/financial-express-hindi/media/media_files/kiraGRrp7XV6RggCQy3G.jpg)
ECOS Mobility : ये कंपनी कॉरेपोरेट ग्राहकों के लिए काम करती है, जिसमें Fortune 500 कंपनियों का नाम शामिल है. (freepik)
ECOS Mobility Stock Price : इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी (ECOS Mobility) का शेयर आज स्टॉक मार्केट में दमदार तरीके से लिस्ट हुआ. बाजार में भारी गिरावट के बीच यह शेयर निवेशकों को 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 391 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 334 रुपये था. वहीं इंट्राडे में स्टॉक बढ़कर 426 रुपये पर पहुंच गया, जो इश्यू प्राइस से करीब 27 फीसदी ज्यादा है. यह आईपीओ 28 से 30 अगस्त 2024 के बीच खुला था. आर्अपीओ का साइज 601 करोड़ रुपये था. इसे निवेशकों की ओर से हाई सब्सक्रिप्शन मिला था.
64 गुना हुआ था सब्सक्राइब
इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 64.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी कोटा रिजर्व था और यह 19.66 गुना भरा था. आईपीओ में 50 फीसदी कोटा QIB के लिए रिजर्व था और यह कुल 136.85 गुना भरा था. जबकि NII के लिए 15 फीसदी कोटा तय था और यह 71.17 गुना भरा था.
क्या करती है कंपनी
ECOS Mobility कार रेंटल और एम्प्लॉई ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज का काम करती है. ये कंपनी कॉरेपोरेट ग्राहकों के लिए काम करती है, जिसमें Fortune 500 कंपनियों का नाम शामिल है. कंपनी के पास इकोनॉमी से लेकर लग्जरी तक की 9,000 गाड़ियों का फ्लीट है. इसमें Audi, BMW और Mercedes-Benz जैसे लग्जरी ब्रांड्स की गाड़ियां शामिल हैं. कंपनी की क्लाइंट्स की लिस्ट में IT, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, कंसल्टेंसी, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, फार्मा, लीगल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां हैं.
IPO Subscription : रेखा झुनझुनवाला की निवेश वाली कंपनी पर निवेशकों ने बरसाया पैसा, 40 गुना सब्सक्राइब, लेकिन GMP घटा
ECOS Mobility ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 318-334 रुपये प्रति शेयर तय किया था. जबकि इसमें रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 44 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे. वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 572 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक बिड कर सकते थे.
फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और मुनाफा 425.43 करोड़ रुपये, 367.14 करोड़ रुपये और 43.59 करोड़ रुपये था. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए रेवेन्यू 568.21 करोड़ रुपये, खर्च 485.89 करोड़ रुपये और मुनाफा 62.53 करोड़ रुपये था.