज लोन या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टीज देने के काम में लगी हुई है. कंपनी के पास 20 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 174 स्थानों पर 215 ब्रॉन्च का बड़ा नेटवर्क है.

NCD : अडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी में 9.9% सालाना रिटर्न, 5 साल तक के लिए कर सकते हैं निवेश, 4 सितंबर से खुलेगी स्कीम

Tolins Tyres IPO

टायर बनाने वाली केरल बेस्ड कंपनी टॉलिंस टायर्स (Tolins Tyres) का आईपीओ भी अगले हफ्ते 9 सितंबर को खुल रहा है और इसमें 11 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 215-226 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 230 करोड़ रुपये है. इसमें 200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.  

आईपीओ खुलने की डेट : 9 सितंबर, 2024
आईपीओ बंद होने की डेट : 11 सितंबर, 2024
प्राइस बैंड : 215-226 रुपये प्रति शेयर
आईपीओ साइज : 230 करोड़ रुपये 
जीएमपी : -%

16 सितंबर को लिस्टिंग

इस आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 12 सितंबर को होगा, जबकि 16 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग होगी. आईपीओ में 35% कोटा रिटेल निवेशकों, 50% कोटा QIB के लिए और 15% कोटा NII के लिए रिजर्व है. 2003 में स्थापित, टॉलिंस टायर्स लिमिटेड एक टायर बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी भारत में टायर रिट्रेडिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट 40 देशों को निर्यात करती है.

31 मार्च 2024 तक, कंपनी के उत्पादों में लाइट कमर्शियल व्हीकल टायर, ऑफ रोड/एग्रीकल्चर टायर (ओटीआर), दोपहिया और तिपहिया टायर, टायर ट्यूब और टायर फ्लैप्स, प्रीक्योर्ड ट्रेड रबर (पीसीटीआर), पारंपरिक ट्रेड रबर, बॉन्डिंग गम, वल्केनाइजिंग सॉल्यूशन, रोप रबर और अन्य शामिल हैं.

Stock Market IPO Market Return in 2024 Ipo