scorecardresearch

Patanjali Foods Stock : बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स में गिरावट, कंपनी पर FSSAI का एक्शन, मानकों पर खरा नहीं उतरा लाल मिर्च पाउडर

Baba Ramdev : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स पर FSSAI ने एक्शन लिया है. FSSAI द्वारा कंपनी के लाल मिर्च पाउडर के पूरे बैच को बाजार से वापस लेने का आदेश दिया है] जोफूड रेगुलेटर एफएसएसएआई के मानकों पर खरा नहीं उतरा था.

Baba Ramdev : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स पर FSSAI ने एक्शन लिया है. FSSAI द्वारा कंपनी के लाल मिर्च पाउडर के पूरे बैच को बाजार से वापस लेने का आदेश दिया है] जोफूड रेगुलेटर एफएसएसएआई के मानकों पर खरा नहीं उतरा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Patanjali Foods, Baba Ramdev, FMCG Company, Supreme Court on Patanjali Foods, NCLT, Insolvency

Patanjali Group : बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप की फर्म, पतंजलि फूड्स भारत की टॉप एफएमसीजी कंपनियों में से एक है. Photograph: (Reuters)

FSSAI Action on Patanjali Foods : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स पर एफएसएसएआई (FSSAI) ने बड़ा एक्शन लिया है. FSSAI द्वारा कंपनी के लाल मिर्च पाउडर के पूरे बैच को बाजार से वापस लेने का आदेश दिया है. एक खास बैच का लाल मिर्च पाउडर फूड रेगुलेटर एफएसएसएआई के मानकों पर खरा नहीं उतरा, जिसके बाद फूड रेगुलेटर ने यह आदेश दिया है. कंपनी ने इस बात की जानकारी शेयर बाजार को दी है. वहीं कंपनी के शेयरों में इस एक्शन के बाद आज गिरावट है. 

HDFC Bank : प्रमुख 5 वजह जिसके चलते ब्‍लूचिप बैंकिंग स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया हाई टारगेट प्राइस

Advertisment

Patanjali Foods का शेयर टूटा

आज के कारोबार में Patanjali Foods का शेयर टूट गया है. आज कंपनी का शेयर 1 फीसदी से अधिक कमजोर होकर 1,837 रुपये के भाव तक चला गया. जबकि गुरूवार कोयह 1861 रुपये पर बंद हुआ था. एक साल में यह शेयर 17 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है.   

Stallion India Listing : स्टैलियन इंडिया ने शेयर बाजार में की दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला 33% रिटर्न

क्या है बैच नंबर

Patanjali Foods द्वारा बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कहा गया है कि फूड रेगुलेटर ने खाद्य सुरक्षा और मानक (कंटैमिनेंट्स, टॉक्सिन्‍स एंड रेसिड्यूज) विनियम, 2011 का अनुपालन न करने के कारण पतंजलि फूड्स को बैच बैच नंबर AJD2400012 के शामिल खाद्य (यानी लाल मिर्च पाउडर (पैक) के पूरे बैच को वापस बुलाने का निर्देश दिया है.

साल 1986 में बनी, बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप की फर्म, पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) भारत की दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) टॉप कंपनियों में से एक है. कंपनी खाद्य तेल, खाद्य और एफएमसीजी और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है। पतंजलि, रुचि गोल्ड, न्यूट्रेला आदि जैसे विभिन्न ब्रांडों के तहत उत्पाद बेचती है.

Buy or Sell Zomato : कमजोर नतीजों के बाद 8% टूटा जोमैटो, लेकिन शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 375 रुपये तक दिया टारगेट

पतंजलि मिजोरम में पाम ऑयल मिल स्थापित करेगी

वहीं एक अन्यू सेचना में कहा गया कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड मिजोरम में एक पाम ऑयल मिल स्थापित करेगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी को दी है. अधिकारी ने बताया कि कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आइजोल में मुख्यमंत्री लालदुहोमा से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि यह मिल दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले के लियाफा में स्थापित की जाएगी और कंपनी को उम्मीद है कि यह परियोजना एक साल में पूरी हो जाएगी.

Baba Ramdev Fssai Patanjali Foods