/financial-express-hindi/media/media_files/K3ZHKBKjELkyJAa8SPXe.jpg)
Baazar Style : बाजार स्टाइल का आईपीओ 40.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व था और यह 9 गुना सब्सक्राइब हुआ. (Pixabay)
Baazar Style Retail IPO Share Allotment : फैशल रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) के आईपीओ में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया है, आज शेयर अलॉटमेंट पर नजर रखें. आईपीओ के तहत आज शेयर अलॉट किए जाएंगे. इसके पहले यह आईपीओ ओवरआज 41 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी हलचल दिख रही है. इस आईपीओ में आज यानी 4 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 6 सितंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. बाजार स्टाइल में मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है.
Share Allotment चेक: BSE की वेबसाइट से
- इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
- लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
- फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Baazar Style Retail डालना होगा.
- उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
- उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
- अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
Share Allotment चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
Link Intime इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
- लिंक: https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues
- ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Baazar Style Retail टाइप करें.
- इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
- फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
Baazar Style : 40 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब
बाजार स्टाइल का आईपीओ अपने आखिरी दिन तक 40.6 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 9.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह हिस्सा अबतक 81.83 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए करीब 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 59.41 गुना भर चुका है. इस आईपीओ में कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 35.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
रेखा झुनझुनवाला का निवेश
इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की करीब 7.69 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के पहले उनके पास कंपनी के 5,446,240 शेयर थे. इनमें से 2,723,120 शेयर उन्होंने ओएफएस के जरिए बेचा है. इस तरह से आईपीओ में स्टेक सेल से उन्हें करीब 106 करोड़ रुपये मिले हैं. इस आईपीओ का साइज 834.68 करोड़ रुपये है.