/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/24/RlUwJ07FNOcuWK7heAKM.jpg)
Patanjali Group : बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप की फर्म, पतंजलि फूड्स भारत की टॉप एफएमसीजी कंपनियों में से एक है. Photograph: (Reuters)
FSSAI Action on Patanjali Foods : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स पर एफएसएसएआई (FSSAI) ने बड़ा एक्शन लिया है. FSSAI द्वारा कंपनी के लाल मिर्च पाउडर के पूरे बैच को बाजार से वापस लेने का आदेश दिया है. एक खास बैच का लाल मिर्च पाउडर फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई के मानकों पर खरा नहीं उतरा, जिसके बाद फूड रेगुलेटर ने यह आदेश दिया है. कंपनी ने इस बात की जानकारी शेयर बाजार को दी है. वहीं कंपनी के शेयरों में इस एक्शन के बाद आज गिरावट है.
Patanjali Foods का शेयर टूटा
आज के कारोबार में Patanjali Foods का शेयर टूट गया है. आज कंपनी का शेयर 1 फीसदी से अधिक कमजोर होकर 1,837 रुपये के भाव तक चला गया. जबकि गुरूवार कोयह 1861 रुपये पर बंद हुआ था. एक साल में यह शेयर 17 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है.
क्या है बैच नंबर
Patanjali Foods द्वारा बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कहा गया है कि फूड रेगुलेटर ने खाद्य सुरक्षा और मानक (कंटैमिनेंट्स, टॉक्सिन्स एंड रेसिड्यूज) विनियम, 2011 का अनुपालन न करने के कारण पतंजलि फूड्स को बैच बैच नंबर AJD2400012 के शामिल खाद्य (यानी लाल मिर्च पाउडर (पैक) के पूरे बैच को वापस बुलाने का निर्देश दिया है.
साल 1986 में बनी, बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप की फर्म, पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) भारत की दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) टॉप कंपनियों में से एक है. कंपनी खाद्य तेल, खाद्य और एफएमसीजी और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है। पतंजलि, रुचि गोल्ड, न्यूट्रेला आदि जैसे विभिन्न ब्रांडों के तहत उत्पाद बेचती है.
पतंजलि मिजोरम में पाम ऑयल मिल स्थापित करेगी
वहीं एक अन्यू सेचना में कहा गया कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड मिजोरम में एक पाम ऑयल मिल स्थापित करेगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी को दी है. अधिकारी ने बताया कि कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आइजोल में मुख्यमंत्री लालदुहोमा से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि यह मिल दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले के लियाफा में स्थापित की जाएगी और कंपनी को उम्मीद है कि यह परियोजना एक साल में पूरी हो जाएगी.